Advertisement

अमेठी में अजान होने पर राहुल ने रोका भाषण, फिर साधा पीएम पर निशाना

aajtak.in | 27 अप्रैल 2019, 9:46 PM IST

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का चुनाव प्रचार थम गया. 71 सीटों के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, बसपा प्रमुख मायावती ने धुआंधार रैलियां कीं. वहीं यूपी के उन्नाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रोड किया. डिंपल यादव, गिरिराज सिंह, कन्हैया कुमार, उर्मिला मातोंडकर, प्रिया दत्त की सीटों पर सोमवार को वोट पड़ेंगे.

6:56 PM (6 वर्ष पहले)

अमेठी में अजान होने पर राहुल ने रोका भाषण, फिर साधा पीएम पर निशाना

Posted by :- Varun Shailesh
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बारांबकी में प्रियंका गांधी हनुमान मंदिर जा रही थीं, लेकिन रास्ते को लेकर हुए कन्फ्यूजन की वजह से उनके काफिले को रोकना पड़ा. बाद में पुलिस से बातचीत करके रास्ते की सही जानकारी मुहैया कराई गई और इसके बाद प्रियंका गांधी ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की. वहीं अमेठी में राहुल गांधी ने भी जनसभा को संबोधित किया. बताया जा रहा है कि जब वह भाषण दे रहे थे, उसी दौरान मस्जिद से आजान की आवाज आने लगी जिस पर उन्होंने कुछ देर के लिए अपना संबोधन रोक दिया. इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राफेल मामले में कार्रवाई होगी, जांच होगी, बचोगे नहीं. पूरे देश को पता लगेगा कि चौकीदार चोर है.
4:37 PM (6 वर्ष पहले)

हर जगह प्रधानमंत्री की तस्वीर है, लेकिन किसान बेहाल है-प्रियंका गांधी

Posted by :- Varun Shailesh
बाराबंकी के दौरे पर आईं प्रियंका गांधी ने कहा कि जब सत्ता हासिल होती है एक इंसान को, उसे सत्ता के मोह में उसे बहुत बड़ी गलतफहमी हो जाती है, वो सोचने लगता है सत्ता उसकी है, भूल जाता है कि सत्ता देने वाला कौन है. पीएम और सरकार भूल चूकी है कि सत्ता देने वाले आप हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने से उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रही हूं. मेरे भाई ने मुझको ये जिम्मेदारी दी है. जहां भी जाती हूं लोगों अपनी दुख भरी कहानी सुना बता रहे हैं कि उन्हें पिछले 5 सालों में किस तरह की तकलीफों का सामना करना पड़ा है. किसान तकलीफ में है और सरकार से उसे कोई मदद नहीं मिल रही है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ मार्केंटिंग और एडवर्टाइजिंग देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री की तस्वीर हर देखने को मिल रही है. यहां तक कि रेलवे में खाने के पैकेट पर भी उन्हीं की तस्वीर लगी हुई है. आवारा मवेशियों की समस्या बढ़ती जा रही है और किसानों को रात भर अपने खेतों की पहरेदारी करनी पड़ रही है. 
2:27 PM (6 वर्ष पहले)

सत्ता में आते ही किसानों का कर्ज होगा माफ: राहुल गांधी

Posted by :- Devang Gautam
राहुल गांधी ने घोषणा की कि जब कांग्रेस 2022 में सत्ता में आएगी, तो वह यूपी में किसानों का कर्ज माफ करेगी. उन्होंने कहा कि इस काम की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी गई है.
2:10 PM (6 वर्ष पहले)

मोदी ने 15 लाख का झूठ बोला: राहुल गांधी

Posted by :- Devang Gautam
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने 15 लाख का झूठ बोला. उन्होंने कहा कि हम गरीबों के अकाउंट में पैसा डाल सकते हैं.

Advertisement
1:08 PM (6 वर्ष पहले)

मोदी के बयान पर अखिलेश का पलटवार

Posted by :- Vishal Kasaudhan
पीएम मोदी के अति पिछड़ी जाति के बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. अखिलेश ने कहा कि मैं हमेशा धर्म,जाति और वर्ग से परे बात करता आया हूं. ये लड़ाई उनके ख़िलाफ़ है जो आज भी इन मुद्दों पर राजनीति करते हैं.
12:06 PM (6 वर्ष पहले)

मायावती ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Posted by :- Vishal Kasaudhan
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि केन्द्र व यूपी में भी बीजेपी की सरकार होने के बावजूद यूपी की अति-गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन का चेहरा अबतक थोड़ा भी क्यों नहीं बदला है? पीएम मोदी क्या नज़र मिलाकर इसका जवाब जनता को दे पायेंगे? 
12:02 PM (6 वर्ष पहले)

पाकिस्तान के झूठ को ये सच मानते हैं: मोदी

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कन्नौज में पीएम मोदी ने कहा आतंकवाद से देश की रक्षा होनी चाहिए की नहीं? सपा बसपा वाले एक बार भी आतंकवाद पर बोले क्या? मोदी को इतनी गाली दी, लेकिन आतंकवाद को एक भी गाली दी क्या? क्या सपा बसपा वाले आतंकवादियों से डरते हैं या उनको बचाने के लिए चुप बैठे हैं. आज जितने लोग खुद को भावी प्रधानमंत्री बता रहे हैं, इन्होंने देश को मजबूत बनाने की, जवानों की रक्षा की कोई योजना सामने रखी है क्या? जो मोदी को हराने के लिए, पाकिस्तान के झूठ को सच मानते हों, पाकिस्तान का हीरो बनना चाहते हों, उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है.
11:53 AM (6 वर्ष पहले)

ये चुनाव तो उत्तर प्रदेश की जनता लड़ रही है: पीएम मोदी

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कन्नौज में पीएम मोदी ने कहा कि सपा-बसपा वाले बताए कि आप आतंकवादियों से डरते हैं या उन्हें बचाने के लिए खिलाफ में नहीं बोलते हैं? मोदी ने कहा कि मैं जब हेलिपैड पर उतरा तो वहां जो सीनियर लोग रिसीव करने आये थे, मैंने उनसे पूछा की चुनाव के क्या हाल है? तो उन्होंने कहा कि हम तो चुनाव नहीं ही नहीं रहे, न भाजपा लड़ रही है और न ही कोई उम्मीदवार. ये चुनाव तो उत्तर प्रदेश की जनता लड़ रही है.
11:48 AM (6 वर्ष पहले)

कन्नौज में पीएम मोदी, बोले- विजय का डंका बजने वाला है

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कन्नौज में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परसों काशी वालों ने अवसरवादियों, महामिलावटियों के होश उड़ा दिये और आज आपने उनका हाल-बेहाल कर दिया है. ऐसा लग रहा है कि आप सब विजय डंका बजाने यहां आए है. 
Advertisement
11:27 AM (6 वर्ष पहले)

पलामू में बोले अमित शाह- फिर से देश का प्रधानमंत्री मोदीजी को ही बनाना है

Posted by :- Vishal Kasaudhan
झारखंड के पलामू में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 70 साल देश पर राज करने वाली सरकारों ने 50 करोड़ गरीबों के लिए कुछ नहीं किया. मैं उनको पूछना चाहता हूं कि आपने देश के गरीब, दलित, आदिवासी के लिए क्या किया? मोदी सरकार ने पांच साल में देश की 7 करोड़ गरीब माताओं को गैस सिलेंडर देने का काम किया.
9:53 AM (6 वर्ष पहले)

रायबरेली और अमेठी में राहुल की रैली आज

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए प्रचार करेंगे. राहुल सुबह 12.30 बजे रायबरेली के ऊंचाहार में रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद राहुल अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में दो जनसभाएं करेंगे. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज उन्नाव और बाराबंकी में रोड शो करेंगी.
9:51 AM (6 वर्ष पहले)

डिंपल के लिए अखिलेश करेंगे रोड शो, रीवा में मायावती की रैली

Posted by :- Vishal Kasaudhan
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कन्नौज में दोपहर 11 बजे रोड शो और शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस सीट से उनकी पत्नी डिंपल यादव मैदान में हैं. यही पर आज पीएम मोदी एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा बसपा प्रमुख मायावती आज मध्यप्रदेश के रीवा में एक जनसभा को संबोधित करेंगी.
9:47 AM (6 वर्ष पहले)

यूपी में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Vishal Kasaudhan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में तीन चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी सुबह 11 बजे कन्नौज, दोपहर 12.30 बजे हरदोई और दोपहर 2 बजे सीतापुर में बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे.