अपना दल ने बिंदकी सीट से जय कुमार सिंह को बनाया उम्मीदवार, जेल मंत्री रह चुके हैं जैकी

मंत्री जय कुमार सिंह जैकी साल 2017 में उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने बाराबंकी जेल अधीक्षक उमेश कुमार सिंह पर रिश्वत देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. मंत्री के गनर ने जेल अधीक्षक पर 50 हजार रुपये का रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए लखनऊ में शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement
जयकुमार सिंह जैकी जयकुमार सिंह जैकी

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST
  • बिंदकी से अपना दल ने जैकी को बनाया उम्मीदवार
  • योगी सरकार में जेल मंत्री रह चुके हैं जयकुमार सिंह जैकी

उत्तर प्रदेश सरकार में जेल मंत्री रहे जय कुमार सिंह (जैकी) को अपना दल (S) ने इस बार फतेहपुर के बिंदकी सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. जैकी 2017 में अपना दल के कोटे से जहानाबाद सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे और उन्हें मंत्री पद भी मिला था.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी और अपना दल के बीच जहानाबाद सीट को लेकर काफी दिनों से मंथन चल रहा था, जिसके बाद जैकी के विधानसभा सीट को बदलने का फैसला लिया गया. उन्हें जहानाबाद की जगह बिंदकी से अपना दल के कोटे पर उम्मीदवार बनाया गया है.

Advertisement

इससे पहले रामपुर की स्वार सीट पर बीजेपी के सहयोगी अपना दल ने रामपुर के नवाब परिवार के हैदर अली खान को प्रत्याशी घोषित किया था.

हैदर अली खान को अपना दल ने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के मुकाबले खड़ा किया है. इसी सीट से अब्दुल्ला आज़म विधायक रहे हैं जिनकी गलत एफिडेविट की वजह से विधानसभा की सदस्यता खत्म हुई थीं.

   

बीते दिनों बीजेपी और अन्य सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय होने के बाद अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (S) को 17-18 सीटें मिली हैं जिसमें 7 सुरक्षित सीट है.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इसबार ज्यादा सीटों पर दावेदारी को लेकर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और समाजवादी पार्टी से नाराज होकर नेशनल ब्राह्मण फेडरेशन ने फतेहपुर से अपना उम्मीदवार उतार दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement