BJP अध्यक्ष अमित शाह राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं. उनके साथ भूपेंद्र यादव भी मौजूद हैं. अमित शाह ने यहां सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मुलाकात की. अमित शाह आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
अरुण जेटली
राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे. उनकी पत्नी,
बेटे और बेटी शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंच गए हैं.
शपथ ग्रहण का काउंटडाउन शुरू हो गया है. राष्ट्रपति भवन के परिसर में मेहमानों का पहुंचना शुरू हो गया है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, बिजनेसमैन रतन टाटा के अलावा देश की कई बड़ी हस्तियां राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पहुंच गई हैं.
अगर अमित शाह वित्त मंत्री बनते हैं, तो वह कैबिनेट सुरक्षा समिति का भी हिस्सा बन सकते हैं. इस समिति में प्रधानमंत्री के अलावा वित्त मंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री शामिल होते हैं.
सूत्रों की मानें तो अमित शाह केंद्रीय कैबिनेट में वित्त मंत्री की भूमिका निभा सकते हैं. उनकी जगह जेपी नड्डा बीजेपी के प्रमुख बन सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं. यूपी से भी कई सांसद मोदी कैबिनेट का हिस्सा बन रहे हैं.
इस खबर में पढ़ें शपथ के लिए अभी तक किसको आया फोन...
लोकसभा चुनावों में मिली बंपर जीत के बाद आज नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शाम 7 बजे अपने मंत्रिमंडल के साथ मोदी के शपथ का कार्यक्रम है. इसकी तैयारियां जोरों पर है. आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद संभावित मंत्रियों को फोन आने लगे हैं. बताया जा रहा है कि संभावित मंत्रियों के साथ मोदी आज शाम 4.30 बजे बैठक कर सकते हैं.
अर्जुनराम मेघवाल
जितेंद्र सिंह
रामदास अठावले
धर्मेंद्र प्रधान
रविशंकर प्रसाद
बाबुल सुप्रियो
सदानंद गौड़ा
मुख्तार अब्बास नकवी
जी किशन रेड्डी
निर्मला सीतारमण
पीयूष गोयल
स्मृति ईरानी
कृष्ण पाल गुर्जर
सुरेश अंगादि
किरण रिजिजू
साध्वी निरंजन ज्योति
प्रह्लाद जोशी
संतोष गंगवार
राव इंद्रजीत
मनसुख मंडाविया
रमेश पोखरियाल निशंक
पुरुषोत्तम रुपाला
नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जिसमें 6000 मेहमान शामिल होंगे. शाम 7 बजे प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ लेंगे. यह समारोह करीब 90 मिनट चलेगा. बिम्सटेक सदस्य देशों के नेताओं को खास तौर पर न्योता दिया गया है. इसके अलावा फिल्म, खेल और बिजनेस जगत की नामी हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है.
पूरी खबर पढ़ें.. शपथ से पहले मोदी का नमन, बापू-अटल-शहीदों के सामने PM ने झुकाया सिर
बरेली से बीजेपी सांसद संतोष गंगवार लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर बनेंगे. वह नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे. प्रोटेम स्पीकर उसे बनाया जाता है, जो सबसे वरिष्ठ सांसद होता है. संतोष गंगवार आठवीं बार सांसद बने हैं.