Mohanlalganj Assembly Seat: मोहनलालगंज सीट से सपा के अंबरीश हैं विधायक, सुरक्षित सीट पर कभी नहीं खिला कमल

मोहनलालगंज विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवारों को कभी जीत नहीं मिल सकी है. 2017 के विधानसभा चुनाव (UP election news) में सपा के अंबरीश सिंह पुष्कर विधायक निर्वाचित हुए थे.

Advertisement
यूपी Assembly Election 2022 मोहनलालगंज विधानसभा सीट यूपी Assembly Election 2022 मोहनलालगंज विधानसभा सीट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • लखनऊ की सीट है मोहनलालगंज विधानसभा
  • सपा के अंबरीश सिंह पुष्कर हैं विधायक

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक विधानसभा सीट है मोहनलालगंज. मोहनलालगंज, लखनऊ जिले की एक तहसील है. लखनऊ के मोहनलालगंज को ब्लॉक का दर्जा भी प्राप्त है. मोहनलालगंज में रेल और सड़क मार्ग से देश और प्रदेश के अन्य इलाकों से जुड़ा हुआ है. मोहनलालगंज में रेलवे स्टेशन भी है जो लखनऊ-रायबरेली रेल रूट पर पड़ता है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

मोहनलालगंज विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो ये सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. ये विधानसभा सीट देश की आजादी के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव से ही अस्तित्व में है. मोहनलालगंज विधानसभा सीट से पहले चुनाव में कांग्रेस के महावीर प्रसाद विधानसभा पहुंचे थे. 1957 के विधानसभा चुनाव में ये सीट आरक्षित हो गई.

Advertisement

मोहनलालगंज सुरक्षित सीट से 1957 में प्रजातांत्रिक सोशलिस्ट पार्टी (पीएसपी) के खयाली राम, 1962 में कांग्रेस के रामशंकर रविवासी, 1964 के उपचुनाव में पीएसपी के खयाली राम विधायक निर्वाचित हुए तो इसके बाद 1967, 1969 और 1974 में कांग्रेस के नारायण दास विधायक बने. 1977 और 1980 में जनता पार्टी के संत बख्श रावत, 1985 में कांग्रेस के ताराचंद सोनकर, 1989 में जनता दल, 1991 में जनता पार्टी और 1993 में समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर संत बख्श रावत विधानसभा पहुंचे.

मोहनलालगंज विधानसभा सीट से 1996 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और 2002 में निर्दलीय आरके चौधरी जीते. आरके चौधरी 2007 में भी इस सीट से विधायक रहे. 2012 के चुनाव में इस सीट से सपा के चंद्र रावत चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. इस विधानसभा सीट से कभी भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का उम्मीदवार जीत नहीं सका है.

Advertisement

2017 का जनादेश

मोहनलालगंज विधानसभा सीट से 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के उम्मीदवार को जीत मिली. सपा के अंबरीश सिंह पुष्कर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के राम बहादुर को करीबी मुकाबले में 530 वोट से हरा दिया था. निर्दलीय उम्मीदवार आरके चौधरी तीसरे और निर्दलीय अजय पुष्पा रावत चौथे स्थान पर रहे थे.

सामाजिक ताना-बाना

मोहनलालगंज विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की चर्चा करें तो यहां हर जाति-वर्ग के मतदाता हैं. इस विधानसभा सीट की गिनती अनुसूचित जाति के मतदाताओं की बहुलता वाली सीटों में होती है. अनुमानों के मुताबिक यहां सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति के मतदाता हैं. कुर्मी, यादव, वोधी और कश्यप मतदाता भी मोहनलालगंज विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं.

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

मोहनलालगंज विधानसभा सीट से विधायक सपा के अंबरीश सिंह पुष्कर का दावा है कि उनके कार्यकाल के दौरान हर इलाके में विकास कार्य हुए हैं. विपक्षी दलों के नेता विधायक के दावे को खोखला बता रहे हैं. मोहनलालगंज सीट से कांग्रेस ने ममता चौधरी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. मोहनलालगंज विधानसभा सीट के लिए यूपी चुनाव के चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होना है. यूपी में इस दफे सात चरण में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement