Atraulia Assembly Seat: सपा के संग्राम हैं विधायक, बीजेपी को पहली जीत का इंतजार

अतरौलिया विधानसभा सीट से सपा के संग्राम यादव विधायक हैं. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार कभी विजय नहीं पा सका है.

Advertisement
यूपी Assembly Election 2022 अतरौलिया विधानसभा सीट यूपी Assembly Election 2022 अतरौलिया विधानसभा सीट

राजीव कुमार

  • आजमगढ़,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • आजमगढ़ की अतरौलिया से दूसरी बार विधायक हैं संग्राम यादव
  • पांच बार के विधायक बलराम यादव के पुत्र हैं संग्राम यादव

यूपी के आजमगढ़ जिले की एक विधानसभा सीट है अतरौलिया विधानसभा सीट. ये विधानसभा सीट संसदीय चुनाव में लालगंज लोकसभा सीट के तहत आती है. अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र आजमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर उत्तर और पश्चिम दिशा में स्थित है. इस विधानसभा क्षेत्र में विकास खंड कसे साथ ही दो नगर पंचायतें भी हैं जिनकी सीमा अंबेडकरनगर जिले के साथ ही मऊ से भी लगती है.

Advertisement

अतरौलिया में हर साल गोविंद साहब का मेला लगता है. भैरवजी और सम्मो माता के मंदिर भी मशहूर हैं. ऐतिहासिक और पौराणिक लिहाज से महत्वपूर्ण इस विधानसभा क्षेत्र को वीरों की धरती भी कहा जाता है. राजा बेनी माधव सिंह, राजा दर्शन सिंह प्रथम, देवस्थान बहिरा देव, पवारी बाबा, कालेश्वर धाम जैसे कई पौराणिक महत्व के धार्मिक स्थल भी अतरौलिया में हैं. एनएच 233 सारनाथ-लुंबिनी और प्रयागराज से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे इस क्षेत्र से होकर गुजर रहे हैं.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो ये समाजवादी पार्टी (सपा) का मजबूत गढ़ माना जाता है. सपा के कद्दावर नेता और स्थापना के समय से ही पार्टी से जुड़े रहे बलराम यादव अतरौलिया विधानसभा सीट से पांच दफे विधायक रहे. बलराम यादव के बाद उनके पुत्र संग्राम यादव इस विधानसभा सीट से लगातार दो बार के विधायक हैं. इस सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार भी दो दफे जीतने में सफल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवारों को इस सीट से कभी भी जीत नहीं मिल सकी है.

Advertisement

2017 का जनादेश

अतरौलिया विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में भी सपा ने बलराम यादव के पुत्र और अपने निवर्तमान विधायक डॉक्टर संग्राम यादव को उम्मीदवार बनाया. सपा के डॉक्टर संग्राम यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के कन्हैया निषाद को दो हजार वोट से अधिक के अंतर से हरा दिया था. सपा के संग्राम को 74276 और बीजेपी के कन्हैया को 71809 वोट मिले थे.

सामाजिक ताना-बाना

अतरौलिया विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो यहां कुल करीब सवा तीन लाख मतदाता हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं की बहुलता है. मुस्लिम मतदाता भी अतरौलिया विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में निषाद मतदाता भी अच्छी तादाद में हैं.

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

अतरौलिया विधानसभा सीट से विधायक डॉक्टर संग्राम यादव का जन्म 3 अक्टूबर 1971 को आजमगढ़ जिले के सेनपुर में हुआ था. सपा के कद्दावर नेता बलराम यादव के पुत्र संग्राम यादव की शादी संध्या यादव के साथ हुई है. इनके दो पुत्र हैं. संग्राम यादव ने 2005 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की. अतरौलिया से दो बार के विधायक डॉक्टर संग्राम का दावा है कि सपा की सरकार के दौरान अतरौलिया में खूब विकास हुआ.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement