यूपी के हमीरपुर जिले की एक विधानसभा सीट है राठ विधानसभा सीट. राठ विधानसभा क्षेत्र में ही स्वामी ब्रह्मानंद का जन्म हुआ था. स्वामी ब्रह्मानंद का जन्म राठ तहसील के बरहरा गांव के एक लोधी परिवार में हुआ था. स्वामी ब्रह्मानंद ने लोधी जाति के लोगों को एकजुटता का मंत्र दिया था. वे दो बार हमीरपुर संसदीय सीट से सांसद भी रहे.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
राठ विधानसभा सीट के राजनीतिक अतीत की बात करें तो ये विधानसभा सीट सुरक्षित सीट है. आजादी के बाद से ही इस सीट पर लोधी समाज के लोगों का वर्चस्व कायम रहा है. आजादी के बाद हुए विधानसभा चुनाव में यहां से अधिकतर बार लोधी उम्मीदवारों ने ही जीत का परचम लहराया. राठ विधानसभा क्षेत्र में लोधी मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में ये सीट आरक्षित हो गई थी जिसके बाद इस सीट पर कांग्रेस के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे गयादीन अनुरागी विधायक निर्वाचित हुए थे.
राठ विधानसभा सीट से 2012 के चुनाव में सपा की अंबेश कुमारी दूसरे और बसपा के राम सहाय अहिरवार तीसरे स्थान पर रहे थे. 2007 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से बहुजन समाज पार्टी के चौधरी ध्रुवराम लोधी विधायक निर्वाचित हुए थे. सपा के श्रीनिवास बुधौलिया दूसरे और बीजेपी उम्मीदवार प्रीतम सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे.
2017 का जनादेश
राठ विधानसभा सीट से साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मनीषा अनुरागी को टिकट दिया था. बीजेपी के टिकट पर मनीषा अनुरागी विजयी रहीं. कांग्रेस के गयादीन अनुरागी दूसरे और बसपा के अनिल कुमार अहिरवार तीसरे स्थान पर रहे थे. त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी की मनीषा अनुरागी विधानसभा पहुंचने में सफल रहीं.
सामाजिक ताना-बाना
राठ विधानसभा क्षेत्र में करीब चार लाख मतदाता हैं. जातिगत आंकड़ों की बात करें तो इस विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और कायस्थ मतदाता अधिक संख्या में हैं. पाल, यादव, कुशवाहा, प्रजापति, लोधी, निषाद और नाई मतदाता भी अच्छी तादाद में हैं. अनुसूचित जाति और जनजाति के मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
राठ विधानसभा सीट से बीजेपी की विधायक मनीषा अनुरागी अपने कार्यकाल में इलाके के चहुंमुखी विकास के दावे कर रही हैं. मनीषा अनुरागी और उनके समर्थकों का दावा है कि जितने विकास कार्य उनके कार्यकाल में हुए हैं, उतने कभी नहीं हुए हैं. विपक्षी नेता बीजेपी विधायक के दावों को हवा-हवाई बता रहे हैं.
नाहिद अंसारी