Advertisement

राजस्थान में बीजेपी ने कांग्रेस का साफ किया सूपड़ा

aajtak.in | 23 मई 2019, 7:19 PM IST

Rajasthan Election Results 2019 (लोकसभा परिणाम): लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम आने में अब कुछ ही पल बचे हैं. राज्य की कुल 25 सीटों पर मतगणना आखिरी दौर में है.  Exit Poll सटीक साबित हुए. बीजेपी यहां सिर्फ नागौर छोड़कर बाकी सभी 24 सीटें जीतने की ओर है. वहीं कांग्रेस के हाथ एक भी सीट आती नहीं दिखती है. अब तक आए रुझानों के मुताबिक राजस्थान में जबर्दस्त मोदी लहर दिख रही है, जबकि सीएम अशोक गहलोत का जादू फीका मालूम पड़ रहा.

 

6:53 PM (6 वर्ष पहले)

नागौर छोड़कर सभी सीटों पर बीजेपी को बढ़त

Posted by :- Navneet Mishra
राजस्थान में सिर्फ नागौर लोकसभा सीट छोड़कर अन्य सभी 24 सीटों पर बीजेपी निर्णायक बढ़त बनाए हुए है. नागौर सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल एक लाख 70 हजार से अधिक वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी पर बढ़त बनाए हुए हैं.
3:51 PM (6 वर्ष पहले)

झालावाड़ से वसुंधरा राजे के बेटे भारी मतों से जीत की ओर

Posted by :- Navneet Mishra
झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह भी भारी मतों से जीत की ओर. दुष्यंत ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा पर  4 लाख 53 हजार 586 वोटों से बनाई है बढ़त.
12:58 PM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान में एक सीट को तरस गई सत्ताधारी कांग्रेस

Posted by :- Navneet Mishra
राजस्थान में सत्ता में होने के बावजूद कांग्रेस का बुरा हाल हुआ. राजस्थान की सभी 25 सीटों में 24 सीटों पर बीजेपी को निर्णायक बढ़त हासिल हो चुकी है.वहीं कांग्रेस एक सीट को तरस गई है. नागौर सीट पर पहले कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा ने बढ़त बनाई थी मगर बाद में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने पीछे कर दिया. बेनीवाल इस सीट पर एक लाख 47 हजार 975 वोटों से आगे चल रहे हैं.
12:08 PM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान में 24 सीटों पर बीजेपी को बढ़त

Posted by :- Navneet Mishra
राजस्थान में 24 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर बढ़त मिली है.
Advertisement
10:48 AM (6 वर्ष पहले)

केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को भारी बढ़त

Posted by :- Navneet Mishra
राजस्थान की जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 91 हजार 493 वोटों से बनाई बढ़त. उनके मुकाबले यहां कांग्रेस से कृष्णा पूनिया चुनाव मैदान में हैं. पिछली बार भी इस सीट से राठौर 332896 वोटों से जीते थे.
10:42 AM (6 वर्ष पहले)

68 हजार वोटों से पीछे हुए मुख्यमंत्री गहलोत के बेटे

Posted by :- Navneet Mishra
जोधपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत को 2 लाख 16 हजार 897 वोट मिले हैं, वहीं मुख्यमंत्री अशोक सिंह गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को 1 लाख 52 हजार 556 वोट मिले हैं. इस तरह 68 हजार से अधिक वोटों से वैभव गहलोत पीछे चल रहे हैं.


10:36 AM (6 वर्ष पहले)

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 72 हजार वोटों से आगे

Posted by :- Navneet Mishra
बीकानेर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 72806 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें 191926 वोट मिले हैं. जबकि उनके निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल को 113926 वोट मिले हैं.  

10:09 AM (6 वर्ष पहले)

CM अशोक गहलोत के बेटे नौ हजार वोटों से पीछे

Posted by :- Navneet Mishra
जोधपुर लोकसभा सीट से नौ हजार 214 वोटों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चल रहे पीछे. बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह को 40033 वहीं वैभव को 30819
फिलहाल मिले हैं.
10:04 AM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान में क्लीन स्वीप करने की स्थिति में बीजेपी

Posted by :- Navneet Mishra
राजस्थान में क्लीन स्वीप करने की स्थिति में बीजेपी आ गई है. कुल 25 में से 24 सीटों पर बीजेपी ने बनाई बंपर बढ़त. कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर ही आगे हैं.
Advertisement
9:12 AM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान में सभी सीटों पर पिछड़ गई कांग्रेस

Posted by :- Navneet Mishra
राजस्थान में लोकसभा की 21 सीटों पर बीजेपी ने बनाई है बढ़त. कांग्रेस ने पहले पांच सीटों पर बढ़त बनाई थी, मगर उससे बरकरार नहीं रख पाई.
8:40 AM (6 वर्ष पहले)

उदयपुर में बीजेपी को बढ़त

Posted by :- Navneet Mishra
उदयपुर से बीजेपी के अर्जुुन मीणा चल रहे आगे.अजमेर सीट पर भी बीजेपी आगे चल रही है.
8:36 AM (6 वर्ष पहले)

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे चल रहे पीछे

Posted by :- Navneet Mishra
राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पीछे चल रहे हैं.
8:19 AM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान में 7 सीटों पर बीजेपी आगे

Posted by :- Navneet Mishra
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. 20 मिनट की मतगणना में सात सीटों पर बीजेपी चल रही है आगे, वहीं कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं.
8:15 AM (6 वर्ष पहले)

आज तक लाइव टीवी पर देखें नतीजे

Posted by :- Navneet Mishra
लोकसभा चुनाव के नतीजों को आप आज तक पर लाइव देख सकते हैं. देश की हर लोकसभा सीट के हर पल के नतीजे आपको टीवी पर लाइव देखने को मिलेंगे.
Advertisement
8:12 AM (6 वर्ष पहले)

राठौर और पूनिया के बीच कड़ा मुकाबला

Posted by :- Navneet Mishra
जयपुर ग्रामीण सीट पर केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया के बीच कड़ा मुकाबला
7:59 AM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान में वोटों की गिनती शुरू हुई

Posted by :- Navneet Mishra
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. खास बात है कि पोस्टल बैलेट और ईवीएम के वोटों की गणना एक साथ हो रही है.
7:48 AM (6 वर्ष पहले)

केंद्रीय मंत्रियों की दांव पर लगी है प्रतिष्ठा

Posted by :- Navneet Mishra
राजस्थान के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर जहां जयपुर ग्रामीण से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं तो अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर से मैदान में हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह झालावाड़ से चुनाव लड़ रहे हैं.
7:16 AM (6 वर्ष पहले)

प्रत्याशियों की धड़कनें हुईं तेज

Posted by :- Navneet Mishra
सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होने में कुछ ही समय बाकी है. प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हैं. तमाम प्रत्याशी सुबह से ही धर्मस्थलों की परिक्रमा कर मतगणना स्थल पर पहुंचे. मतगणना शुरू होने के बाद रुझान आने लगेंगे.
1:37 AM (6 वर्ष पहले)

एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त

Posted by :- Panna Lal
लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम आने में अब कुछ ही पल बचे हैं. मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है. राज्य की कुल 25 सीटों में से अधिकतर पर बीजेपी जीतती दिख रही है. Exit Poll के मुताबिक बीजेपी यहां 23 से 25 सीटें तक जीत सकती है. वहीं कांग्रेस के हाथ एक भी सीट आती नहीं दिखती.
Advertisement
1:37 AM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान के रण का विजेता कौन

Posted by :- Panna Lal
राजस्थान की 25 सीटों में सिर्फ 3 सीटों पर ही कांग्रेस बीजेपी को चुनौती देती दिख रही है. बाकी सीटों पर बीजेपी को फायदे के आसार है. हालांकि इन 3 सीटों पर महज एक सीट (करौली-धौलपुर संसदीय सीट) पर ही कांग्रेस बीजेपी से बढ़त बनाती दिख रही है. इसके अलावा टोंक-सवाई माधोपुर और बाड़मेर संसदीय सीटों पर तगड़ा मुकाबला है, लेकिन यहां भी बीजेपी कांग्रेस से आगे जाती दिख रही है.