राजस्थान में बीजेपी ने कांग्रेस का साफ किया सूपड़ा
aajtak.in | 23 मई 2019, 7:19 PM IST
Rajasthan Election Results 2019 (लोकसभा परिणाम): लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम आने में अब कुछ ही पल बचे हैं. राज्य की कुल 25 सीटों पर मतगणना आखिरी दौर में है. Exit Poll सटीक साबित हुए. बीजेपी यहां सिर्फ नागौर छोड़कर बाकी सभी 24 सीटें जीतने की ओर है. वहीं कांग्रेस के हाथ एक भी सीट आती नहीं दिखती है. अब तक आए रुझानों के मुताबिक राजस्थान में जबर्दस्त मोदी लहर दिख रही है, जबकि सीएम अशोक गहलोत का जादू फीका मालूम पड़ रहा.