उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले की एक विधानसभा सीट है भोजपुर विधानसभा सीट. फर्रुखाबाद के भोजपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है. इस इलाके में उद्योग-धंधों का अभाव है. ये विधानसभा क्षेत्र श्रृंगी ऋषि समेत कई ऋषि-मुनियों की जन्मभूमि और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र रहा है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
भोजपुर विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो ये सीट साल 1957 के विधानसभा चुनाव में अस्तित्व में आई थी. हालांकि, तब इस सीट के लिए दो ही दफे चुनाव हुए थे जिसके बाद इस सीट का अस्तित्व समाप्त हो गया था. 1957 में इस सीट से कांग्रेस के अवधेश चंद्र सिंह, 1962 में सीपीआई के महराम सिंह विधायक निर्वाचित हुए थे.
ये भी पढ़ें- Bangarmau Assembly Seat: 2017 में जीते थे कुलदीप सेंगर, बीजेपी बचा पाएगी सीट?
भोजपुर विधानसभा सीट साल 1967 से 2007 के विधानसभा चुनाव तक अस्तित्व में नहीं थी. ये सीट साल 2008 के परिसीमन के बाद फिर से अस्तित्व में आई. दोबारा अस्तित्व में आई भोजपुर विधानसभा सीट के लिए साल 2012 में पहली दफे चुनाव हुए जिसमें चुनावी बाजी समाजवादी पार्टी के हाथ लगी. इस सीट से 2012 में सपा के जमालुद्दीन सिद्दीकी जीते थे. तब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सौरभ राठौर तीसरे नंबर पर रहे थे.
2017 का जनादेश
भोजपुर विधानसभा सीट से साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा ने अरशद जमाल को चुनाव मैदान में उतारा. सपा के अरशद के सामने बीजेपी से नागेंद्र सिंह राठौर और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नितिन सिंह की चुनौती थी. बीजेपी के नागेंद्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अरशद जमाल को 35 हजार वोट से अधिक के अंतर से हरा दिया था. बसपा के नितिन सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे.
सामाजिक ताना-बाना
भोजपुर विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो यहां हर जाति-वर्ग के मतदाता रहते हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल करीब तीन लाख मतदाता हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में क्षत्रिय मतदाताओं की बहुलता है. भोजपुर विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम तय करने में ब्राह्मण के साथ ही मुस्लिम मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
भोजपुर विधानसभा सीट से विधायक बीजेपी के नागेंद्र सिंह राठौर इलाके के चहुंमुखी विकास का दावा कर रहे हैं. नागेंद्र सिंह राठौर का दावा है कि उनके कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र के हर इलाके का चहुंमुखी विकास हुआ है. यूपी विधानसभा के सात चरणों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को भोजपुर विधानसभा सीट के लिए मतदान होना है. बीजेपी ने इस बार भी नागेंद्र सिंह राठौर को ही उम्मीदवार बनाया है.
aajtak.in