Advertisement

धारावी रैली में मोदी को घेरते राहुल ने अजान होने पर रोका भाषण

aajtak.in | 14 अक्टूबर 2019, 12:39 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने जलगांव की रैली में कहा कि वो एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार के लिए समर्थन मांगने आए हैं. साथ ही उन्होंने धारा 370 का विरोध करने वाले दलों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो अपने घोषणा पत्रों में लिखें कि वो 370 वापस लाएंगे. वहीं राहुल गांधी ने मंदी, नोटबंदी, रोजगार जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा.

 

 

8:28 PM (6 वर्ष पहले)

अर्थव्यवस्था मजबूत तो हिंदुस्तान मजबूतः राहुल गांधी

Posted by :- Varun Shailesh
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुंबई के धारावी में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत का विकास किसान और छोटे व्पापारी कर सकते हैं, लेकिन मोदी सरकार बड़े उद्योगपतियों को मदद दे रही है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की शक्ति, हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था, अगर अर्थव्यवस्था मजबूत है तो हिंदुस्तान मजबूत है. अगर कमजोर है तो हिंदुस्तान कमजोर है.
8:16 PM (6 वर्ष पहले)

अजान होने पर राहुल गांधी ने रोका भाषण

Posted by :- Varun Shailesh
7:41 PM (6 वर्ष पहले)

मोदी दो शब्द पीएमसी बैंक के बारे में भी बोलेंः राहुल गांधी

Posted by :- Varun Shailesh
7:30 PM (6 वर्ष पहले)

आज कोई भारत में निवेश नहीं करना चाहता हैः राहुल गांधी

Posted by :- Varun Shailesh
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने धीरे-धीरे जो मजबूती हिंदुस्तान की बनाई थी, मनमोहन सिंह ने बनाई थी, उस समय देश का सम्मान था. आज कोई निवेश नहीं करना चाहता. आज देश की जो स्थिति है, उसे बदलना पड़ेगा और इसे कोई भी अमीर आदमी नहीं बदलेगा, क्योंकि उनको फायदा हो रहा है. इसको आप बदल सकते हैं, कांग्रेस पार्टी बदल सकती है. इसलिए कांग्रेस को जीत दिलाइए. 
Advertisement
7:26 PM (6 वर्ष पहले)

जीएसटी में बदलाव क्यों नहीं कर सकतेः राहुल गांधी

Posted by :- Varun Shailesh
मुंबई के चंदिवली में राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली और महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार है, वहां नरेंद्र मोदी मौजूद हैं, यहां देवेंद्र फड़नवीस मौजूद हैं. उन दोनों ने बहुत वादा किया था. वे कहते हैं कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ. मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था थी, अमेरिकी राष्ट्रपति यह बताएंगे कि भारत उनकी अर्थव्यवस्था का मुकाबला कर सकता है. कुछ दिन पहले वित्त मंत्री ने कहा, जीएसटी वह कानून है जिसे हम बदल नहीं सकते. आपने (मोदी सरकार) कई अन्य अच्छे फैसलों को बदल दिया है, लेकिन आप गब्बर सिंह टैक्स को नहीं बदल सकते.
7:05 PM (6 वर्ष पहले)

PM बताएं गरीब आदमी का कितना पैसा माफ कियाः राहुल गांधी

Posted by :- Varun Shailesh
महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले 1 लाख 25 हज़ार करोड़ कॉरपोरेट का माफ किया गया, गरीब आदमी का कितना पैसा माफ किया? पूरा देश जानता है कि राफेल में चोरी हुई है. रक्षा मंत्रालय ने साफ लिखा था कि प्रधानमंत्री इसमें दखल दे रहे हैं. राफेल नाम इन्हें चुभता है, इसलिए राजनाथ सिंह फ्रांस गए. कभी आपने देखा है कि रक्षा मंत्री धूमधाम से राफेल लेने जाता है, यह इसलिए हो रहा है क्योंकि इन्हें चूभ रहा है. चोरी की है इसलिए ऐसा करना पड़ रहा है.
3:46 PM (6 वर्ष पहले)

किसानों से किया वादा निभाया- मोदी

Posted by :- Javed Akhtar
पीएम मोदी ने कहा, 'लोकसभा चुनाव के दौरान हमने आपको आश्वस्त किया था कि पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत हर किसान को लाया जाएगा और छोटे किसानों को पेंशन की सुविधा से जोड़ा जाएगा. आज ये दोनों वायदे हकीकत में बदल चुके हैं.'

3:44 PM (6 वर्ष पहले)

पानी पर भी बोले पीएम मोदी

Posted by :- Javed Akhtar
पीएम मोदी ने पानी का मुद्दा भी जनता के बीच उठाया. पीएम ने कहा, 'पहले पानी के मामलों को अलग-अलग मंत्रालय और विभाग देखते थे, सब बिखरा पड़ा था. इसका एक असर ये भी था कि पानी से जुड़ी योजनाएं पूरा होने में वर्षों लग जाते थे. अब ये सभी विभाग जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत लाये गए हैं.'
3:42 PM (6 वर्ष पहले)

योजनाओं के केंद्र में गरीब- मोदी

Posted by :- Javed Akhtar
पीएम मोदी ने सकोली में कहा कि आज हमारी हर नीति, हर रणनीति- जनकल्याण से राष्ट्रकल्याण की है, जन अभियान से राष्ट्रनिर्माण की है. उन्होंने कहा, 'चाहे गरीबों के घर का और शौचालय का निर्माण हो, हर घर में बिजली का कनेक्शन हो, गरीबों को मुफ्त इलाज मिले. इन सभी योजनाओं के केंद्र में गरीब और सामान्य जन है.'
Advertisement
3:27 PM (6 वर्ष पहले)

बांटने और छांटने वाली रानजीति अब अतीत बनी

Posted by :- Javed Akhtar
पीएम ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि बांटने और छांटने वाली राजनीति अब अतीत हो गई है और इसका ट्रेलर 2014 में आपने दिखा दिया था और इस चुनाव में आप लोग पूरी फिल्म दिखाने वाले हैं.
3:26 PM (6 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने की फडणवीस की तारीफ

Posted by :- Javed Akhtar
पीएम मोदी ने सकोली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'पांच साल पहले जब मैं विधानसभा चुनाव के लिए आपके बीच आया था तो मैंने कहा था कि आप महाराष्ट्र में अवसर दीजिए, हम आपको स्थिर सरकार और सशक्त नेतृत्व देंगे. देवेंद्र फडणवीस के रूप में मजबूत नेतृत्व महाराष्ट्र को मिला है.'
1:08 PM (6 वर्ष पहले)

फडणवीस सरकार की जमकर तारीफ

Posted by :- Javed Akhtar
पीएम मोदी ने कहा, 'बीते 5 वर्षों के हमारे काम से यहां विपक्षी भी हैरान और परेशान हैं. हमारे विरोधी भी आज ये मान रहे हैं कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन का नेतृत्व कर्मशील भी है और ऊर्जावान भी है.' पीएम ने कहा, 'जब यहां की गरीब बहनों के जीवन में आए बदलाव के बारे में सुनते हैं, तो हमें संतोष होता है. आज महाराष्ट्र की करीब 10 लाख बहनें हमारी सरकार की आवास योजना की वजह से अपने पक्के घर में अपने परिवार की देखभाल कर रही हैं.'
12:59 PM (6 वर्ष पहले)

370 पर विरोधियों को चुनौती

Posted by :- Javed Akhtar
पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से 370 हटाने का विरोध कर रहे दलों को खुली चुनौती दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि अगर विरोध करने वालों में हिम्मत है तो वे अपना स्टैंड स्पष्ट करें. इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने ऐसे दलों से अपने चुनावी घोषणा पत्रों में धारा 370 वापस लाने का ऐलान करने की मांग की. मोदी ने कहा, 'कान खोलकर हमारे विरोधी सुन लें, अगर आपमें हिम्मत है तो इस चुनाव में और आने वाले चुनावों में भी घोषणा-पत्र में ऐलान करें कि धारा 370 वापस लाएंगे.'
12:55 PM (6 वर्ष पहले)

सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं कश्मीर और लद्दाख

Posted by :- Javed Akhtar
पीएम मोदी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा नहीं है, वो मां भारती का शीष है, वहां का कण-कण भारत की शक्ति को मजबूत करता है.
Advertisement
12:51 PM (6 वर्ष पहले)

धारा 370: एनडीए सरकार ने किया अभूतपूर्व फैसला

Posted by :- Javed Akhtar
पीएम मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले पर भी अपना पक्ष रखा. पीएम ने कहा, '5 अगस्त को आपकी भावना के अनुरूप भाजपा-एनडीए सरकार ने एक अभूतपूर्व फैसला किया. ऐसा फैसला जिसके बारे में सोचना भी असंभव लगता था. जम्मू-कश्मीर में रहने वाले वाल्मीकि भाइयों को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया गया था, लेकिन अब ऐसा नहीं है.' पीएम ने यह भी कहा कि कश्मीर में सिर्फ आतंक और अलगाववाद का विस्तार हो रहा था.
12:47 PM (6 वर्ष पहले)

गठबंधन सरकार पर मोदी ने दिया ये बयान

Posted by :- Javed Akhtar
पीएम मोदी ने कहा, 'हम सभी आने वाले 5 वर्षों के लिए देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में महायुति सरकार के लिए एक बार फिर आप सबका आशीर्वाद लेने आये हैं. साथ ही आपने लोकसभा चुनाव में हमें जो आशीर्वाद दिया उसके लिए भी आभार जताने आये हैं.'
12:38 PM (6 वर्ष पहले)

फडणवीस के नेतृत्व में सरकार

Posted by :- Javed Akhtar
पीएम मोदी ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में गठबंधन सरकार के लिए एक बार फिर आपका समर्थन मांगने के लिए आए हैं. पीएम मोदी का यह बयान शिवसेना के लिए बड़ा झटका माना जा सकता है. दरअसल, बीजेपी की सहयोगी शिवसेना सीएम पद के लिए अपनी इच्छा जाहिर करती रही है.
12:37 PM (6 वर्ष पहले)

जलगांव की जनसभा अद्भुत है

Posted by :- Javed Akhtar
पीएम मोदी ने कहा कि जनसभाएं तो लोकसभा चुनाव के दौरान भी बहुत हुई हैं, लेकिन जलगांव की जो ये जनसभा है वो अद्भुत है.
12:27 PM (6 वर्ष पहले)

जलगांव में पीएम मोदी की रैली शुरू

Posted by :- Javed Akhtar
महाराष्ट्र के जलगांव में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली शुरू हो गई है. पीएम मोदी की आज की यह पहली रैली है, इसके बाद वो सकोली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
Advertisement
8:33 AM (6 वर्ष पहले)

फडणवीस ने शुरू किया महाजनसंपर्क अभियान

Posted by :- Javed Akhtar
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत की. इस दौरान सीएम फडणवीस ने मुंबई में मरीन ड्राइव पर 'मुंबई चालली बीजेपी सोबत' (बीजेपी के साथ चली मुंबई) कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगे.
8:22 AM (6 वर्ष पहले)

राहुल की तीन सभाएं

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र में आज चुनाव प्रचार का बिगुल फूकेंगे. राहुल मुंबई समेत कई इलाकों में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. राहुल लातूर में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. यह रैली दोपहर 2.15 बजे प्रस्तावित है. इसके बाद चांदीवली में शाम 5 बजे और धारावी में शाम 6.30 बजे राहुल गांधी की सभा होनी है.
8:22 AM (6 वर्ष पहले)

पीएम मोदी की दो रैली

Posted by :- Javed Akhtar
पीएम मोदी अपनी पहली रैली जलगांव में करेंगे. यहां उनका सुबह 11 बजे का कार्यक्रम है. इसके बाद पीएम मोदी सकोली में एक जनसभा को संबोधित करना है. यह सभा दोपहर 2.30 बजे होनी है.