Advertisement

Lok Sabha Election Results: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में बीजेपी बड़ी जीत, कांग्रेस का बुरा हाल

aajtak.in | 24 मई 2019, 11:45 PM IST

Madhya Pradesh Election Results 2019 (लोकसभा परिणाम): मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में वोटों की लगभग पूरी हो गई है. मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. Exit Poll भी सही साबित हुए. बीजेपी को एकतरफा जीत मिली.

 

7:10 PM (6 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बड़ी जीत

Posted by :- aditya bidwai
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बड़ी जीत. कांग्रेस बुरी तरह फेल हो गई है. मध्य प्रदेश में बीजेपी को 28 सीटें मिली हैं. कांग्रेस केवल एक ही सीट जीत पाई. वहीं छत्तीसगढ़ में 11 में से 9 सीटें बीजेपी ने जीती. जबकि कांग्रेस 2 ही सीटों पर जीत हासिल कर सकी.
1:21 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी की जीत के बाद शिवराज बोले- राहुल भाषा सुधार ले और ममता दादागिरी करना छोड़ दें

Posted by :- aditya bidwai
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बढ़त के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आजतक से बात करते हुए कहा कि ये मोदी लहर नहीं मोदी की सुनामी थी. इस सुनामी ने सभी समीकरण जात-पात सब को ध्वस्त कर दिया. राहुल गांधी को अब अपनी भाषा सुधार लेनी चाहिए. ममता बनर्जी को अब दादागिरी छोड़ देनी चाहिए. मोदी की इस सुनामी के बाद अब कमलनाथ सरकार को सोचना पड़ेगा क्योंकि उनके पैरों के नीचे की ज़मीन खिसक चुकी है.
12:40 PM (6 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में बड़ी जीत की ओर बीजेपी, नतीजे देखकर कांग्रेस नेता को हार्टअटैक

Posted by :- aditya bidwai
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पिछड़ रहे हैं. सीहोर में तो नतीजे देखकर सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर की हार्टअटैक से मौत हो गई.
11:51 AM (6 वर्ष पहले)

ज्योतिरादित्य सिंधिया 42 हजार वोटों से पीछे

Posted by :- aditya bidwai
गुना लोकसभा सीट से के पी यादव को बढ़त. कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया 42 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.
Advertisement
11:09 AM (6 वर्ष पहले)

ज्योतिरादित्य सिंधिया 18000 वोटों से पीछे

Posted by :- aditya bidwai
कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया 18000 वोटों से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी के पी यादव ने जबरदस्त बढ़त बना ली है.
10:40 AM (6 वर्ष पहले)

भोपाल लोकसभा सीट पर साध्वी प्रज्ञा जीत की ओर

Posted by :- aditya bidwai
भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा 20 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पिछड़ते जा रहे हैं.
10:25 AM (6 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में बीजेपी 8 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे

Posted by :- aditya bidwai
छत्तीसगढ़ में सत्ता आने के बाद भी कांग्रेस कुछ ख़ास नहीं कर पा रही है. ताजे रुझानों में बीजेपी 8 सीटों पर आगे दिखाई दे रही है. जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर आगे दिख रही है.
10:18 AM (6 वर्ष पहले)

सागर, बालाघाट और देवास में भी बीजेपी आगे...

Posted by :- aditya bidwai
सागर लोकसभा सीट से बीजेपी के राज बहादुर सिंह 44765 सीट से आगे. बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र से भी बीजेपी आगे चल रही है. देवास लोकसभा सीट से बीजेपी के महेंद्र सिंह सोलंकी 29524 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां दूसरे राउंड की काउंटिंग चल रही है.
10:15 AM (6 वर्ष पहले)

रीवा, खजुराहो, राजगढ़ में बीजेपी आगे...

Posted by :- aditya bidwai
मध्य प्रदेश के रीवा में बीजेपी 4888 मतों से आगे चल रही है. वहीं, खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विष्णुदत्त उर्फ बीड़ी शर्मा 86043 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा राजगढ़ से बीजेपी के रोडमल नागर 48114 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Advertisement
9:50 AM (6 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में 11 सीटों पर कांग्रेस आगे

Posted by :- Rahul Vishwakarma
मध्य प्रदेश में 11 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. यहां भोपाल से साध्वी प्रज्ञा कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को पीछे छोड़ती दिख रही हैं. बीजेपी राज्य की 18 सीटों पर आगे चल रही है.
9:08 AM (6 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका तीन बड़े नेता पिछड़े

Posted by :- aditya bidwai
शुरूआती रुझानों में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है. कांग्रेस के तीन बड़े नेता पिछड़ गए हैं. गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया,  भोपाल से दिग्विजय सिंह और जबलपुर से विवेक तनखा पिछड़ गए हैं.
8:58 AM (6 वर्ष पहले)

साध्वी प्रज्ञा भोपाल लोकसभा सीट से आगे

Posted by :- aditya bidwai
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भोपाल लोकसभा सीट से आगे चल रही है. उन्हें 3 हजार वोट की बढ़त मिली है.
8:55 AM (6 वर्ष पहले)

ज्योतिरादित्य सिंधिया 300 वोट से पिछड़ गए

Posted by :- aditya bidwai
गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया 300 वोट से पिछड़ गए हैं. बीजेपी के प्रत्याशी के पी यादव आगे चल रहे हैं.
8:52 AM (6 वर्ष पहले)

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ आगे

Posted by :- aditya bidwai
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस का जादू बरकरार है. यहां से कमलनाथ के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ आगे चल रहे हैं.
Advertisement
8:31 AM (6 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी आगे

Posted by :- aditya bidwai
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे दिखाई दे रही है. पिछड़ रही है कांग्रेस.
8:04 AM (6 वर्ष पहले)

पत्नी अमृता के साथ काउंटिंग सेंटर पहुंचे दिग्विजय सिंह

Posted by :- aditya bidwai
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पत्नी अमृता के साथ काउंटिंग सेंटर पहुंचे दिग्विजय सिंह. इस बार दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर हैं.
7:52 AM (6 वर्ष पहले)

भोपाल में काउंटिंग सेंटर के बाहर भारी भीड़, कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा

Posted by :- aditya bidwai
7:42 AM (6 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश की सबसे प्रमुख सीटें...

Posted by :- aditya bidwai
भोपाल - साध्वी प्रज्ञा (बीजेपी), दिग्विजय सिंह (कांग्रेस)
इंदौर  - शंकर लालवानी (बीजेपी), पंकज संघवी (कांग्रेस)
रतलाम - जी एस डामोर(बीजेपी), कांतिलाल भूरिया (कांग्रेस)
मंदसौर- सुधीर गुप्ता (बीजेपी), मीनाक्षी नटराजन (कांग्रेस)
खंडवा- नंदकुमार सिंह चौहान (बीजेपी), अरुण यादव (कांग्रेस)
जबलपुर- राकेश सिंह(बीजेपी), विवेक तनखा (कांग्रेस)

7:23 AM (6 वर्ष पहले)

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सूर्य को अर्घ्य देकर अपने दिन की शुरुआत की.

Posted by :- aditya bidwai
Advertisement
7:06 AM (6 वर्ष पहले)

साध्वी प्रज्ञा की सूर्य उपासना

Posted by :- aditya bidwai
भोपाल से बीजेपी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सूर्य को अर्घ्य देकर अपने दिन की शुरुआत की. भोपाल लोकसभा सीट पर साध्वी प्रज्ञा का मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से है. मालूम हो कि नाथुराम गोडसे को लेकर जो बयान दिया था, उस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आलोचना की थी. जिसके बाद प्रज्ञा ठाकुर मौन व्रत पर हैं.

6:58 AM (6 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी को भारी बहुमत दिखा रहे हैं एग्जिट पोल

Posted by :- aditya bidwai
आजतक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल (Exit Poll) में छत्तीसगढ़ में 11 सीटों में 7 से 8  सीटें बीजेपी के खाते में जाने के आसार हैं, वहीं, कांग्रेस 1 से 3 सीटों तक ही रह सकती है.

6:54 AM (6 वर्ष पहले)

क्या कहते हैं मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल के आंकड़े...

Posted by :- aditya bidwai
देश का सबसे भरोसेमंद चैनल आजतक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल (Exit Poll) में एनडीए सरकार की वापसी के संकेत मिल रहे हैं. इसमें मध्य प्रदेश की 29 सीटों में बीजेपी को 26 से 28 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस 1 से 3 के बीच रह सकती है.
6:51 AM (6 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश की हॉट सीट...

Posted by :- aditya bidwai
मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट पर इस बार देश भर की निगाहें हैं. यहां बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है.
1:52 AM (6 वर्ष पहले)

एमपी-सीजी में कौन पड़ रहा भारी

Posted by :- Panna Lal
एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एग्जिट पोल को खारिज करते हुए दावा किया है कि इस बार उनकी पार्टी कांग्रेस राज्य में कम से कम 15 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले देश का सबसे भरोसेमंद चैनल आजतक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल (Exit Poll) में एनडीए सरकार की वापसी के संकेत मिल रहे हैं. इसमें मध्य प्रदेश की 29 सीटों में बीजेपी को 26 से 28 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस 1 से 3 के बीच रह सकती है. छत्तीसगढ़ की बात करें तो 11 सीटों में 7 से 8  सीटें बीजेपी के खाते में जाने के आसार हैं, वहीं, कांग्रेस 1 से 3 सीटों तक ही रह सकती है.