एन. रंगासामी: 'मिस्टर ऑनेस्ट' की छवि और योजनाओं को जमीन पर उतारने में महारत

रंगासामी पहली बार 1991 में थत्तनचावड़ी से चुनाव जीते. 2001 में तीसरी बार जीतने पर उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया. वे कृषि और शिक्षा मंत्री भी रहे हैं.

Advertisement
एन. रंगासामी, सीएम, पुडुचेरी एन. रंगासामी, सीएम, पुडुचेरी

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में अगले महीने 16 मई को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान डाले जाएंगे. 19 मई को परिणाम घोषित होगा.

यहां 30 सीटों पर वोटिंग होगी. पिछले विधानसभा चुनाव में पुडुचेरी में ऑल इंडिया एन आर कांग्रेस ने 15 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. इसके आलावा कांग्रेस को 7, एआईएडीएमके को 5, डीएमके को 2 और अन्य को 1 सीटे मिली थी.

Advertisement

पुडुचेरी को बनाया 'झोपड़ी मुक्त'
यहां बात राज्य के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी की, जो कि 2001 में पहली बार मुख्यमंत्री बने. रंगासामी पहली बार 1991 में थत्तनचावड़ी से चुनाव जीते. 2001 में तीसरी बार जीतने पर उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया. वे कृषि और शिक्षा मंत्री भी रहे हैं. मुख्यमंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान, सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू किया गया. उनकी हाउसिंग स्कीम ने पुडुचेरी को 'झोपड़ी मुक्त' क्षेत्र बनाया.

कांग्रेस से अलग होकर बनाई पार्टी
2008 में कांग्रेस ने रंगासामी की जगह वी. वैथिलिंगम को मुख्यमंत्री बना दिया. 2011 में रंगासामी ने ऑल इंडिया एन आर कांग्रेस की स्थापना की. तीन महीनों के भीतर विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी ने 17 में से 15 सीटों पर जीत हासिल की और वे एक फिर मुख्यमंत्री बन गए. रंगासामी की छवि एक ईमानदार नेता के रूप में है. उन्हें मिस्टर ऑनेस्ट भी कहा जाता है.

Advertisement

योजनाओं की जमकर सराहना
रंगासामी की चलाई गई मिड-डे मील योजना की जमकर सराहना हुई. कॉलेज और स्कूल के छात्रों को मुफ्त पढ़ाई की सामग्री उपलब्ध कराना उनकी बड़ी उपलब्धि है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement