यूपी के भदोही जिले का नया नाम संत रविदास नगर है. यहां तीन विधानसभा सीटें हैं. भदोही, ज्ञानपुर और औराई. भदोही सीट पर सपा के जाहिद ने 4885 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के रविंद्र नाथ त्रिपाठी को हराया है.
वहीं ज्ञानपुर सीट से बीजेपी गठबंधन (निषाद पार्टी) के विपुल दुबे जीत गए हैं. उन्होंने 6231 वोटों से सपा के राम किशोर बिंद को हराया है. जबकि औराई सीट से बीजेपी के दीनानाथ भास्कर ने जीत दर्ज की है. उन्होंने 1647 वोटों से सपा के अंजनी को हराया है.
संत रविदास नगर की 3 विधानसभा सीटों के कुछ अपडेट-
09.45 PM: औराई सीट से बीजेपी के दीनानाथ भास्कर आगे हैं. उनको 93 हजार से ज्यादा वोट मिले. वहीं सपा के अंजनी 91 हजार वोट पाकर दूसरे पर हैं. बसपा के कमला शंकर 28 हजार वोट पाकर तीसरे पर हैं.
09.40 PM: ज्ञानपुर सीट से बीजेपी गठबंधन (निषाद पार्टी) के विपुल दुबे 73 हजार मतों के साथ टॉप पर हैं. सपा के राम किशोर 66 हजार से ज्यादा मत पाकर दूसरे नंबर पर हैं. वहीं बसपा के उपेन्द्र सिंह को 30 हजार से अधिक वोट मिले.
09.30 PM: भदोही सीट से सपा के जाहिद आगे हैं. उन्हें रात 9 बजे तक एक लाख से अधिक वोट मिले. जबकि बीजेपी के रविंद्र नाथ त्रिपाठी को 95 हजार मत हासिल हुए. बसपा के हरिशंकर को 40 हजार से अधिक मत मिले.
02.00 PM: भदोही से बीजेपी के रवींद्र नाथ त्रिपाठी आगे चल रहे हैं. उन्हें 21012 से वोट मिल चुके हैं. वहीं दूसरे नंबर पर सपा के जाहिद हैं, उन्हें अभी तक 17665 मत मिले हैं. तीसरे नंबर पर बसपा के हरिशंकर हैं.
12.01 PM: औराई सीट पर बीजेपी के दीनानाथ आगे हैं. दूसरे नंबर पर सपा और बसपा तीसरे पर है.
12.01 PM: ज्ञानपुर से सपा के राम किशोर आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी-निषाद पार्टी के विपुल दुबे हैं. वहीं बसपा तीसरे नंबर पर है.
11.30 AM: भदोही से बीजेपी के रवींद्र नाथ त्रिपाठी आगे चल रहे हैं. उन्हें 7 हजार से अधिक वोट मिल चुके हैं. वहीं दूसरे नंबर पर सपा के जाहिद हैं, उन्हें अभी तक साढ़े 6 हजार मत मिले हैं. तीसरे नंबर पर बसपा के हरिशंकर हैं.
09.00 AM: भदोही, ज्ञानपुर और औराई सीट पर वोटों की गिनती जारी है. यहां शुरुआती रुझानों में सपा और बीजेपी गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
भदोही विधानसभा सीट:
इस सीट से बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी दूसरी बार मैदान में थे. 2017 में उन्होंने सपा के पूर्व विधायक जाहिद बेग को हराया था. इस बार भी बीजेपी ने रवींद्रनाथ और सपा ने जाहिद बेग पर भरोसा जताया था. वहीं बसपा से हरिशंकर चौहान और कांग्रेस से वसीम अंसारी मैदान में थे.
ज्ञानपुर विधानसभा सीट:
ज्ञानपुर सीट पर बीजेपी और निषाद पार्टी की तरफ से गठबंधन प्रत्याशी विपुल दुबे चुनावी मैदान में थे. 2017 में निषाद पार्टी के टिकट से ही विजय मिश्र ने चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. लेकिन चार बार के विधायक रहे विजय मिश्र को इस बार निषाद पार्टी ने टिकट नहीं दिया. बावजूद इसके वो चुनावी मैदान में उतर गए, वो भी जेल से. जबकि सपा से पूर्व मंत्री रामकिशोर बिंद तो कांग्रेस से सुरेश मिश्रा मैदान में थे.
औराई (सुरक्षित) विधानसभा सीट:
औराई सीट से इस बार बीजेपी के मौजूदा विधायक दीनानाथ भाष्कर दूसरी बार मैदान में थे. उन्होंने 2017 में सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी निवर्तमान विधायक मधुबाला पासी को हराया था. इस बार कांग्रेस से अंजू कनौजिया तो सपा से अंजनी सरोज मैदान में थे.
aajtak.in