ग्वालियर में बोले पीएम-कांग्रेस ने भारत की गरीबी को ब्रांड की तरह बेचा
Posted by :- Varun Shailesh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर में कहा कि महामिलावटी कहते हैं मोदी हटाओ, लेकिन जिस गरीब बहन को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है, धुएं से मुक्ति मिली है, वो कह रही है- फिर एक बार...मोदी सरकार. महामिलावटी कहते हैं मोदी हटाओ, लेकिन जिस मिडिल क्लास के लिए 5 लाख रुपये तक की इनकम पर हमने टैक्स जीरो किया है, जो देख रहा है कि हमने महंगाई कितनी नियंत्रण में रखी है, वो कह रहा है- फिर एक बार...मोदी सरकार. उन्होंने कहा कि नामपंथी, वामपंथी और दाम-दमन पंथी राजनीति ने हमेशा देश में विकास की गति को रोका है. युवाओं की आशाओं और आकांक्षाओं को रौंदा है. नामदार दुनिया के नेताओं को भारत की गरीबी दिखाने के लिए, लाते थे. इन लोगों ने भारत की गरीबी को दुनिया में ब्रांड की तरह बेचा है. इन्होंने भारत की छवि सांप-सपेरे वाले देश की बनाई थी और आज भी बना रहे हैं.