Ambedkarnagar Election Result: अंबेडकर नगर के सभी विधानसभा सीटों पर सपा को मिली जीत

UP Election 2022 Result: अंबेडकरनगर की सभी विधानसभा सीटों पर सपा को जीत मिली है. अकबरपुर से रामअचल राजभर जीते तो वहीं जलालपुर सीट को राकेश पांडे ने अपने नाम किया.     

Advertisement
Election Result Election Result

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST
  • अकबरपुर से रामअचल राजभर जीते
  • जलालपुर से सपा के राकेश पांडे को मिली जीत

UP Election 2022 Result: अंबेडकर नगर की सभी 5 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग पूरी हो चुकी है. जिले में 63.37 फीसदी वोटिंग हुई थी. यहां की सभी विधानसभा सीटों पर सपा को जीत मिली है. अकबरपुर से रामअचल राजभर जीते तो वहीं जलालपुर सीट को राकेश पांडे ने अपने नाम किया.                   

अंबेडकर नगर जिले की किस विधानसभा सीट पर क्या है हाल : 

Advertisement

अकबरपुर : इसी सीट पर समाजवादी पार्टी से रामअचल राजभर की साख दांव पर थी. उन्होंने बीजेपी के धर्मराज निषाद, बसपा के चंद्रप्रकाश वर्मा और कांग्रेस के प्रियंका जायसवाल को पिछाड़ते हुए जीत दर्ज की

अलापुर:  यहां से समाजवादी पार्टी के त्रिभुवन दत्त, बीजेपी से त्रिवेणीराम, कांग्रेस से सत्यमवदा पासवान और बसपा से केशरादेवी गौतम के भाग्य का फैसला होना था. यहां से समाजवादी पार्टी के त्रिभुवन दत्त ने जीत दर्ज की

जलालपुर:  इस सीट पर बीजेपी से सुबाष चंद्र राय, सपा से राकेश पांडे, बसपा से राजेश सिंह और कांग्रेस से रागिनी पाठक की किस्मत दांव पर लगी थी. यहां से सपा के राकेश पांडे ने बसपा के राजेश सिंह को 13,630 वोटों से हरा दिया.

कटेहारी:  समाजवादी पार्टी से लालजी वर्मा, निषाद पार्टी से अवधेश कुमार, कांग्रेस से निशत फातिमा और बसपा से प्रतीक पांडे की साख दांव पर लगी हुई थी. यहां से समाजवादी पार्टी के लालजी वर्मा ने जीत दर्ज की.

Advertisement

टांडा: बीजेपी के कपिल देव को समाजवादी पार्टी के राममूर्ति वर्मा, बसपा के शबाना खातून और कांग्रेस की मेराजुद्दीन के भी किस्मत का फैसला होना था. यहां से सपा के राममूर्ति वर्मा ने जीत हासिल की.

जिले में सबसे ज्यादा टांडा विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई और सबसे कम अलापुर में. अकबरपुर में 64.16  प्रतिशत, अलापुर में 61.10 प्रतिशत, जलालपुर में 63.22  प्रतिशत, कटेहारी में 62.51 प्रतिशत, टांडा में 66.51 प्रतिशत प्रतिशत मतदान हुआ था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement