उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले की एक विधानसभा सीट है बिठूर विधानसभा सीट. बिठूर, कानपुर शहर से करीब करीब 27 किलोमीटर दूर स्थित एक नगर पंचायत है. बिठूर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नानाराव और तात्या टोपे की भी धरती है. बिठूर हिंदू धर्मावलंबियों की आस्था का भी केंद्र है. ऐसी मान्यता है कि बिठूर भगवान ब्रह्मा का भी निवास स्थान रहा है. बिठूर विधानसभा सीट क्षेत्रफल के लिहाज से कानपुर नगर जिले की सबसे बड़ी विधानसभा सीट है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
बिठूर विधानसभा सीट की राजनीति पृष्ठभूमि की बात करें तो ये सीट साल 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. इस विधानसभा सीट के लिए साल 2012 के चुनाव में पहली दफे मतदान हुआ था. 2012 के चुनाव में बिठूर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) ने मुनींद्र शुक्ला विजयी रहे थे. सपा के मुनींद्र ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के डॉक्टर राम प्रकाश कुशवाहा को करीबी मुकाबले में 671 वोट से हरा दिया था.
2017 का जनादेश
बिठूर विधानसभा सीट से साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा ने अपने निवर्तमान विधायक मुनींद्र शुक्ला को ही मैदान में उतारा था. सपा के मुनींद्र को 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अभिजीत सिंह सांगा ने 58987 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया था. बसपा के राम प्रकाश कुशवाहा तीसरे स्थान पर रहे थे.
सामाजिक ताना-बाना
बिठूर विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो इस विधानसभा क्षेत्र में अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं की तादाद सबसे अधिक है. बिठूर विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में सामान्य वर्ग के मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति और मुस्लिम मतदाता भी अच्छी तादाद में हैं.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
बिठूर विधानसभा सीट से विधायक बीजेपी के अभिजीत सिंह सांगा का दावा है कि उनके कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र के हर इलाके का विकास हुआ है. विपक्षी दलों के नेता विधायक के दावे को सिरे से खारिज कर रहे हैं. बीजेपी ने इस दफे भी अभिजीत सिंह सांगा को ही उम्मीदवार बनाया है. सपा ने भी पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला को टिकट दिया है. बिठूर सीट के लिए यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है. यूपी के चुनाव सात चरणों में होने हैं.
aajtak.in