वी नारायणसामी: केंद्र से लेकर स्थानीय राजनीति तक मजबूत पकड़

वी नारायणसामी राज्य में कांग्रेस के प्रमुख चेहरा हैं. वह वर्तमान में कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य हैं. वे राज्यसभा सांसद भी रहे हैं और अपने कार्यकाल के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री भी रहे हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में उन्हें AINRC के आर. राधाकृष्णन ने हरा दिया था.

Advertisement
वी नारायणसामी वी नारायणसामी

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 16 मई को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान डाले जाएंगे. 19 मई को परिणाम घोषित होगा.

यहां 30 सीटों पर वोटिंग होगी. पिछले विधानसभा चुनाव में पुडुचेरी में ऑल इंडिया एन आर कांग्रेस ने 15 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. इसके आलावा कांग्रेस को 7, एआईएडीएमके को 5, डीएमके को 2 और अन्य को 1 सीटे मिली थी.

Advertisement

राज्य में कांग्रेस के प्रमुख नेता है नारायणसामी
यहां बात वी नारायणसामी की जो कि राज्य में कांग्रेस के प्रमुख चेहरा हैं. वह वर्तमान में कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य हैं. वे राज्यसभा सांसद भी रहे हैं. मनमोहन सिंह सरकार में वे पीएमओ में राज्यमंत्री की अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं. स्थानीय राजनीति से केंद्रीय राजनीति तक के उनके अनुभवों को देखते हुए कांग्रेस इस बार उनसे काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं. हालांकि, 2014 लोकसभा चुनाव में उन्हें AINRC के आर. राधाकृष्णन ने हरा दिया.

कानून की पढ़ाई कर चुके हैं नारायणसामी
पुडुचेरी में जन्मे नारायणसामी ने पुडुचेरी के टैगोर आर्ट कॉलेज से बीए किया. बाद में चेन्नई के मद्रास लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की. अन्नामलाई यूनिवर्सिटी से नारायणसामी ने कानून की पढ़ाई में मास्टर्स किया.

राहुल गांधी की चप्पल उठाकर विवादों में आए
हाल ही में चेन्नई और पुडुचेरी में आई बाढ़ के दौरान नारायणसामी हाथ में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की चप्पल उठाते नजर आए थे. ये तस्वीरें खूब चर्चा में रहीं थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement