Advertisement

ममता की रैली में महागठबंधन ने दिखाई ताकत, जानें किसने क्या कहा

aajtak.in | 19 जनवरी 2019, 6:51 PM IST

कोलकाता में होने वाली ममता की मेगा रैली के लिए पूरे पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता व समर्थक कोलकाता पहुंच चुके हैं. तृणमूल के समर्थकों का यह हुजूम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के यूनाइटेड इंडिया रैली के लिए उमड़ा है. इस रैली के जरिए बनर्जी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की ताकत प्रदर्शित करना चाहती हैं. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व पहले के सभी रिकॉर्ड तोड़ने में कोई कसर नहीं रखना चाहता. पार्टी नेतृत्व के अनुसार, करीब चार-पांच लाख लोग सड़क, रेल व जल मार्ग के जरिए विपक्ष की ताकत को देखने व सुनने के लिए शहर में शुक्रवार तक पहुंच चुके हैं.

3:48 PM (6 वर्ष पहले)

हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाई से मिलकर बना हिंदुस्तान‌ः ममता

Posted by :- Surendra Verma
ममता बनर्जी ने कहा कि जो पार्टी अपने लोगों को एक साथ लेकर नहीं चल सकती तो वो देश को लेकर क्या चलेगी. हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाई से मिलकर बना है हिंदुस्तान.
3:42 PM (6 वर्ष पहले)

बंगाल में हिंसा-फसाद कराना चाहती है बीजेपी-ममता बनर्जी

Posted by :- Surendra Verma
ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी का काम दंगे-फसाद कराना है. बीजेपी रैली के जरिए बंगाल में हिंसा-फसाद कराना चाहती थी, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. बीजेपी को बंगाल में 0 सीट मिलेगा. मोदी ने सीबीआई, ईडी जैसी संस्थाओं को बदनाम कर दिया है. वह हर पार्टी को तोड़ना चाहती है. बीजेपी ने अपनी पार्टी के नेताओं को कोई सम्मान नहीं दिया. चाहे जितनी अच्छी बात कर लो, अब अच्छे दिन नहीं आने वाले. बीजेपी अगर सत्ता में आई तो देश गया.
3:36 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी सरकार बदलने का वक्त आ गयाः ममता

Posted by :- Surendra Verma
ममता बनर्जी ने कहा कि जब मौसम बदलता हो तो बीजेपी की सरकार क्यों नहीं बदलेगी. मोदी सरकार ने नई नौकरी देने के बजाए लोगों की नौकरी छीन ली.
3:25 PM (6 वर्ष पहले)

मोदी जी का एक्सपायरी डेटः ममता बनर्जी

Posted by :- Surendra Verma
ममता बनर्जी ने कहा मोदी सरकार की समाप्ति का वक्त आ गया है. उन्हें बताना है कि उनका समय पूरा हो गया है. मंच पर पूरा हिंदुस्तान दिख रहा है. यूनाइटेड इंडिया रैली में 23 से 26 पार्टियों के लोग एकत्र हुए हैं. मोदी जी को लगता है कि वही बस ईमानदार है बाकी सब बेईमान है. मोदी सरकार ने सभी संस्थाओं को बर्बाद कर दिया.मोदी ने किसी को नहीं छोड़ा. उन्होंने लालू, अखिलेश और मायावती को नहीं छोड़ा, तो हम लोग आपको क्यों छोड़ेंगे.
Advertisement
3:19 PM (6 वर्ष पहले)

चौकीदार जान लें कि थानेदार देश की जनताः तेजस्वी यादव

Posted by :- Surendra Verma
ममता के मंच से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें देश को जोड़ना का काम करना चाहिए. बीजेपी भगाओ, देश बचाओ का वक्त आ गया है. चौकीदार जी जान लें कि थानेदार देश की जनता है. नरेंद्र मोदी-अमित शाह से हाथ मिलाने वाले लोग राजा हरीशचंद्र हैं. हमारी अनेकता में एकता है. हम सब मिलकर देश को तरक्की की राह पर ले जाने का काम करेंगे.
3:13 PM (6 वर्ष पहले)

मतभेद हो लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिएः सिन्हा

Posted by :- Surendra Verma
ममता बनर्जी की यूनाइटेड इंडिया रैली में बोलते हुए शत्रुघ्न सिन्हा कहा कि यह समय एक होना है. मतभेद हो सकता है लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए.
3:11 PM (6 वर्ष पहले)

फिर से शुरू होगा वादों का दौरः शत्रुघ्न सिन्हा

Posted by :- Surendra Verma
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लोकसभा चुनाव का वक्त है. चुनाव में कुछ हफ्ते रह गए हैं, अब फिर से वादों का दौर शुरू हो जाएगा. जो वादे किए थे अगर उन पर सवाल किया जाए तो अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा उठा दिया जाएगा.
3:06 PM (6 वर्ष पहले)

पहले खुद विरोध किया लेकिन बाद में लगा दिया GST: शत्रुघ्न सिन्हा

Posted by :- Surendra Verma
शत्रुघ्न सिन्हा ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता अभी नोटबंदी से उबरी भी नहीं थी कि मोदी ने जीएसटी थोप दिया. बिना तैयारी के जीएसटी लगा दिया गया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे गब्बर सिंह टैक्स कहा. पहले खुद मोदी जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने इसका विरोध किया. लेकिन अब उन्होंने जीएसटी लगा दिया.
3:02 PM (6 वर्ष पहले)

नोटबंदी का फैसला पार्टी का नहींः शत्रुघ्न सिन्हा

Posted by :- Surendra Verma
शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि आज के दौर में जो तानाशाही है वो नहीं चलेगी. रातोरात उन्होंने नोटबंदी की घोषणा कर दी. यह फैसला करते वक्त यह भी नहीं सोचा कि मजदूरों, रेहड़ी वालों, आम लोगों का क्या होगा. नोटबंदी का फैसला पार्टी का फैसला नहीं था, अगर पार्टी का होता तो लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और अरुण शौरी को पता होता. कहा जाता है कि देश के वित्त मंत्री को भी इस बारे में जानकारी नहीं थी.
Advertisement
2:58 PM (6 वर्ष पहले)

अगर सच कहना बगावत है तो समझो मैं भी बागी हूं- शत्रुघ्न सिन्हा

Posted by :- Ajit Tiwari
शत्रुघ्न सिन्हा ने ममता की रैली में कहा कि देश बदलाव चाहता है. मुझसे लोग कहते हैं कि मैं बीजेपी के खिलाफ बोलता हूं, लेकिन अगर सच कहना बगावत है तो समझो मैं भी बागी हूं. हो सकता है कि इस रैली के बाद मैं भाजपा में नहीं रहूं.
2:37 PM (6 वर्ष पहले)

मोदी सरकार ने नौकरी तो दी नहीं, जो थी वो भी छीन ली- खड़गे

Posted by :- Ajit Tiwari
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ममता द्वारा आयोजित इस महारैली में मंच से बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने इस सभा के लिए एक संदेश भेजा है कि देश की संवैधानिक संस्थाओं को खतरा है. संविधान के खिलाफ काम करने वाली ताकतों को हराना होगा. किसान से लेकर जवान तक, युवाओं को रोजगार से लेकर आर्थिक विकास के रास्ते पर सरकार विफल रही है. पीएम मोदी का काम समाज को तोड़ना है. वो बोलते हैं कि मैं न खाउंगा न खाने दूंगा, लेकिन इसके बावजूद वो अडानी, अंबानी को खिला रहे हैं. राफेल घोटाले में 30 हजार करोड़ का मुनाफा इन्होंने अंबानी को दिलाने का काम किया. किसान और दलित मर रहे हैं. बेरोजगारी बढ़ रही है. आज 1 करोड़ 60 लाख लोग बेरोजगार हो गए हैं. उन्होंने कहा था कि दो करोड़ नौकरी देने का काम किया जाएगा, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने नौकरी देने के बजाय नौकरी छीन ली है. उन्होंने कहा कि मोदी जी पार्टियों को तोड़ने का काम कर रहे हैं. कर्नाटक उसका उदाहरण है. जबतक जनता का आशीर्वाद है मोदी और अमित शाह देश का संविधान बदल नहीं सकते. मोदी सरकार के घोटालों का जनता को पता है. संविधान के लिए हमें एक होना होगा. उन्होंने कहा कि मंजिल बहुत दूर है, रास्ता बड़ा कठिन है, लेकिन दिल मिले न मिले हाथ मिलाते चले.
2:25 PM (6 वर्ष पहले)

हम यहां किसी पद की अपेक्षा के लिए यहां नहीं आए: शरद पवार

Posted by :- Ajit Tiwari
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि देश की संस्थाओं पर हमला हो रहा है. अंबेडकर के बनाए संविधान पर हमला हो रहा है. सभी पर मोदी सरकार के माध्यम से हमले किए जा रहे हैं. मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी का कदम उठाया, जिससे लोग परेशान हुए. आज किसान आत्महत्या के रास्ते पर जा रहा है. उद्योग बंद हो रहे हैं. बेरोजगारी बढ़ रही है. और यह परिस्थिति जिन्होंने उत्पन्न की उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने की जिम्मेदारी हमारी और आपकी है. बीजेपी के लोग कहते हैं कि हम पीएम पद के लिए लड़ेंगे लेकिन हम यहां पद की लड़ाई के लिए नहीं बल्कि मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए साथ आए हैं.
2:18 PM (6 वर्ष पहले)

2019 में हमें एक नया PM मिलेगा: नायडू

Posted by :- Ajit Tiwari
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ममता के मंच से बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम ने कई वादे किए लेकिन कुछ भी पूरा नहीं हुआ. वो पब्लिसिटी पीएम हैं न कि परफॉर्मिंग पीएम. किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा कि एमएसपी का वादा करके मोदी सरकार देना भूल गई. राफेल पर उन्होंने मोदी सरकार पर गलत एफेडेविड देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार के मामले में टॉप पर है. नोटबंदी के फैसले पर उन्होंने कहा कि फैसले के सारे एटीएम खाली हो गए लोगों को बैंक से भी खाली हाथ लौटना पड़ा. लाखों की संख्या में परेशान हुए. आर्थिक विकास के गर्त में जाने के कारण देश में नौकरी न के बराबर रह गई है. संघीय व्यवस्था में भी मोदी सरकार दखलअंदाजी कर रही है. राज्यों को परेशान करने का काम किया गया. कर्नाटक में सत्ता पर काबिज होने के लिए मोदी सरकार ने विधायकों की बोली लगाई और उन्हें पैसे से खरीदना चाहा, ठीक वैसे ही जैसे जानवर खरीदे जाते हैं. सीबीआई, ईडी और अन्य संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने ईवीएम से चुनाव का भी विरोध किया और कहा कि पारदर्शी चुनाव हो इसके लिए हमें पेपर बैलेट पर उतरना होगा. 2019 में हमें एक नया प्रधानमंत्री मिलेगा. अंत में उन्होंने कहा कि इससे भी बड़ी रैली हम अमरावती में आयोजित करेंगे और उसके लिए आप सभी नेता आमंत्रित हैं. इसी दौरान केजरीवाल ने भी कहा कि वो भी दिल्ली में ऐसी ही एक रैली करना चाहते हैं.

2:02 PM (6 वर्ष पहले)

भारत के खिलाफ जो काम PAK नहीं कर सका वो मोदी ने 5 साल में कर दिया- केजरीवाल

Posted by :- Ajit Tiwari
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले पांच साल में नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने देश का कबाड़ा कर दिया. आज देश का युवा परेशान है, उसके पास नौकरी नहीं है, पीएम मोदी ने नौकरी के नाम पर झूठ बोलकर धोखा दिया. आज देश में सवा करोड़ नौकरियां खत्म हो गई हैं. किसान बीजेपी से गुस्सा हैं, आत्महत्या कर रहे हैं. फसल बर्बाद होती है तो मोदी सरकार किसानों को इंश्योरेंस कंपनियों के हवाल कर देते हैं. इंश्योरेंस कंपनियां मोदी जी के दोस्तों की हैं. ये किसानों को पैसा नहीं देते हैं. बीजेपी के नेता सोशल मीडिया पर महिलाओं को गाली देते हैं और पीएम उन्हें फॉलो करते हैं. आज देश में दलितों का अत्याचार हो रहा है, मॉब लिंचिंग की घटनाओं में इनकी हत्या की जा रही है. पिछले 70 सालों में पाकिस्तान का सपना था भारत को बांटा जाए, जो 70 साल में पाकिस्तान नहीं कर पाया वो मोदी और अमित शाह ने तीन साल में कर दिया. इन्होंने हिन्दू-मुसलमान को लड़ा दिया, मुसलमान-इसाईयों से लड़ा दिया. ये दोबारा आए तो देश बर्बाद हो जाएगा. किसी भी तरह इन्हें केंद्र से उखाड़ फेंकना है. हिटलर ने देश में चुनाव खत्म कर दिया था. मोदी भी देश में चुनावों को खत्म करना चाहते हैं.
Advertisement
1:53 PM (6 वर्ष पहले)

BJP ने CBI और ED से गठबंधन किया- अखिलेश यादव

Posted by :- Ajit Tiwari
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि जो बात बंगाल से चलेगी वो देश में दिखाई देगी. लोग सोचते थे कि हमारा गठबंधन नहीं होगा लेकिन गठबंधन हो गया. वो (बीजेपी) कहते हैं कि विपक्ष के पास दूल्हे (पीएम पद के उम्मीदवार) बहुत हैं, तो जनता जिसे चुनेगी वो ही पीएम बनेगा. लेकिन भाजपा बताए कि उनके पास विफल पीएम के अलावा किसका चेहरा है. उन्होंने कहा कि हमने गठबंधन का तरीका भाजपा से ही सीखा है. चुनाव आते-आते बीजेपी सीबीआई और ईडी से गठबंधन कर रही है और हम लोग जनता की आवाज से गठबंधन कर रहे हैं. हमारे सहयोगी दलों के मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में भाजपा को डर लग रहा है. भाजपा ने समाज में जहर घोलने का काम किया. हमने बहुत काम किया लेकिन भाजपा काम पर वोट नहीं मांगती, वो तोड़ने और जोड़ने में विश्वास रखते हैं.
1:43 PM (6 वर्ष पहले)

'शत्रुघ्न सिन्हा मौकापरस्त, BJP लेगी उनके खिलाफ फैसला'

Posted by :- Ajit Tiwari
शत्रुघ्न सिन्हा के ममता की रैली में शामिल होने पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है. बीजपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि कुछ लोगों की इच्छाएं बहुत बड़ी हैं. उन्होंने कहा कि सिन्हा मौका परस्त हैं, उनपर पार्टी ने संज्ञान ले लिया है. जल्दी ही उन्हें लेकर पार्टी कोई फैसला करेगी. ममता की रैली पर उन्होंने कहा कि कोलकाता में सिद्धांत विहीन नेताओं की संगोष्ठी चल रही है.
1:31 PM (6 वर्ष पहले)

मोदी को हटाने के लिए एक हुए सपा-बसपा

Posted by :- Ajit Tiwari
बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. सरकार बनन से पहले बहुत सारे वादे किए और सत्ता पर काबिज होने के बाद सभी वादों को भूल गए. किसान, गरीब, मजदूरों और दलितों को परेशान किया है. करोड़ों लोगों को इनके कामों की वजह से बेरोजगार होना पड़ा है. केंद्र की सरकार ने कई कारखाने बंद करवा दिया. इसलिए ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी है. इसके लिए विपक्ष को एक होना है और सपा-बसपा ने गठबंधन कर इसकी शुरुआत कर दी है. अंबेडकर के विचारों को बचाने के लिए हमें केंद्र की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा.
1:24 PM (6 वर्ष पहले)

कोलकाता की महारैली में पहंचे कई रंग

Posted by :- Ajit Tiwari



1:15 PM (6 वर्ष पहले)

ममता की कोलकाता रैली में जुटी भीड़

Posted by :- Ajit Tiwari
Advertisement
1:14 PM (6 वर्ष पहले)

स्टालिन ने तमिल में किया संबोधित

Posted by :- Ajit Tiwari
डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने तमिल में संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की जमकर आलोचना की. उनके संबोधन के दौरान मंच से ही उनके भाषण को बांग्ला में भी ट्रांसलेट किया जा रहा था. इस दौरान उन्होंने नारा लगाया कि मोदी हटाओ, देश बचाओ.मई में होने वाले आम चुनाव देश के लिए दूसरा स्वतंत्रता संग्राम होगा.
1:05 PM (6 वर्ष पहले)

फारुक अब्दुल्ला ने कहा- कश्मीर के लिए बीजेपी जिम्मेदार

Posted by :- Ajit Tiwari
फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि देश में लोगों को बांटने का काम हो रहा है. हिन्दू-मुसलमानों को बांटने का काम किया जा रहा है. पूरे देश में आग लगी हुई है. इसे रोकने के लिए हमें कुर्बानी देनी होगी. इस कुर्बानी के लिए लोगों से पहले नेताओं को आगे आना होगा. आज जम्मू कश्मीर जिस हालत में है उसकी जिम्मेदार भी बीजेपी है. मैं मुसलमान जरूर हूं लेकिन पहले भारतीय हूं. जिसे आप ईवीएम कहते हैं वो चोर मशीन है, इसे खत्म करना चाहिए. इससे चुनाव में चोरी की जाती है. इसके लिए हम सभी नेताओं को एक होकर चुनाव आयोग जाना चाहिए. देश की खुशहाली के लिए इस सरकार को हटाना होगा. यह सरकार महिला आरक्षण बिल पर मौन रहती है और तीन तलाक पर आवाज बुलंद कर देती है. हमें सरकार की मंशा को समझना होगा. हमें भारत को मजबूत करना होगा. उसके लिए दिल मिलाना होगा. सभी दल के नेता यह न सोचें कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा बल्कि पहले उन्हें यह सोचना चाहिए कि मोदी सरकार को कैसे हटाना है.
1:00 PM (6 वर्ष पहले)

राफेल की जगह बोफोर्स बोल गए शरद यादव, मांगी माफी

Posted by :- Ajit Tiwari
शरद यादव ने कहा कि नोटबंदी के कारण देश की अर्थव्यवस्था कई साल पीछे चली गई है. उन्होंने कहा था कि दो करोड़ रोजगार देंगे लेकिन कितनों को मिला. केंद्र की सरकार हर संस्था को बर्बाद कर रही है. भारत की आजादी में जितनी कुर्बानी बंगाल ने दी है देश के किसी राज्य ने नहीं दी है. 2019 में केंद्र की सरकार बंगाल की खाड़ी बहाने का काम करेंगे. देश की आजादी खतरे में है. व्यापार और किसान खतरे में हैं. सभी पार्टी के नेताओं को गोलबंद होना पड़ेगा. जनता भी फूट डालने वाले लोगों को हराने का काम करे यह अपील है. इस दौरान शरद यादव ने घोटाले की बात करते हुए गलती से राफेल की जगह बोफोर्स कह दिया हालांकि उन्होंने बाद में इस पर माफी मांगते हुए कहा कि बोफोर्स नहीं राफेल घोटाले की बात कर रहा था. बाद में ममता ने उनकी बात को दोहराया.
12:49 PM (6 वर्ष पहले)

विश्व का सबसे बड़ा अनैतिक गठबंधन बीजेपी ने कश्मीर में किया था- सिंघवी

Posted by :- Ajit Tiwari
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आज 22 पार्टियों का इंद्रधनुष बना है. रंग अलग होते हुए भी विपक्ष एक इंद्रधनुष है. उन्होंने नारा लगाया कि जनता की यही पुकार अब नहीं चाहिए मोदी सरकार. मुझे खुशी है कि कोलकाता में भाजपा की रथयात्रा को अनुमति नहीं मिली. क्योंकि इसमें संदेह था कि इसमें जानमाल का नुकसान हो सकता था. केंद्र की मंशा बांटने की रही है. उन्होंने कहा कि वोट विभाजन का सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को मिलता है इसलिए यह जरूरी है कि इस मंच पर मौजूद नेताओं को वोट विभाजन को रोकना होगा. इसका परिणाम आप पहले देख चुके हैं, चाहे वो गोरखपुर हो या फिर फूलपुर हो. केंद्र सरकार के नेता समय-समय पर विपक्ष और गठबंधन पर अपशब्दों से हमले करते रहते हैं. लेकिन विश्व का सबसे ज्यादा और बड़ा अनैतिक गठबंधन बीजेपी ने कश्मीर में किया था.

12:40 PM (6 वर्ष पहले)

राफेल जैसा घोटाला किसी सरकार में नहीं हुआ: अरुण शौरी

Posted by :- Ajit Tiwari
अरुण शौरी ने कहा कि राफेल जैसा घोटाला किसी सरकार में नहीं हुआ. ऐसी झूठ बोलने वाली सरकार कभी नहीं आई. गुजरात में विपक्ष एक होकर लड़ता तो बीजेपी सत्ता में नहीं आती. विपक्ष एकजूट होकर ही मोदी को हटा सकता है. सत्ता से मोदी को हटाने के लिए विपक्ष को एकजूट होकर अर्जून बनना पड़ेगा. इस सरकार ने हर संस्था को बर्बाद करने की जिद पकड़ रखी है. मोदी शाह से लोगों को विश्वास उठ गया है. मोदी समझ गए हैं कि सत्ता से उनकी पकड़ हिल गई है.
Advertisement
12:33 PM (6 वर्ष पहले)

यह लड़ाई लोकतंत्र बचाने की है: यशवंत सिन्हा

Posted by :- Ajit Tiwari
बीजेपी के बागी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि सवाल एक व्यक्ति को हटाने का नहीं सोच का है. मोदी सरकार ने हर लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म बर्बाद करने में लगी है. मोदी को मुद्दा न बनाएं, मुद्दों को मुद्दा बनाएं. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई लोकतंत्र बचाने की है. कश्मीर की समस्या का समाधान गोली से नहीं बोली से होगा. मुझे पाकिस्तान का एजेंट भी कहा गया. लेकिन क्या प्यार की बात करना देशद्रोह है. मेरा एक उद्देश्य है, एक लड़ाई बाकी है वो है इस सरकार को सत्ता से बाहर करना. इसके लिए आवश्यक है कि मंच पर उपस्थित नेता तय करें कि भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ हर सीट पर सिर्फ एक उम्मीदवार खड़ा होगा. आने वाले दिनों में हम एकजूट होकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. मोदी सरकार ने सबका साथ  तो लिया लेकिन विकास के नाम पर सबका विनाश किया.
12:24 PM (6 वर्ष पहले)

यह रैली नहीं रैला: जयंत चौधरी

Posted by :- Ajit Tiwari
अजित सिंह चौधरी के बेटे जयंत चौधरी ने कहा कि यह रैली नहीं रैला है. निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जनता के पैसों को लूटा जा रहा है. नेता जिद्दी भी होता है. चौधरी चरण सिंह किसानों के लिए जिद्दी थे. ममता कोलकाता के लिए जिद्दी हैं. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के लिए जिद्दी हैं, उन्हें अपने लोगों को ठेका देने की जिद्द है और यह जिद्दी देश को पसंद नहीं है. अच्छे दिन लाना है तो मोदी को भगाना है. विपक्षी दल कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और बीजेपी के तंबू को उखाड़ फेकेंगे. उनके अलावा अरूणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गेगोंग अपांग ने महारैली में कहा कि पिछले चार साल में भारतीय लोकतंत्र के लिए कई बार परीक्षण हुए हैं.

12:08 PM (6 वर्ष पहले)

सांप्रदायिक ताकतों को जवाब देंगे क्षेत्रीय दल: हेमंत सोरेन

Posted by :- Ajit Tiwari
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि क्षेत्रीय दल सांप्रदायिक ताकतों को जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में दलितों और आदिवासियों का शोषण हुआ है.
11:55 AM (6 वर्ष पहले)

संविधान को खत्म करने की हो रही कोशिश- जिग्नेश

Posted by :- Ajit Tiwari
हार्दिक के बाद जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि देश देश बुरे दौर से गुजर रहा है. विपक्ष का एकजूट होना बड़ा संदेश है. देश में किसान, मजदूर और दलितों का शोषण हो रहा है. संविधान को खत्म करने की कोशिश की जा रही है.
11:55 AM (6 वर्ष पहले)

देश को बचाने के लिए विपक्ष एकजुट: हार्दिक पटेल

Posted by :- Ajit Tiwari
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के मेगारैली में सबसे पहले बोलने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि देश को बचाने के लिए विपक्ष एकजुट है. साथ ही उन्होंने कहा कि सुभाष बाबू (सुभाष चंद्र बोस) लड़े थे गोरों से, हम लड़ेंगे चोरों से.
Advertisement
11:47 AM (6 वर्ष पहले)

हावड़ा स्टेशन पर टीएमसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़

Posted by :- Ajit Tiwari



11:45 AM (6 वर्ष पहले)

मेगा रैली से पहले विपक्षी नेताओं के साथ ममता बनर्जी

Posted by :- Ajit Tiwari
11:40 AM (6 वर्ष पहले)

रैली से पहले बातचीत करते फारुक अब्दुल्ला, अरविंद केजरीवाल और चंद्रबाबू नायडू (तस्वीर- सत्येंद्र कुमार कनौजिया)

Posted by :- Ajit Tiwari
11:36 AM (6 वर्ष पहले)

रैली के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Posted by :- Ajit Tiwari
रैली की सफलता के लिए बड़े-बड़े मंचों के अलावा, 20 टॉवर खड़े किए गए हैं और 1,000 माइक्रोफोन एवं 30 एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं ताकि दर्शक नेताओं को साफ तौर पर देख एवं सुन सकें. सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के लिए रैली वाले स्थान के अंदर एवं आस-पास 10,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है और 400 पुलिस पिकेट लगाए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने बताया कि रैली स्थान के आस-पास वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है.
11:29 AM (6 वर्ष पहले)

फारुक अब्दुल्ला का भाजपा पर निशाना

Posted by :- Ajit Tiwari
Mamata anti BJP rally से पहुंचे फारुक अब्दुल्ला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आजतक से कहा कि पूरा विपक्ष एक है. वामदल के लिए उन्होंने कहा कि जो दल रैली में नहीं पहुंचे वो भी हमारे साथ है. पीएम पद के लिए विपक्ष की ओर से चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में पीएम पद के लिए काबिल चेहरों की कमी नहीं है. समय आने पर पीएम पद के लिए फैसला लेंगे.
Advertisement
11:23 AM (6 वर्ष पहले)

कोलकाता में नेताओं का जमघट

Posted by :- Ajit Tiwari
बीजू जनता दल (बीजद) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम मोर्चे के अलावा सभी विपक्षी पार्टियों के नेता इस रैली में हिस्सा ले रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, उनके बेटे एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, शरद पवार, फारुक अब्दुल्ला, शरद यादव, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन एवं अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गेगोंग अपांग समेत 20 से अधिक राष्ट्रीय नेता इस रैली में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंच चुके हैं. बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्र, लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी भी इस रैली में शामिल हो रहे हैं.
11:19 AM (6 वर्ष पहले)

उमर अब्दुल्ला पहुंचे कोलकाता

Posted by :- Ajit Tiwari



11:16 AM (6 वर्ष पहले)

United India rally से पहले विपक्षी नेताओं की बैठक

Posted by :- Ajit Tiwari
TMC Rally रैली से पहले विपक्षी दल के नेता बैठक कर रहे हैं. होटल ताज में हो रही इस बैठक में एचडी कुमारस्वामी, एचडी देवगौड़ा, फारूक अब्दुल्ला और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू शामिल हैं. वहीं, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने ट्वीट कर कहा है कि कोलकाता रैली में भाग लेने वाले सभी नेताओं से मिलकर खुशी हुई. आज की जनसभा के लिए उत्साहित हूं, इससे भाजपा को एक मजबूत संदेश मिलेगा.
11:07 AM (6 वर्ष पहले)

ये सभी पिटे हुए पहलवान: नकवी

Posted by :- Ajit Tiwari
Mamata anti BJP rally को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ये सब थके हुए पिटे हुए पहलवान हैं जो अखाड़े में जाकर फिर अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं. पहला गठबंधन (कर्नाटक के संदर्भ) ही इस हाल में है तो आगे क्या होगा.


11:01 AM (6 वर्ष पहले)

यूनाइटेड इंडिया रैली ग्राउंड पर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

Posted by :- Ajit Tiwari



Advertisement
10:58 AM (6 वर्ष पहले)

रैली के लिए पहुंची लाखों की भीड़

Posted by :- Ajit Tiwari



10:57 AM (6 वर्ष पहले)

मेगा रैली में ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे TMC कार्यकर्ता

Posted by :- Ajit Tiwari



10:56 AM (6 वर्ष पहले)

ममता ने किया दिग्गज नेताओं का स्वागत

Posted by :- Ajit Tiwari



10:49 AM (6 वर्ष पहले)

केजरीवाल पहुंचे कोलकाता

Posted by :- Ajit Tiwari
ममता बनर्जी की टीएमसी द्वारा आयोजित कोलकाता मैगा रैली के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक दिन पहले ही कोलकाता पहुंच चुके हैं. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शनिवार की सुबह कोलकाता पहुंचे हैं. केजरीवाल के अलावा टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और शरद पवार भी मेगा रैली के लिए कोलकाता पहुंच चुके हैं.
10:46 AM (6 वर्ष पहले)

क्या 2019 का चुनाव त्रिकोणीय होगा?

Posted by :- Ajit Tiwari
जब क्षेत्रीय दल अपने-अपने राज्यों में कांग्रेस के लिए स्पेस नहीं नहीं छोड़ेंगे तो फिर महागठबंधन कैसे बनेगा? फिलहाल इस पर कोई बोलने को तैयार नहीं. हालांकि, विपक्षी एकता के बाद एक बात पक्की है कि देश के बड़े-बड़े हिस्सों से बीजेपी का सफाया निश्चित है. यूपी से नॉर्थ-ईस्ट तक बीजेपी आज अपना अस्तित्व खोज रही है को क्योंकि उसे बहुत कम प्रदेशों में ज्यादा वोट मिले थे. आज वहां आधे से कम होने की संभावना है. ऐसे में सवाल उठता है कि कहीं 2019 का चुनाव त्रिकोणीय तो नहीं हो जाएगा.
Advertisement
10:45 AM (6 वर्ष पहले)

राज्यों में दलों में मदभेद!

Posted by :- Ajit Tiwari
दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से गठबंधन की संभावना ना के बराबर बची है. पश्चिम बंगाल में ममता कांग्रेस के लिए जगह छोड़ने को तैयार नहीं होंगी. कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस की सरकार है लेकिन कुमारस्वामी के बार-बार के बयानों से कहना मुश्किल है कि लोकसभा चुनाव वो कांग्रेस के साथ लड़ेंगे. तेलंगाना में कांग्रेस-टीडीपी गठबंधन का प्रयोग फेल हो चुका है ऐसे में आंध्र प्रदेश में कांग्रेस से हाथ मिलाने को लेकर चंद्रबाबू नायडू सहमे हुए हैं. जम्मू कश्मीर की स्थिति ऐसी है कि कौन किसके साथ होगा कहना मुश्किल है.
10:45 AM (6 वर्ष पहले)

सौदेबाजी के मूड में विपक्षी दल

Posted by :- Ajit Tiwari
इन दलों का एक मिशन होने के बावजूद दिक्कत ये है कि हर राज्य में प्रभुत्व रखने वाला कोई दल ऐसा नहीं जो सबको एक छतरी के तले रख सके. विपक्ष में इस वक्त कांग्रेस सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी है लेकिन सबसे बड़े राज्य यूपी में एसपी-बीएसपी ने कांग्रेस के लिए सिर्फ दो सीट छोड़कर गठबंधन कर लिया. यहां तक कि बिहार में आरजेडी भी कड़ी सौदेबाजी के मूड में है.
10:44 AM (6 वर्ष पहले)

विपक्ष को एकजूट करने की ममता की बारी

Posted by :- Ajit Tiwari
गैर एनडीए पार्टियां एक सुर में बोल रही हैं लेकिन अब तक एक ताल नहीं हो पाया है. पिछले साल के आखिरी महीनों में टीडीपी नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सभी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया था. उन्होंने महागठबंधन बनाने की कोशिशों में दिल्ली से लेकर कोलकाता तक हर उस नेता से मुलाकातें की, जिनसे महागठबंधन बनने की संभावना थी, लेकिन नायडू से बात बन नहीं पाई. अब बारी ममता की है.
10:43 AM (6 वर्ष पहले)

मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए मेगा रैली

Posted by :- Ajit Tiwari
कोलकाता में ममता बनर्जी की आज मेगा रैली है. देश की निगाह इस बात पर है कि क्या इस रैली से तीसरे मोर्चे का फार्मूला निकलेगा? लेकिन जिस तरह से कई दल सीटों के बंटवारे में कांग्रेस से किनारा कर रहे हैं उससे लगता है कि कहीं इस बार मुकाबला त्रिकोणीय ना हो, एनडीए बनाम कांग्रेस बनाम गैर कांग्रेस-गैरएनडीए मोर्चा. इन सभी दलों की मंजिल एक ही है. पूरा विपक्ष 2019 में बीजेपी का विजय रथ रोकना चाहता है. नरेंद्र मोदी को सत्ता से दूर करना है.