Prayagraj Result: इलाहाबाद दक्षिण में बीजेपी के नंद गोपाल गुप्ता नंदी जीते, जानें बाकी सीटों का रिजल्ट

UP Assembly Election 2022 Results: इलाहाबाद दक्षिण में बीजेपी के नंद गोपाल गुप्ता जीते. इलाहाबाद उत्तर से बीजेपी के हर्षवर्धन वाजपेयी और इलाबाद पश्चिम से बीजेपी के सिद्धार्थ नाथ सिंह जीते. यहां विस्तार से जानें अन्य सीटों का रिजल्ट...

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • प्रयागराज,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST
  • प्रयागराज जिले में पांचवें चरण में वोटिंग हुई थी
  • जिले में सबसे ज्यादा फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में वेाटिंग हुई
  • सबसे कम इलाहाबाद उत्तर में वोटिंग हुई

इलाहाबाद दक्षिण में बीजेपी के नंद गोपाल गुप्ता जीते. इलाहाबाद उत्तर से बीजेपी के हर्षवर्धन वाजपेयी और इलाबाद पश्चिम से बीजेपी के सिद्धार्थ नाथ सिंह जीते. इसी तरह फूलपुर में बीजेपी के प्रवीन पटेल, बारा में सपा के हाकिम लाल और हंडिया में बीजेपी, करछना में बीजेपी, कोरांव में बीजेपी, मेजा में सपा, फाफामऊ में बीजेपी, प्रतापपुर में सपा और सोरांव में भी सपा ने बाजी मारी.

Advertisement


प्रयागराज जिले की किस विधानसभा सीट पर क्या है हाल : 

फूलपुर:  बीजेपी के प्रवीन पटेल 2732 वोटों से जीते. वहीं, समाजवादी पार्टी के मोहम्मद मुज्तबा सिद्दिकी दूसरे स्थान पर रहे. और बसपा के राम तौलन यादव तीसरे नंबर पर.

बारा: बारा विधानसभा सीट से अपना दल व भाजपा संयुक्त उम्मीदवार वाचस्पति 12524 वोटों से जीते. सपा के अजय कुमार मुन्ना दूसरे नंबर पर रहे. यहां से अपना दल से वाचस्पती, बसपा से डॉक्टर अजय कुमार, सपा से अजय, आप से कन्हैया लाल, अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी से सुमित्रा वरुण और कांग्रेस से मंजू संत ने चुनाव लड़ा. 2017 के विधानसभा चुनाव में डॉ अजय कुमार बीजेपी से जीते थे.

हंडिया: सपा के हाकिम लाल बिंद 3543 वोटों से जीते.निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के प्रशांत कुमार सिंह राहुल दूसरे नंबर पर. यहां से बसपा के नरेंद्र कुमार, आप से पवन कुमार तिवारी, कांग्रेस से रीना कुमारी और अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी से अवनीश कुमार ने भी चुनाव लड़ा. साल 2017 में बसपा के टिकट पर उतरे हाकिम लाल बिंद जीते थे.

Advertisement

करछना: बीजेपी से पीयूष रंजन निषाद 9328 वोटों से जीते. सपा के उज्जवल रमण सिंह दूसरे नंबर पर रहे. यहां से आप से जगन्नाथ पटेल और बसपा से अरविंद कुमार शुक्ला ने भी चुनाव लड़ा. करछना विधानसभा सीट से 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के उज्ज्वल रमण जीते थे.

कोरांव: बीजेपी से राजमणि 24487 वोटों से जीते. सपा से राम दिओ दूसरे नंबर पर रहे. यहां से राष्ट्रीय समाज दल के अकाबल बहादुर, आप से हरीष चंद्र ने भी चुनाव लड़ा. साल 2017 में यहां से बीजेपी के राजमणि कोल जीते थे.

मेजा: सपा से संदीप सिंह 3439 वोटों से जीते. बीजेपी की नीलम करवरिया दूसरे नंबर पर रहीं. यहां से जन अधिकार पार्टी से बबलू कुमार और परिवर्तन समाज पार्टी से रामपाल ने भी चुनाव लड़ा. 2017 में भारतीय जनता पार्टी से नीलम करवरिया जीती थीं.

फाफामऊ: बीजेपी के गुरु प्रसाद मौर्य 14324 वोटों से जीते. सपा के अंसार अहमद दूसरे नंबर पर रहे. यहां से निर्दलीय दिलीप कुमार कुशवाहा और बसपा के ओम प्रकाश ने भी चुनाव लड़ा. साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी से विक्रमजीत जीते थे.

प्रतापपुर: सपा से विजमा यादव 10956 वोटों से जीतीं. अपना दल से राकेश धर त्रिपाठी दूसरे नंबर पर रहे. यहां से बसपा के घनश्याम पाण्डेय, आप से हरीषचंद्र और सपा से विजमा यादव ने भी चुनाव लड़ा. साल 2017 में बहुजन समाज पार्टी से मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी जीते थे.

Advertisement

इलाहाबाद उत्तर: इलाहाबाद उत्तर से बीजेपी के हर्षवर्धन वाजपेयी 54883 वोटों से जीते. सपा के संदीप यादव दूसरे स्थान पर रहे. यहां से बीजेपी के हर्षवर्धन वाजपेयी, अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी के राजीव कुमार पाण्डेय, राष्ट्रवादी विकास पार्टी के रतन श्रीवास्तव और आप के संजीव मिश्रा ने चुनाव लड़ा. साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी के हर्षवर्धन वाजपेयी जीते थे.

इलाहाबाद पश्चिम: यहां से बीजेपी के सिद्धार्थ नाथ सिंह ने 29933 वोटों से चुनाव. सपा की ऋचा सिंह दूसरे नंबर पर रहीं. बता दें, यहां से बीजेपी के सिद्धार्थ नाथ सिंह, कांग्रेस के तसलीम उद्दीन, परिवर्तन समाज पार्टी के कमलेश कुमार सिंह और बसपा के गुलाम कादिर ने चुनाव लड़ा. साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी से सिद्धार्थ नाथ सिंह जीते थे.

इलाहाबाद दक्षिण: बीजेपी के नंद गोपाल गुप्ता नंदी 26182 वोटों से जीते. सपा के रईस चंद्र शुक्ला दूसरे नंबर पर रहे. बता दें, यहां से बीजेपी के नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सपा से रईस चंद्र शुक्ला, बसपा से देवेंद्र मिश्रा और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन से मोहम्मद फरहान ने चुनाव लड़ा. साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी से नंद गोपाल गुप्ता नंदी जीते थे.

सोरांव: सपा से गीता शास्त्री 5590 वोटों से जीतीं. अपना दल (सोनेलाल) के जमुना प्रसाद दूसरे नंबर पर रहे. बसपा से आनंद भारती और आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) से अनिल कुमार गौतम ने भी चुनाव लड़ा. साल 2017 में अपना दल (सोनेलाल) से जमुना प्रसाद जीते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement