पीएम मोदी को ममता का जवाब- कौन प्रधानमंत्री बनेगा, इसकी चिंता ना करें
aajtak.in | 02 अप्रैल 2019, 2:12 PM IST
विशाखापट्टनम में रविवार को तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने एकसाथ चुनावी मंच साझा किया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक मेगा रैली में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उनकी पार्टी तेलुगु देशम पार्टी के लिए प्रचार किया. इस दौरान तीन ही नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर जोरदार हमला बोला. ममता बनर्जी ने कहा कि देश में मोदी के कार्यकाल में सबसे ज्यादा आतंकवाद की घटनाएं हुई हैं. पीएम मोदी ने कहा था कि नोटबंदी से आतंकवाद खत्म होगा. हमको पीएम मोदी नहीं चाहिए. हमको दंगा नहीं चाहिए.