Uttar Pradesh के Bareily पहुंची AajTak की Team.दुनिया भर में मशहूर बरेली शहर जहां 200 साल से सुरमे का व्यापार चलता आ रहा है. इसी बरेली में एक फेमस सुरमे की दुकान है, हाशमी सुरमे वाला. आजतक से बातचीत में बरेली निवासी चांद हाशमी ने बताया कि पांच पीढ़ी से उनके यहां सुरमे का कारोबार हो रहा है. हाशमी ने कहा सुरमे की कई सारी वैरायटी होती है, जैसे चश्मों के अलग-अलग पॉवर होते हैं. एक 96 नाम का सुरमा बनता है जो मोतियाबिंद वाले लोगों के लिए होता है. ये 96 नाम का सुरमा पूरे बरेली में सिर्फ मेरी दुकान पर बनता है. हमारी Team ने उनके व्यापार और सरकार के काम के बारे में बातें की तो उन्होंने हमें कई बातें बताई साथ ही उन्होंने कई तरह के सुरमा के बारे में हमें जानकारी भी दी, सुनिए