धारावी रैली में मोदी को घेरते राहुल ने अजान होने पर रोका भाषण
aajtak.in | 14 अक्टूबर 2019, 12:39 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने जलगांव की रैली में कहा कि वो एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार के लिए समर्थन मांगने आए हैं. साथ ही उन्होंने धारा 370 का विरोध करने वाले दलों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो अपने घोषणा पत्रों में लिखें कि वो 370 वापस लाएंगे. वहीं राहुल गांधी ने मंदी, नोटबंदी, रोजगार जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने जलगांव की रैली में कहा कि वो एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार के लिए समर्थन मांगने आए हैं. साथ ही उन्होंने धारा 370 का विरोध करने वाले दलों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो अपने घोषणा पत्रों में लिखें कि वो 370 वापस लाएंगे. वहीं राहुल गांधी ने मंदी, नोटबंदी, रोजगार जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा.