यूपी: मंच पर मौजूद थे पूर्व मंत्री, टिकट को लेकर ऐसा बवाल कि आपस में भिड़ गए सपाई, देखें VIDEO

शनिवार को रानीगंज विधानसभा के मिर्जापुर चौराही गांव में सपा का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था. सपा के पूर्व मंत्री आर के चौधरी जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे. लेकिन वहां पर पूर्व मंत्री शिवाकान्त ओझा और पूर्व विधायक श्याद अली के समर्थक आपस मे भिड़ लिए.

Advertisement
 टिकट को लेकर ऐसा बवाल कि आपस में भिड़ गए सपाई टिकट को लेकर ऐसा बवाल कि आपस में भिड़ गए सपाई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST
  • टिकट को लेकर आपस में भिड़े सपाई
  • अंदरूनी लड़ाई ने बढ़ाई मुसीबत

यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी जोर-शोर से अपना प्रचार कर रही है. दम भरा जा रहा है कि इस बार बीजेपी को उखाड़ फेंका जाएगा. लेकिन इन दावों के बीच कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं जिन्होंने सपा को ही सोचने पर मजबूर कर दिया है. प्रतापगढ़ में सपा के एक कार्यक्रम के दौरान उस समय बवाल हो गया जब सपाई आपस में ही भिड़ लिए और कई नेताओं को जान बचाने के लिए स्टेज से ही कूदना पड़ा.

Advertisement

आपस में भिड़े सपाई

शनिवार को रानीगंज विधानसभा के मिर्जापुर चौराही गांव में सपा का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था. सपा के पूर्व मंत्री आर के चौधरी जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे. लेकिन वहां पर पूर्व मंत्री शिवाकान्त ओझा और पूर्व विधायक श्याद अली के समर्थक आपस मे भिड़ लिए. ये पूरा विवाद रानीगंज विधानसभा से टिकट को लेकर रहा. 

ब्रजेश यादव लगातार मांग कर रहे थे कि उन्हें सपा की तरफ से टिकट दे दिया जाए. लेकिन उनकी ये मांग तो पूरी नहीं हुई, इसके बजाय शिवाकांत ओझा के समर्थकों ने मंच पर ही उन्हें और उनके दूसरे साथियों को पीट दिया.

अंदरूनी लड़ाई ने बढ़ाई मुसीबत

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अफरा तफरी का माहौल है और कई नेता मंच से कूद अपनी जान बचा रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर सपा ने अभी तक कोई सफाई पेश नहीं की है. ब्रजेश यादव की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. सपा की अंदरूनी लड़ाई पर भी खुलकर बात होती दिख रही है.

Advertisement

वैसे ये अंदरूनी लड़ाई भी उस समय सामने आ रही है जब सपा लगातार बीजेपी को हराने का दम भर रही है. अखिलेश यादव तो कह चुके हैं कि 400 से ज्यादा सीटें जीत ली जाएंगी. लेकिन टिकट को लेकर हो रही ये लड़ाई अलग ही कहानी बया कर रही है.

(सुनील यादव का इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement