Muradnagar Assembly Seat: सरकार कोई भी हो, त्यागी परिवार ही रहा दबदबा

मुरादनगर विधानसभा की राजनीति बीते 3 दशकों से राजपाल त्यागी परिवार के इर्द-गिर्द ही घूमती रही. पांच दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे थे. राजपाल त्यागी 6 बार विधायक बने थे.

Advertisement
यूपी Assembly Election 2022 मुरादनगर विधानसभा सीट यूपी Assembly Election 2022 मुरादनगर विधानसभा सीट

aajtak.in

  • मुरादनगर,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST
  • 2017 में मुरादनगर में कुल 55.52% वोट पड़े थे
  • 30 सालों से राजपाल त्यागी परिवार के इर्द-गिर्द ही घूमती रही है राजनीति

मुरादनगर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. कॉटन के कपड़ों के काम और आयुध कारखाना मुरादनगर की पहचान है. आज से करीब 400 साल पहले मुगल शासनकाल के दौरान मिर्जा मोहम्मद मुराद के नाम पर स्थापित मुरादनगर से ही होकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के रास्ते पश्चिमी यूपी के गांवों की तरफ खुलते हैं. पहले पूरी तरह से ग्रामीण आबादी का इस क्षेत्र में परिसीमन के बाद शहरी हिस्सा भी शामिल हो गया है.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि
मुरादनगर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में आती है. 2017 में मुरादनगर में कुल 55.52 प्रतिशत वोट पड़े. 2017 में भारतीय जनता पार्टी से अजीत पाल त्यागी ने बहुजन समाज पार्टी के सूधन कुमार को 89612 वोटों के मार्जिन से हराया था. मुरादनगर विधानसभा सीट गाजियाबाद के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं विजय कुमार सिंह, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं.

मुरादनगर विधानसभा की राजनीति बीते 3 दशकों से राजपाल त्यागी परिवार के इर्द-गिर्द ही घूमती रही. पांच दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे थे. राजपाल त्यागी 6 बार विधायक बने थे. कांग्रेस के साथ सफर शुरू करने वाले त्यागी एक बार समाजवादी पार्टी और फिर निर्दलीय भी विधायक चुने जा चुके हैं.

2012 के चुनाव में राजपाल त्यागी को बसपा के वहाब चौधरी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हालांकि  इसके बाद 2017 में मैदान में राजपाल के बेटे और जिला पंचायत अध्यक्ष रहे अजीत पाल त्यागी ने यहां बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की. अभी तक सपा, बसपा, कांग्रेस, रालोद का वोट शेयर बेहतर रहता था लेकिन अजीत ने करीब 90 हजार के बड़े अंतर से यहां यह जीत दर्ज की थी.

Advertisement

इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3.5 लाख के करीब हैं. पिछले 2 विधानसभा चुनावों में एक बार बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी जीता है, जबकि पिछले चुनाव में बीजेपी के अजीतपाल त्यागी को यहां से जीत मिली थी.

2017 का जनादेश
16वीं विधानसभा के चुनावों में यहां से बीएसपी के वहाब ने समाजवादी पार्टी के राजपाल त्यागी को पराजित किया था. जबकि बीजेपी के बृजपाल तेवतिया तीसरे स्थान पर रहे थे. वहीं कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह मुन्नी तीसरे स्थान पर रहे थे. जबकि इससे भी पूर्व में 15वीं विधानसभा चुनाव 2007 के विधानसभा चुनावों में इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी राजपाल त्यागी ने बीएसपी के वहाब को परास्त किया था. तीसरे स्थान पर कांग्रेस के विवेक त्यागी रहे थे. जबकि आरएलडी के बृजपाल चौथे स्थान पर रहे थे.

सामाजिक ताना-बाना
मुरादनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश विधानसभा, भारत के 403 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह गाजियाबाद जिले का एक हिस्सा है और गाजियाबाद (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 1967 में "परिसीमन आदेश" पारित होने के बाद हुआ था और 1967 में निर्वाचन क्षेत्र का गठन किया गया था. "संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन आदेश, 2008" पारित होने के बाद निर्वाचन क्षेत्र को पहचान संख्या 54 सौंपा गया था.

Advertisement

विधायक का रिपोर्ट कार्ड
इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं विजय कुमार सिंह, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं. मुरादनगर विधानसभा सीट से विधायक अजीत पाल त्यागी का दावा है कि उन्होंने अपने क्षेत्र में चौमुखी विकास किया है. लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा किया है, इसलिए इस बार जनता उनके पक्ष में वोट करेगी.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement