UP Election 2022 Result: देवरिया की सभी सीटों पर काउंटिंग पूरी हो चुकी है. जिले की 7 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को जीत मिली. गोखपुर से सटे हुए होने की वजह से देवरिया में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफी प्रभाव माना जाता है. इस बार यहां बीजेपी ने मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर शलभमणि त्रिपाठी को मैदान में उतारा था. शलभमणि त्रिपाठी का ये पहला चुनाव था. ऐसे में उन्होंने अपनी चुनावी पारी का आगाज जीत से की.
देवरिया जिले की किस विधानसभा सीट पर क्या है हाल :
देवरिया विधानसभा सीट : यहां से भाजपा की ओर से शलभमणि त्रिपाठी, सपा से अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू, बसपा के टिकट पर रामसरण, और कांग्रेस से पुरषोत्तम नारायण सिंह मैदान में थे. यहां से शलभमणि त्रिपाठी को जीत मिली.
बरहज: बीजेपी से दीपक कुमार मिश्र और समाजवादी पार्टी से मुरली मनोहर जयसवाल के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा था. यहां से दीपक कुमार मिश्र को जीत हासिल हुई.
भाटपार रानी: यहां से बीजेपी के सभाकुवंर कुशवाहा, सपा से आशुतोष कुशवाहा, कांग्रेस से केशव चंद्र यादव और बसपा से अजय कुशवाहा के भाग्य का फैसला होना था. यहां से बीजेपी प्रत्याशी सभाकुवंर ने जीत दर्ज की.
पथदेरवा : यहां से योगी सरकार में कृषि मंत्री सुर्यप्रताप शाही की साख दांव पर लगी थी. उन्होंने अपनी साख बचाते हुए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को हरा दिया.
रामपुर कारखाना: इस विधानसभा सीट पर बीजेपी से सुरेंद्र चौरसिया, समाजवादी पार्टी से फसीहा मंजर गजाला लारी, कांग्रेस से शहला अहरारी और बसपा से पुष्पा शाही के किस्मत का फैसला होना था. फिलहाल, यहां से सुरेंद्र चौरसिया जीत दर्ज की.
रूद्रपुर: माना जा रहा था कि बीजेपी के जय प्रकाश निषाद ने सपा के राम भुआल निषाद को मात दी.
सलेमपुर: इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विजयलक्ष्मी गौतम शुरुआत से बढ़त बनाई हुई थी. उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी मनबोध प्रसाद को हरा दिया.
जिले में सबसे ज्यादा पथदेरवा विधानसभा क्षेत्र में वेाटिंग हुई और सबसे कम सलेमपुर में. बरहज में 57.96 प्रतिशत, भाटपार रानी में 57.57 प्रतिशत, देवरिया में 56.23 प्रतिशत, पथदेरवा में 59.29 प्रतिशत, रामपुर कारखाना में 57.80 प्रतिशत , रूद्रपुर में 56.40 प्रतिशत, सलेमपुर में 51.57 प्रतिशत प्रतिशत मतदान हुआ था.
aajtak.in