Advertisement

Election Results: पीएम मोदी का वादा- बदनीयत से कोई काम नहीं करूंगा

aajtak.in | 23 मई 2019, 9:57 PM IST

Election Results 2019 Updates (लोकसभा परिणाम): 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों ने नई सरकार की तस्वीर साफ कर दी है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी फिर एक बार सरकार बनाने जा रही है. अब तक आए रुझानों में बीजेपी का कमल अपने दम पर खिलता नजर आ रहा है. जबकि एनडीए की बढ़त 346 सीटों तक पहुंच गई है. वहीं, कांग्रेस समेत पूरे विपक्षी खेमे को बीजेपी ने जड़ से उखाड़ दिया है. यूपी में सपा-बसपा और बिहार में आरजेडी-कांग्रेस का गठबंधन पूरी तरफ फेल हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए हार स्वीकार की और नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी. इतना ही नहीं, सूत्रों के मुताबिक राहुल ने सोनिया गांधी के सामने अपने इस्तीफे की भी पेशकश की है.

 

8:28 PM (6 वर्ष पहले)

जनता ने भरी फकीर की झोली

Posted by :- Abhishek Shukla
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों आपने फकीर की झोली भर दी. आपकी मुझसे अपेक्षाएं भी होंगी. इससे पहले आप मुझे जानते नहीं थे. अब जानते हैं. बहुत वर्षों के बाद एक चुनी हुई सरकार पूर्ण बहुमत से और पहले से ज्यादा सीटें जीतकर आई है.
8:26 PM (6 वर्ष पहले)

सरकार बहुमत में है लेकिन देश सर्वमत से चलता है

Posted by :- Abhishek Shukla
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में सरकार भले ही बहुमत की बन गई हो लेकिन देश सर्वमत से चलता है. 5 साल में अगर सभी राजनीतिक दल साथ हों तो 5 साल में देश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया जा सकता है.
8:24 PM (6 वर्ष पहले)

सेक्युलरिज्म पर पीएम मोदी का निशाना

Posted by :- Abhishek Shukla
प्रधानमंत्री मोदी ने जीत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधिक करते हुए सेक्युलरिज्म की राजनीतिक करने वालों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 आते-आते सेक्युलरिज्म की जमात ने बोलना बंद कर दिया. इस चुनाव में एक भी राजनीतिक दल सेक्यूलरिज्म का नकाब पहनकर जनता को गुमराह नहीं कर पाया.
8:21 PM (6 वर्ष पहले)

देश में सिर्फ दो जातियां

Posted by :- Abhishek Shukla
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब देश में सिर्फ दो जाति ही रहने वाली है और देश इन दो जातियों पर ही केंद्रित होने वाला है. 21वीं सदी में भारत में एक जाति है- गरीब और दूसरी जाति है- देश को गरीबी से मुक्त कराने के लिए कुछ न कुछ योगदान देने वालों की. एक वो हैं जो गरीबी से बाहर आना चाहते हैं और एक वो हैं जो गरीबी से लोगों को बाहर लाना चाहती है. हमें इन दोनों को सशक्त करना है.
Advertisement
8:13 PM (6 वर्ष पहले)

देश के किसानों की विजय

Posted by :- Abhishek Shukla
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कहा कि यह विजय किसानों की विजय है जो देश का पेट का भरने करने के लिए काम करते हैं. यह विजय असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों का है. यह विजय मध्यम वर्गीय परिवारों का विजय है.
8:11 PM (6 वर्ष पहले)

जिनके आंख कान बंद थे वे नहीं समझ सकते मेरी बात

Posted by :- Abhishek Shukla
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिनके आंख-कान बंद थे उनके लिए मेरी बात समझना मुश्किल था, लेकिन आज मेरी उस भावना को जनता-जर्नादन ने प्रकट कर दिया है. इसलिए अगर कोई विजयी हुआ है तो हिंदुस्तान विजयी हुआ है। अगर कोई विजयी हुआ है तो लोकतंत्र विजयी हुआ है.

8:09 PM (6 वर्ष पहले)

दो से दोबारा आ गए पर राह से भटके नहीं

Posted by :- Abhishek Shukla
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा जिस दल में हम हैं उसके कार्यकर्ता दिलदालर हैं. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता कोटि-कोटि धन्यवाद का अधिकारी है. प्रधानमंत्री मोदी ने जनता का भी इस दौरान अभार जताय है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की विशेषता है हमें जब भी अल्पमत मिला हम अपनी राह से भटके नहीं है. आज हम दोबारा आ गए, दो से दोबारा आने तक इस यात्रा में अनेक उतार चढ़ाव आए. दो थे तब भी नहीं निराश नहीं हुआ, दोबारा आए तो भी हम न विवेक को छोड़ेंगे, न संस्कार को छोड़ेंगे, न ही हम अपनी आस्था को छोड़ेंगे.
8:04 PM (6 वर्ष पहले)

हिंदुस्तान विजयी हुआ है

Posted by :- Abhishek Shukla
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस चुनाव में भारत की जनता विजयी हुई है इसलिए यह विजय जनता को समर्पित है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस लोकसभा के चुनाव में जो विजयी हुए हैं उन्हें बधाई. सभी विजयी प्रत्याशियों को चाहे वे किसी भी दल से चुनकर आए हों देश के भविष्य के लिए आने वाले दिनों में देश की सेवा करेंगे. इसलिए उन्हें शुभकामनाएं.
8:01 PM (6 वर्ष पहले)

भारत के उज्जवल भविष्य के लिए देश ने बीजेपी को चुना

Posted by :- Abhishek Shukla
प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव आयोग और सुरक्षा संभालने वाले जवानों का भी आभार जताया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में भरोसा बनाए रखने के लिए आपका योगदान अतुलनीय है. महाभारत के युद्ध का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब युद्ध समाप्त हुआ तो कृष्ण से पूछा गया कि आप किसके पक्ष में थे. उन्होंने कहा कि वह जवाब आज की जनता ने श्रीकृष्ण के रूप में विपक्ष को जवाब दिया.
Advertisement
7:57 PM (6 वर्ष पहले)

नए भारत के लिए जनादेश लेने के लिए हम चुनाव में थे

Posted by :- Abhishek Shukla
लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नए भारत के लिए जनादेश लेने के लिए हम चुनावी मैदान में थे.
7:53 PM (6 वर्ष पहले)

मेघराज हमारे विजय उत्सव में शरीक

Posted by :- Abhishek Shukla
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबोंधन कर रहे हैं. उन्होंने अमित शाह और बीजेपी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया. प्रधानमंत्री मोदी ने जैसे ही अपने संबोधन की शुरूआत की उनके समर्थन में नारे लगाने लगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मेघराज भी हमारे विजयोत्सव में शरीक हो रहे हैं. गौरतलब है दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो रही है.
7:50 PM (6 वर्ष पहले)

17 राज्यों में कांग्रेस को मिला बिग जीरो

Posted by :- Abhishek Shukla
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जनता ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को जिताया है. दूसरी ओर कांग्रेस को करारी हार देखनी पड़ी है. देश के 17 राज्यों में कांग्रेस को बिग जीरो मिला है. अमित शाह ने कहा कि मैंने देश के कार्यकर्ताओं को कहा था कि हम 50 प्रतिशत की लड़ाई लड़ने के लिए चुनाव मैदान में हैं. आज मैं गौरव के साथ कह सकता हूं कि देश के 17 राज्यों में जनता ने 50 प्रतिशत से ज्यादा वोटों का आशीर्वाद भाजपा को दिया है.

अमित शाह ने अपनी जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि कई मायने में ये जीत ऐतिहासिक है. 50 साल के बाद पहली बार देश में पूर्ण बहुमत से शासन करने वाला प्रधानमंत्री, दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनने जा रहा है. ये सम्मान हम सबके लोकप्रिय नेता, भाजपा के लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी जी को मिला है.
7:42 PM (6 वर्ष पहले)

कार्यकर्ताओं की वजह से मिली चुनाव में जीत

Posted by :- Abhishek Shukla
भारतीय जनता पार्टी के ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित मुख्यालय में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद यह बीजेपी की ऐतिहासिक जीत मिली है. उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए गौरव की बात है. अमित शाह ने इस ऐतिहासिक जीत को जनता का विजय बताया है. उन्होंने कहा कि यह जीत बीजेपी के कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम से मिली है. अमित शाह ने कहा कि ये विजय मोदी सरकार की है, जिसने 2014-19 तक साथ-सबका विकास की नीति से काम किया है. यह उस नीति का विजय है.
7:36 PM (6 वर्ष पहले)

एतिहासिक जीत पर अमित शाह ने जताया आभार

Posted by :- Abhishek Shukla
भारतीय जनता पार्टी के ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित मुख्यालय में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हैं. उनके साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी है. पार्टी प्रमुख अमित शाह एनडीए की जीत पर देश वासियों का आभार जताय है. उन्होंने भारतीय जनता पार्ट को बहुमत देने पर देश की जनता को आभार कहा है.
Advertisement
6:41 PM (6 वर्ष पहले)

दिग्विजय सिंह ने हार स्वीकारी

Posted by :- Surendra Verma



6:40 PM (6 वर्ष पहले)

कई देशों के नेताओं ने दी PM मोदी को बधाई

Posted by :- Surendra Verma
6:39 PM (6 वर्ष पहले)

पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी चुनाव हारे

Posted by :- Surendra Verma
पूर्व रेल मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता दिनेश त्रिवेदी बैरकपोर लोकसभा सीट से चुनाव हार गए.
6:37 PM (6 वर्ष पहले)

हेमा और सनी देओल चुनाव जीते

Posted by :- Surendra Verma
मथुरा से हेमा मालिनी और गुरदासपुर से सनी देओल ने चुनाव में जीत हासिल की.
6:33 PM (6 वर्ष पहले)

स्मृति ईरानी ने किया ये ट्वीट

Posted by :- Javed Akhtar
अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया है. इस जीत के बाद स्मृति ने ट्वीट कर लिखा है, 'कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता...' बता दें कि ये पूरी पंक्तियां हैं, 'कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो'.
Advertisement
6:28 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने नकारी राहुल के इस्तीफे की बात

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश बात को नकारा है.

6:18 PM (6 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को दी बधाई

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी पार्टी की हार को स्वीकारते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी है.
6:12 PM (6 वर्ष पहले)

राहुल ने इस्तीफे की पेशकश की

Posted by :- Javed Akhtar
सूत्रों से जानकारी आ रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है. उन्होंने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के सामने यह पेशकश की है.
5:56 PM (6 वर्ष पहले)

हार के बाद क्या बोले राहुल गांधी

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और नतीजों की जिम्मेदारी ली. राहुल ने कहा कि उनकी लड़ाई विचारधारा की है और मैं नरेंद्र मोदी व बीजेपी को जीत की बधाई देता हूं.
इसके साथ ही राहुल ने अपने कार्यकर्ताओं से विश्वास न होने की भी अपील की. राहुल ने कहा कि जो हमारे नेता चुनाव हारे हैं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है और न ही अपना विश्वास खोने की जरूरत है. राहुल ने अमेठी से स्मृति ईरानी की जीत भी स्वीकार की और उनसे अमेठी की जनता का प्यार से ख्याल रखने की अपील की.
5:28 PM (6 वर्ष पहले)

हकीकत बना बीजेपी कार्यकर्ता का ये वायरल बयान

Posted by :- Javed Akhtar
मेरठ के बीजेपी कार्यकर्ता ने कमल को लेकर जो वायरल बयान दिया था, वो आज हकीकत बन गया है.
Advertisement
4:57 PM (6 वर्ष पहले)

आसनसोल से बाबुल सुप्रियो जीते

Posted by :- Javed Akhtar
पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से बाबुल सुप्रियो जीत गए हैं. बाबुल ने 139104 मतों से टीएमसी प्रत्याशी मुनमुन सेन को हराया है. बाबुल सुप्रियो लगातार दूसरी बार जीते हैं.


4:39 PM (6 वर्ष पहले)

वायनाड में ऐतिहासिक जीत की तरफ राहुल

Posted by :- Javed Akhtar
अमेठी में जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जीत पर संकट के बादल छाए हुए हैं, वहीं केरल की वायनाड सीट पर वह रिकॉर्ड मतों से आगे चल रहे हैं. अब तक हुई गिनती के बाद राहुल 8,38,371 वोटों से आगे चल रहे हैं, जो अपने आप में बड़ी संख्या है.

4:35 PM (6 वर्ष पहले)

कन्हैया कुमार बोले- मैं लूज़र नहीं

Posted by :- Javed Akhtar
बिहार की बेगूसराय सीट से पिछड़ रहे कन्हैया कुमार ने नई सरकार को बधाई दी है. अपनी हार पर कन्हैया ने कहा कि उनके गंवाने के लिए कुछ नहीं था. पीएम मोदी पर कन्हैया ने कहा कि उनसे कोई निजी दिक्कत नहीं है और मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार वो जुमलेबाजी नहीं, काम करेंगे. राजनीति में सक्रियता पर कन्हैया ने कहा कि मैं राजनीति में सक्रिय रहूंगा और सामाजिक कार्यकर्ता बना रहूंगा.

4:32 PM (6 वर्ष पहले)

एके एंटनी आगे

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी 44674 मतों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर सीपीएम प्रत्याशी हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी तीसरे नंबर पर है.
4:23 PM (6 वर्ष पहले)

गांधीनगर से अमित शाह की विराट जीत

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर सीट से जीत गए हैं. शाह ने 5,54,568 वोटों से जीत दर्ज की. इस बड़ी जीत के साथ अमित शाह ने लालकृष्ण आडवाणी की जीत भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Advertisement
4:05 PM (6 वर्ष पहले)

भोपाल से साध्वी प्रज्ञा आगे

Posted by :- Javed Akhtar
भोपाल सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर आगे चल रही हैं. आठवें राउंट की मतगणना के बाद साध्वी प्रज्ञा 2,36,000 वोटों से आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह हैं.
3:58 PM (6 वर्ष पहले)

मोदी-शाह को आडवाणी ने दी बधाई

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. आडवाणी ने कहा कि बीजेपी की अप्रत्याशित जीत के लिए नरेंद्र मोदी को दिल से बधाई. आडवाणी ने मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी बधाई दी.
3:55 PM (6 वर्ष पहले)

नवीन पटनायक को पीएम मोदी की बधाई

Posted by :- Javed Akhtar
ओडिशा विधानसभा चुनाव में जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को बधाई दी है.
3:53 PM (6 वर्ष पहले)

अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर फोड़ा ठीकरा

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस की हार पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा दावा किया है. अमरिंदर सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान में नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान आर्मी के चीफ जनरल बाजवा से गले मिलने का कांग्रेस को नुकसान हुआ है.
3:44 PM (6 वर्ष पहले)

पीएम मोदी करीब 4 लाख वोट से आगे

Posted by :- Javed Akhtar
वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रहे हैं. ताजा आंकड़ो के मुताबिक, नरेंद्र मोदी गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव से 385,334 मतों से आगे चल रहे हैं. मोदी को अब तक 545056 वोट मिले हैं. वहीं, दूसरी तरफ गांधीनगर सीट से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह साढ़े पांच लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.
Advertisement
3:43 PM (6 वर्ष पहले)

पार्टी मुख्यालय पहुंचे अमित शाह

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जश्न के बीच दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं व समर्थकों का भारी हुजूम है. ढोल-नगाड़ों के बीजेपी का झंडा हर तरफ लहरा रहा है.
3:31 PM (6 वर्ष पहले)

सीएम योगी ने दी बधाई

Posted by :- Javed Akhtar
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी की जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को जीत की बधाई दी है. योगी ने कहा कि यह ऐतिहासिक है और बीजेपी पहली बार 300 का आंकड़े पर पहुंची है.

3:29 PM (6 वर्ष पहले)

महेश शर्मा की 1 लाख से बड़ी बढ़त

Posted by :- Javed Akhtar
गौतमबुद्धनगर सीट पर बीजेपी के डॉ महेश शर्मा फिर एक बार जीत की ओर बढ़ रहे हैं. शर्मा को अब तक 3,65,928 वोट मिले हैं, जबकि गठबंधन प्रत्याशी सतबीर नागर को 2,54,979 वोट मिले हैं. इस तरह महेश शर्मा फिलहाल 1 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
3:06 PM (6 वर्ष पहले)

अरुण जेटली के घर अमित शाह

Posted by :- Surendra Verma
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अरुण जेटली से मिलने उनके घर पहुंचे.
3:04 PM (6 वर्ष पहले)

कन्नौज से डिंपल यादव पीछे

Posted by :- Surendra Verma
कन्नौज लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी प्रमुख की पत्नी डिंपल यादव करीब 6 हजार मतों से पीछे चल रही हैं.
Advertisement
3:03 PM (6 वर्ष पहले)

7 दौर के बाद स्मृति की बढ़त बरकरार

Posted by :- Surendra Verma
अमेठी में स्मृति ईरानी की लीड बरकरार है और सात दौर की मतगणना के बाद वह राहुल गांधी से 10,200 मतों से आगे चल रही हैं और इस तरह हर राउंड की काउंटिंग के बाद राहुल गांधी की चुनौती बढ़ती जा रही है.
2:47 PM (6 वर्ष पहले)

जीत पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया

Posted by :- Javed Akhtar
ऐतिहासिक जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने लिखा, 'सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत' इस ट्वीट के साथ पीएम मोदी ने जीत पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.
2:18 PM (6 वर्ष पहले)

स्मृति ईरानी की लीड बरकरार

Posted by :- Javed Akhtar
अमेठी में स्मृति ईरानी की लीड बरकरार है. अब स्मृति 9820 वोटों से आगे चल रही है और इस तरह हर राउंड की काउंटिंग के बाद राहुल गांधी की चुनौती बढ़ती जा रही है.
1:39 PM (6 वर्ष पहले)

वीवीपैट से मिलान होने दीजिए- ममता बनर्जी

Posted by :- Javed Akhtar
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों को बधाई दी है. साथ ही ममता ने कहा कि सभी हारने वाले लूजर नहीं हैं. ममता ने कहा कि हम इसकी समीक्षा करेंगे, तब अपने विचार रखेंगे. ममता ने कहा कि मतगणना पूरी होने दीजिए और वीवीपैट से मिलान होने दीजिए.
1:30 PM (6 वर्ष पहले)

स्मृति ईरानी की लीड बढ़ी

Posted by :- Javed Akhtar
अमेठी में मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की इस परंपरागत सीट पर खतरा मंडरा रहा है. चार राउंड के बाद स्मृति ईरानी फिलहाल 8773 मतों से आगे चल रहे हैं.
Advertisement
1:27 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी से पीछे केसीआर की बेटी

Posted by :- Javed Akhtar
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी भी पीछे चल रही हैं. केसीआर की बेटी कविता बीजेपी प्रत्याशी अरविंद धर्मपुरी से 37013 मतों से पीछे चल रही हैं.

1:22 PM (6 वर्ष पहले)

इजरायल के पीएम ने दी मोदी को बधाई

Posted by :- Javed Akhtar
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बीजेपी की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.  

1:08 PM (6 वर्ष पहले)

जयंत चौधरी आगे

Posted by :- Javed Akhtar
यूपी की बागपत सीट से चौधरी अजित सिंह के बेटे जयंत सिंह चौधरी आगे चल रहे हैं. उनके सामने बीजेपी के सत्यपाल सिंह हैं, जिन्होंने पिछला चुनाव जीता था. जबकि इस बार जयंत चौधरी उन्हें चुनौती दे रहे हैं.

12:53 PM (6 वर्ष पहले)

उत्तर पूर्व दिल्ली सीट पर मनोज तिवारी आगे

Posted by :- Javed Akhtar
दिल्ली की उत्तर पूर्व सीट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी काफी आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस की शीला दीक्षित और तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के दिलीप पांडेय हैं. मनोज तिवारी को 237312, शीला दीक्षित को 99321, दिलीप पांडेय को 57671 वोट मिले हैं.
12:49 PM (6 वर्ष पहले)

खतरे में राहुल गांधी की अमेठी सीट!

Posted by :- Javed Akhtar
अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कड़ी चुनौती दे रही हैं. स्मृति को अब तक 52,251 वोट मिल गए हैं, जबकि राहुल गांधी 47,150 वोटों के साथ उनसे पीछे चल रहे हैं.हालांकि, वायनाड में राहुल काफी आगे चल रहे हैं. फिलहाल, राहुल करीब 2 लाख मतों से आगे चल रहे हैं.
Advertisement
12:11 PM (6 वर्ष पहले)

हमने हर राज्य में मेहनत कीः अनिल जैन

Posted by :- Surendra Verma
दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर निकले बीजेपी नेता अनिल जैन ने कहा कि हमने हर राज्य में मेहनत की. हरियाणा में हम सारी सीटों पर जीतेंगे. उन्होंने आगे कहा कि ईवीएम के मुद्दे पर विपक्ष ने जो हंगामा किया अब वो लोग भागेंगे. हम पश्चिम बंगाल में 17 सीटों पर आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जिस तरह हम पर कीचड़ फेंका था उसी कीचड़ में कमल खिल कर आया है. मोदी के साथ जनता खड़ी रही. हम विपक्ष की तरह 50 प्रतिशत की राजनीति नहीं करते हैं बल्कि हम 51 प्रतिशत की राजनीति करते हैं.
12:06 PM (6 वर्ष पहले)

PM मोदी की मां का अभिवादन

Posted by :- Surendra Verma
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की फिर से बड़ी जीत की संभावना के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने सभी का अभिवादन किया.


12:01 PM (6 वर्ष पहले)

ओडिशा में BJD की फिर से सरकार

Posted by :- Surendra Verma
ओडिशा में फिर BJD की सरकार बनती दिख रही है. ओडिशा में 146 सीटों में से 128 सीटों के रुझान के अनुसार 88 पर बीजेडी आगे चल रही है जबकि 27 पर बीजेपी आगे है.
11:54 AM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस अभी भी 49 पर अटकी

Posted by :- Surendra Verma
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की स्थिति लगातार मजबूत होती जा रही है और 542 सीटों में से 292 सीटों पर उसकी बढ़त हो गई है, जबकि कांग्रेस अभी भी 50 के आंकड़े को पार नहीं कर सकी है. कांग्रेस इस समय 49 सीटों पर आगे चल रही है.
11:47 AM (6 वर्ष पहले)

सिंधिया 42 हजार वोटों से पीछे

Posted by :- Surendra Verma
मध्य प्रदेश की गुना संसदीय सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया का पिछड़ना जारी है और अब वह करीब 42 हजार मतों से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के कृष्णपाल सिंह उर्फ केपी यादव मैदान में हैं और उनकी स्थिति मजबूत होती जा रही है.
Advertisement
11:43 AM (6 वर्ष पहले)

अमित शाह की बढ़त ढाई लाख वोट

Posted by :- Surendra Verma
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर संसदीय सीट पर लगातार आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के सीजे चावड़ा से उनकी बढ़त करीब ढाई लाख वोटों की हो गई है. अमित शाह को अब तक 3,60,000 और चावड़ा को 1,14,834 वोट मिले हैं.
11:41 AM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी मुख्यालय में जश्न शुरू

Posted by :- Surendra Verma
दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जोरदार जश्न शुरू. पार्टी कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों पर नाच रहे हैं और वहां मिठाइयां बांटी जा रही हैं.
11:39 AM (6 वर्ष पहले)

पुरी से संबित पात्रा को बढ़त

Posted by :- Surendra Verma
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पुरी संसदीय सीट से बढ़त बना ली है.
11:37 AM (6 वर्ष पहले)

पिछड़ते जा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया

Posted by :- Surendra Verma
मध्य प्रदेश की गुना संसदीय सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया का पिछड़ना जारी है और अब वह करीब 27 हजार मतों से पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के कृष्णपाल सिंह उर्फ केपी यादव मैदान में हैं.
11:34 AM (6 वर्ष पहले)

AAP की PC 12 बजे

Posted by :- Surendra Verma
मतगणना के शुरुआती रुझानों में खराब प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज आज 12 बजे ITO दफ्तर में मीडिया से बातचीत करेंगे.
Advertisement
11:32 AM (6 वर्ष पहले)

शाह से मिलने पहुंचे भूपेंद्र और अनिल जैन

Posted by :- Surendra Verma
बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और अनिल जैन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे
11:23 AM (6 वर्ष पहले)

राहुल गांधी से घर पहुंचीं प्रियंका गांधी

Posted by :- Javed Akhtar
रुझानों में एनडीए को जबरदस्त बहुमत मिलने के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के मिलने उनके आवास पर पहुंची हैं.
11:17 AM (6 वर्ष पहले)

दक्षिण दिल्ली से बिधूड़ी आगे

Posted by :- Javed Akhtar
दक्षिण दिल्ली सीट से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी 44155 वोट पाकर आगे चल रहे हैं, जबकि दूसरे नंबर आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा को 22082 वोट मिले हैं. 14337 वोट के कांग्रेस के विजेंदर सिंह तीसरे नंबर पर हैं.
11:15 AM (6 वर्ष पहले)

सुषमा स्वराज की पीएम मोदी को बधाई

Posted by :- Javed Akhtar
रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर लिखा है, 'भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन.  मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृज्ञता व्यक्त करती हूं.'
11:12 AM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस के शशि थरूर आगे

Posted by :- Javed Akhtar
Election results: केरल की त्रिवेंद्रम सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी शशि थरूर आगे चल रहे हैं. अब तक आए नतीजों में थरूर 13,716 मतों से आगे चल रहे हैं.

Advertisement
11:08 AM (6 वर्ष पहले)

सिंधिया 18000 मतों से पीछे

Posted by :- Javed Akhtar
मध्य प्रदेश की गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए बुरी खबर है. तीन राउंड की काउंटिंग के बाद सिंधिया 18000 मतों से पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के कृष्ण पाल सिंह उर्फ केपी यादव मैदान में हैं.
11:01 AM (6 वर्ष पहले)

पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती आगे

Posted by :- Javed Akhtar
बिहार में बीजेपी-जेडीयू-एलजेपी का गठबंधन पूरी तरह से भारी पड़ रहा है. यह गठबंधन लगभग क्लीन स्वीप करता दिखाई दे रहा है. लालू यादव की पार्टी से उनकी बेटी मीसा भारती एकमात्र प्रत्याशी हैं, जो लीड कर रही हैं. मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से प्रत्याशी हैं और उनके सामने रामकृपाल यादव हैं.
10:49 AM (6 वर्ष पहले)

सभी 542 सीटों के रुझान आए

Posted by :- Javed Akhtar
सभी 542 सीटों पर रुझान आ गए हैं. इनमें से एनडीए 338 और यूपीए 103 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि अन्य 101 पर आगे है. बीजेपी अपने दम पर 287 सीटों पर आगे चलते हुए स्पष्ट बहुमत पाती दिखाई दे रही है.

10:45 AM (6 वर्ष पहले)

अमित शाह की भारी बढ़त

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से काफी आगे चल रहे हैं. वो अभी 125000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
10:44 AM (6 वर्ष पहले)

सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी की जीत के रुझानों के साथ ही शेयर बाजार में असर देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स रिकॉर्ड बनाते हुए 40 हजार के पार पहुंच गया है.

Advertisement
10:42 AM (6 वर्ष पहले)

सुल्तानपुर से मेनका गांधी पीछे

Posted by :- Javed Akhtar
सुल्तानपुर लोकसभा सीट से बीजपी प्रत्यासी मेनका गांधी पीछे चल रही हैं. उनके सामने बसपा के सोनू सिंह हैं. सोनू सिंह को अब तक 48895 वोट मिल चुके हैं, जबकि मेनका गांधी को 43659 वोट मिले हैं.
10:31 AM (6 वर्ष पहले)

336 से पार एनडीए

Posted by :- Javed Akhtar
एनडीए इस बार 2014 से भी बड़ा रिकॉर्ड बनाता दिख रहा है. मोदी लहर में बीजेपी गठबंधन को 336 सीटें मिली थीं, जबकि इस बार अब तक आए रुझनों में बीजेपी गठबंधन यह आकंड़ा पार गई है और 338 तक पहुंच गया है. वहीं, बीजेपी अपने दम पर भी पुराने रिकॉर्ड से आगे निकल गई है. फिलहाल बीजेपी 286 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 2014 में उसे 282 सीटें मिली थीं.
10:25 AM (6 वर्ष पहले)

स्मृति फिर राहुल गांधी से आगे निकले

Posted by :- Javed Akhtar
Election results: अमेठी सीट पर शह-मात का खेल चल रहा है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कड़ी चुनौती दे रही हैं. फिलहाल, स्मृति को अब तक 11,143 वोट मिले हैं, जबकि राहुल को 9212 वोट मिले हैं.
10:22 AM (6 वर्ष पहले)

वायनाड सीट पर राहुल काफी आगे

Posted by :- Javed Akhtar
Election results: केरल की वायनाड सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी काफी आगे चल रहे हैं. राहुल एलडीएफ प्रत्याशी पीपी सुनीर से फिलहाल 58392 मतों से आगे चल रहे हैं.
10:15 AM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी को अपने दम पर बहुमत

Posted by :- Javed Akhtar
Election results: एनडीए फिलहाल 328 सीटों पर आगे चल रहा है. इसमें बीजेपी अपने दम पर 278 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इस तरह बीजेपी अपने दम पर बहुमत के आंकड़े तक पहुंच गई है. जबकि 18 सीटों पर शिवसेना, 16 पर जेडीयू, 5 पर एलजेपी और 2 पर असम गण परिषद् आगे चल रही है.
Advertisement
10:10 AM (6 वर्ष पहले)

आजम खान ने बढ़त बनाई

Posted by :- Javed Akhtar
रामपुर में कड़ा मुकाबला हो रहा है. बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा के बाद अब सपा प्रत्याशी आजम खान आगे चल रहे हैं. दोनों के बीच टफ फाइट देखने को मिल रही है.
10:09 AM (6 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव आगे

Posted by :- Javed Akhtar
आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के कैंडिडेट और भोजपुरी एक्टर निरहुआ रुझान में पीछे चल रहे हैं. निरहुआ का मुकाबला समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से है. अखिलेश ने यहां लीड बनाई हुई है.
10:08 AM (6 वर्ष पहले)

एमपी-पंजाब में कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन

Posted by :- Javed Akhtar
मध्य प्रदेश में कांग्रेस वापसी करती दिखाई दे रही है. यहां कांग्रेस 10 सीटों पर फिलहाल आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, पंजाब में कांग्रेस 9 सीटों पर आगे है और शिरोमणि अकाली दल 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
10:06 AM (6 वर्ष पहले)

शत्रुघ्न सिन्हा पीछे

Posted by :- Javed Akhtar
केंद्रीय मंत्री और बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद आगे चल रहे हैं. इस सीट पर रविशंकर का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा से है. शत्रुघ्न सिन्हा अभी रुझान में पीछे हैं.
10:03 AM (6 वर्ष पहले)

बेगूसराय में दूसरे नंबर पर कन्हैया

Posted by :- Javed Akhtar
बिहार की बेगूसराय सीट पर दिलचस्प मुकाबला हो रहा है. यहां से बीजेपी के गिरिराज सिंह 52095 मतों के साथ काफी आगे चल रहे हैं. जबकि लेफ्ट प्रत्याशी कन्हैया कुमार 27295 पाकर दूसरे नंबर हैं. 16775 वोट पाकर आरजेडी के तनवीर हसन तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.
Advertisement
9:59 AM (6 वर्ष पहले)

रामपुर से आजम खान पीछे

Posted by :- Javed Akhtar
यूपी की सबसे हॉट सीट रामपुर में दिलचस्प मुकाबला दिखाई दे रहा है. यहां बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा सपा प्रत्याशी आजम खान को पछाड़ती दिखाई दे रही हैं. जया प्रदा को अब तक 23011 वोट मिले हैं, जबकि आजम खान के खाते में 21263 वोट आए हैं.

9:55 AM (6 वर्ष पहले)

बंगाल में बीजेपी 14 सीट पर आगे

Posted by :- Javed Akhtar
पश्चिम बंगाल में बीजेपी ममता बनर्जी के किले में सेंधमारी करती दिखाई दे रही है. अब तक आए रुझानों में बीजेपी 14 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि तृणमूल कांग्रेस 26 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, कांग्रेस महज 2 सीटों पर आगे है.
9:53 AM (6 वर्ष पहले)

अपने दम पर बहुमत की ओर बीजेपी

Posted by :- Javed Akhtar
एनडीए फिलहाल 311 सीटों पर आगे चल रही है. इसमें बीजेपी अपने दम पर 260 सीटों पर आगे है. जबकि शिवसेना 18, 4 सीटों पर एलजेपी और जेडीयू 15 सीटों पर आगे चल रही है.
9:51 AM (6 वर्ष पहले)

मेनका गांधी पीछे

Posted by :- Javed Akhtar
Election results: सुल्तानपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी काफी पीछे चल रही हैं. मेनका फिलहाल 4800 वोट से पीछे चल रही हैं. यहां से उनके सामने बसपा के सोनू सिंह है जो फिलहाल आगे चल रहे हैं.
9:48 AM (6 वर्ष पहले)

Election results: डिंपल यादव आगे

Posted by :- Javed Akhtar
यूपी की कन्नौज सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी आगे चल रही हैं. डिंपल ने फिलहाल 4000 मतों से बढ़त बनाई हुई है.
Advertisement
9:42 AM (6 वर्ष पहले)

Election results: यूपीए 117 पर आगे

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस गठबंधन यूपीए अब तक आए रुझानों में 117 सीटों पर आगे चल रहा है. कांग्रेस अपने दम पर 72 सीटों पर लीड कर रही है, जबकि 20 सीटों पर डीएमके, 4  पर जेएमएम, चार पर आरजेडी और चार पर एनसीपी आगे चल रही है.
9:40 AM (6 वर्ष पहले)

Election results: आरजेडी की हालत नाजुक

Posted by :- Javed Akhtar
बिहार में भी बीजेपी गठबंधन काफी आगे चल रहा है, लेकिन लालू प्रसाद यादव की आरजेडी काफी नुकसान में दिख रही है. फिलहाल, आरजेडी महज 3 सीटों पर आगे चल रही है.

9:37 AM (6 वर्ष पहले)

Election results: 6 हजार वोट से पीछे राहुल

Posted by :- Javed Akhtar
अमेठी सीट से राहुल गांधी पिछड़ते जा रहे हैं. बीजेपी प्रत्यासी स्मृति ईरानी अब उनसे 6 हजार वोटों से आगे निकल गई हैं.
9:29 AM (6 वर्ष पहले)

यूपी में फेल होता दिख रहा महागठबंधन

Posted by :- Javed Akhtar
उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा और आरएलडी का महागठबंधन फेल होता दिखाई दे रहा है. अब तक आए 52 सीटों के रुझानों में एनडीए को 37, महागठबंधन को 13 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.
9:24 AM (6 वर्ष पहले)

287 सीटों पर आगे एनडीए

Posted by :- Javed Akhtar
अब तक आए 451 सीटों के रुझान में 287 सीटों पर एनडीए आगे चल रहा है, जबकि यूपीए 89 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, अन्य की बढ़त 76 सीटों पर है.
Advertisement
9:18 AM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली में सभी 7 सीटों पर बीजेपी आगे

Posted by :- Javed Akhtar
दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर भी बीजेपी आगे चल रही हैं. पिछले चुनाव में भी यहां सभी सीटें बीजेपी ने जीती थीं और अब एक बार फिर ऐसे ही रुझान आ रहे हैं. गौतम गंभीर और मनोज तिवारी समेत बीजेपी के सभी सातों प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

9:16 AM (6 वर्ष पहले)

सुल्तानपुर-पीलीभीत से मेनका-वरुण आगे

Posted by :- Javed Akhtar
यूपी की सुल्तानपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर मेनका गांधी और पीलीभीत सीट पर उनके बेटे वरुण गांधी आगे चल रहे हैं. ये दोनों सीटें मेनका और वरुण की परंपरागत सीटें रही हैं.
9:14 AM (6 वर्ष पहले)

राहुल से 5 हजार वोटों से आगे स्मृति

Posted by :- Javed Akhtar
गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ सीट से आगे चल रहे हैं, जबकि अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी आगे हैं. स्मृति राहुल गांधी पर भारी बढ़त बनाए हुए हैं. फिलहाल, स्मृति 5 हजार से ज्यादा वोटों से राहुल से आगे चल रही हैं.
9:09 AM (6 वर्ष पहले)

पंजाब में कांग्रेस दमदार

Posted by :- Javed Akhtar
पंजाब में सभी 13 सीटों का रुझान आ गया है. यहां कांग्रेस काफी अच्छा कर रही है. 10 सीटों पर फिलहाल कांग्रेस आगे है.

9:00 AM (6 वर्ष पहले)

सहारनपुर से इमरान मसूद आगे

Posted by :- Javed Akhtar
पश्चिम यूपी की सहारनपुर सीट से कांग्रेस के इमरान मसूद आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर बसपा प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान हैं. इमरान फिलहाल 56 मतों से आगे हैं.

Advertisement
8:56 AM (6 वर्ष पहले)

भोपाल से साध्वी प्रज्ञा आगे

Posted by :- Javed Akhtar
भोपाल सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर आगे चल रही हैं. उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह हैं जो फिलहाल 3000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
8:53 AM (6 वर्ष पहले)

सिंधिया भी पीछे

Posted by :- Javed Akhtar
गुना से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पीछे चल रहे हैं. यह उनकी परंपरागत सीट है और 2014 में मोदी लहर के बावजूद यहां से जीतने में कामयाब रहे थे. लेकिन अभी शुरुआनी रुझानों में वो पीछे हैं.
8:49 AM (6 वर्ष पहले)

यूपी में महागठबंधन पीछे

Posted by :- Javed Akhtar
उत्तर प्रदेश की 80 में 29 सीटों के रुझान में बीजेपी और उसके सहयोगी दल 18 सीटों पर आगे है, जबकि सपा-बसपा-आरएलडी का गठबंधन महज 7 सीटों पर आगे है और कांग्रेस व सहयोगी दल 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
8:46 AM (6 वर्ष पहले)

बेगूसराय से गिरिराज आगे, कन्हैया पीछे

Posted by :- Javed Akhtar
बिहार की सबसे अहम सीटों में एक बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं. जबकि कन्हैया कुमार उनसे पीछे हैं. 
8:41 AM (6 वर्ष पहले)

अमेठी से राहुल गांधी पीछे

Posted by :- Javed Akhtar
यूपी की अमेठी सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 19 वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी हैं.
Advertisement
8:39 AM (6 वर्ष पहले)

अशोक गहलोत के बेटे पीछे

Posted by :- Javed Akhtar
राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पीछे चल रहे हैं. इस सीट से बीजेपी गजेंद्र सिंह आगे हैं.

8:37 AM (6 वर्ष पहले)

राहुल वायनाड सीट से आगे

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से आगे चल रहे हैं. राहुल ने इस बार यूपी की अमेठी और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा है. अभी वायनाड सीट के रुझान आए हैं, जिसमें राहुल आगे चल रहे हैं.
8:35 AM (6 वर्ष पहले)

सपा-बसपा काफी पीछे

Posted by :- Javed Akhtar
समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आरएलडी गठबंधन की हालत शुरुआती रुझानों में काफी कमजोर नजर आ रही है. समाजवादी पार्टी अभी 5 और बीएसपी महज 2 सीटों पर आगे है.
8:34 AM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस 22 सीटों पर आगे

Posted by :- Javed Akhtar
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस की हालत अच्छी नहीं है. कांग्रेस 22 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि उसकी सहयोगी IUML 2 सीटों पर आगे है. वहीं, कर्नाटक की जेडीएस एक सीट पर आगे है.
8:33 AM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी 95 सीटों पर आगे

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी 95 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना 4 सीटों पर आगे है. बिहार में बीजेपी की सहयोगी जेडीयू एक सीट पर आगे है.

Advertisement
8:31 AM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी 80 सीटों पर आगे

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी 80 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना 2 सीटों पर आगे है. बिहार में बीजेपी की सहयोगी जेडीयू एक सीट पर आगे है.
8:25 AM (6 वर्ष पहले)

aajtak.in पर लाइव देखें नतीजे

Posted by :- Javed Akhtar
देशभर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है, शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. चुनाव की पूरी कवरेज आप aajtak.in पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आप aajtak का लाइव टीवी भी अपने मोबाइल फोन में देख सकते हैं. आजतक का लाइव टीवी आपके मोबाइल ऐप, यूट्यूब, फेसबुक और aajtak.in की वेबसाइट दिखेगा.
8:23 AM (6 वर्ष पहले)

47 पर एनडीए आगे

Posted by :- Javed Akhtar
अब तक आए रुझानों में एनडीए 47 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि यूपीए 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, अन्य 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
8:16 AM (6 वर्ष पहले)

तेजी से आगे बढ़ रहा है NDA

Posted by :- Javed Akhtar
शुरुआती रुझानों में एनडीए काफी आगे चल रहा है. अब तक आए रुझानों में एनडीए 22 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि यूपीए महज 6 सीटों पर आगे है. अन्य के लिए 2 सीटों पर रुझान पक्ष में हैं.
8:09 AM (6 वर्ष पहले)

शुरुआती रुझानों में एनडीए आगे

Posted by :- Javed Akhtar
शुरुआती रुझानों ही बीजेपी के गठबंधन एनडीए ने बढ़त बना ली है. एनडीए 9 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि यूपीए 2 सीटों पर लीड कर रहा है.
Advertisement
8:07 AM (6 वर्ष पहले)

दो सीटों पर NDA, एक पर UPA आगे

Posted by :- Javed Akhtar
शुरुआती रुझानों में दो सीटों पर बीजेपी नेतृत्व वाला गठबंधन एनडीए आगे चल रहा है. जबकि एक रुझान कांग्रेस गठबंधन यानी यूपीए के पक्ष में है.

8:01 AM (6 वर्ष पहले)

राहुल के घर के बाहर हवन

Posted by :- Javed Akhtar
लोकसभा चुनाव में जीत के लिए राहुल गांधी के घर के बाहर हवन किया गया. राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका वाड्रा और रेहान वाड्रा की तस्वीरों के साथ हवन किया गया है.

7:55 AM (6 वर्ष पहले)

पोस्टल बैलेट और ईवीएम की गिनती साथ-साथ

Posted by :- Javed Akhtar
काउंटिंग से ठीक पहले दिलचस्प बात सामने आई है. इस बार पोस्टल बैलेट के साथ ईवीएम के वोटों की भी गिनती की जाएगी. अब तक ये होता रहा है कि पहले पोस्टल बैलेट गिने जाते थे और उसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती होती थी, लेकिन इस बार दोनों एक साथ हो रहे हैं.
7:49 AM (6 वर्ष पहले)

अमित शाह ने दिया दिल्ली का निमंत्रण

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सभी प्रत्याशियों को मतगणना केंद्रों पर अपने प्रतिनिधि तैनात करने के निर्देश दिए हैं. खासकर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और गैर-बीजेपी शासित राज्यों के लिए ये निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा सभी विजयी प्रत्याशियों को 25 मई तक दिल्ली पहुंचने के निर्देश दिए हैं.

7:44 AM (6 वर्ष पहले)

100 परसेंट मिलेगी जीत- दिग्विजय सिंह

Posted by :- Javed Akhtar
भोपाल सीट से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वो अपनी जीत के लिए 100 प्रतिशत आश्वस्त हैं. प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे पर दिए बयान पर दिग्विजय ने कहा कि राष्ट्र तय करेगा.

Advertisement
7:39 AM (6 वर्ष पहले)

ये 78 सीटें बदल सकती हैं गणित

Posted by :- Javed Akhtar
वोटों की गिनती शुरू होने वाली है. एग्जिट पोल के अनुमान बता रहा हैं कि 78 लोकसभा सीटों पर बेहद कड़ा मुकाबला है. नीचे दिए लिंक पर पढ़ें वो कौन सी सीटे हैं जहां जीत या हार बदल सकती है पूरा गणित.
7:35 AM (6 वर्ष पहले)

'राहुल गांधी बनेंगे पीएम'

Posted by :- Javed Akhtar
नई दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन ने वोटों की गिनती शुरू होने से पहले ही कांग्रेस की सरकार आने का दावा किया है. माकन ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनाएगा और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे. बता दें कि अजय माकन के सामने बीजेपी के टिकट पर मीनाक्षी लेखी हैं.
7:31 AM (6 वर्ष पहले)

कुछ देर बाद शुरू होगी पोस्टल बैलेट की गिनती

Posted by :- Javed Akhtar
काउंटिंग में बस कुछ देर बची है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. इस करीब 18 लाख पोस्टल बैलेट हैं, जिनकी गिनती के बाद ही ईवीएम खोली जाएंगी. इस लिहाज से 8 बजे काउंटिंग शुरू होने के 10-15 मिनट के अंदर ही शुरुआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे.
7:26 AM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी में जीत की तैयारी

Posted by :- Javed Akhtar
सूत्रों के हवाले से खबर है बीजेपी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली बीजेपी कार्यकताओ को निर्देश दिए हैं कि जैसे ही बीजेपी के पक्ष में चुनाव नतीजे आने शुरू हो जाएं, बीजेपी दफ्तर पहुंचना शुरू करें. करीब 20 कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर के बाहर मौजूद रहेंगे.
7:24 AM (6 वर्ष पहले)

रात में पुराने गाने सुने- रविशंकर प्रसाद

Posted by :- Javed Akhtar
पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी  रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं मन से उत्साहित हूं, स्वभाव से शांत हूं. मैं बिल्कुल शांति से सोया और रात में कुछ पुराने गाने भी सुने. रविशंकर ने कहा कि आज ऐतिहासिक जीत होगी. बता दें कि इस सीट पर रविशंकर के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर शत्रुघ्न सिन्हा मैदान में हैं.
Advertisement
7:09 AM (6 वर्ष पहले)

गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन ने की पूजा

Posted by :- Javed Akhtar
गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर सीट पूरे सम्मान के साथ मंदिर में लौटेगी. पूरा देश बम-बम होगा और एक नये भारत की शुरुआत दोबारा होगी.
7:02 AM (6 वर्ष पहले)

तेजस्वी सूर्या ने की पूजा

Posted by :- Javed Akhtar
बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी तेजस्वी सूर्या ने अपने घर में पूजा की है. तेजस्वी कम उम्र के प्रत्याशियों में शुमार हैं और उन्होंने इस चुनाव में अपना खास पहचान बनाई है.
7:00 AM (6 वर्ष पहले)

मतगणना केंद्रों पर पहुंचने लगे अधिकारी

Posted by :- Javed Akhtar
मतगणना केंद्रों पर चुनाव अधिकारियों का पहुंचना शुरू हो गया है. सुरक्षाबल पहले से ही तैनात हैं. प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट भी मतगणना केंद्रों में पहुंचने लगे हैं.
6:57 AM (6 वर्ष पहले)

वाराणसी में मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा

Posted by :- Javed Akhtar
पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतगणना केंद्र के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है.
6:54 AM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी दफ्तर के बाहर पूजा

Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस की तरह ही दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के बाहर भी पूजा पाठ की जा रही है. बीजेपी समर्थक सवेरे ही यहां पहुंचे हैं और पार्टी की जीत के लिए पूजा कर रहे हैं.

Advertisement
6:51 AM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस मुख्यालय के बाहर विजयी हवन

Posted by :- Javed Akhtar
दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर हवन चल रहा है. कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा कांग्रेस मुख्यालय के बाहर अपने समर्थकों के साथ जीत के लिए गायत्री हवन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हार गईं तो यह देश हार जाएगा.
6:47 AM (6 वर्ष पहले)

मतगणना से पहले कुमारस्वामी ने की पूजा

Posted by :- Javed Akhtar
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मतगणना से पहले बेंगलुरु के मंदिर में पूजा की. कर्नाटक में सियासी माहौल भी गरमाया हुआ है. कुमारस्वामी की कुर्सी पर भी संकट के बादल मंडराए हुए हैं.

6:30 AM (6 वर्ष पहले)

एक साल की बराबर गुजरा एक महीना- जया प्रदा

Posted by :- Javed Akhtar
यूपी की रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा ने कहा कि यह गरीबों की आवाज की लड़ाई है. महिला सम्मान की इस लड़ाई में उन्होंने जीत की उम्मीद जताई. साथ ही ये भी कहा कि अगर भगवान ने चाहा तो आजम खान का गुरूर तोड़ेंगे.
6:27 AM (6 वर्ष पहले)

साध्वी प्रज्ञा ने किया सूर्य नमस्कार

Posted by :- Javed Akhtar
भोपाल से बीजेपी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सूर्य नमस्कार के साथ अपने दिन की शुरुआत की. साध्वी प्रज्ञा ने गोडसे को लेकर जो बयान दिया था, उस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आलोचना की थी. जिसके बाद प्रज्ञा ठाकुर मौन व्रत पर हैं.
6:09 AM (6 वर्ष पहले)

कर्नाटक सरकार का भविष्य भी होगा तय!

Posted by :- Javed Akhtar
कर्नाटक में एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जद(एस) सरकार का आज एक साल पूरा हो रहा है लेकिन सत्तारूढ गठबंधन की नजरें लोकसभा नतीजों पर रहेंगी क्योंकि चुनाव परिणाम का असर इसकी स्थिरता पर पड़ सकता है. राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस में बगावत की भी खबर आई है. ऐसे में आज के नतीजों से राज्य की सरकार का भविष्य भी जुड़ा माना जा रहा है.
Advertisement
6:06 AM (6 वर्ष पहले)

गुजरात में 3-4 घंटे लेट रहेगी मतगणना

Posted by :- Javed Akhtar
गुजरात में 26 लोकसभा सीटों के परिणाम घोषित होने में वीवीपैट मशीनों की पर्चियों की गिनती के चलते तीन से चार घंटे की देरी हो सकती है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस मुरली कृष्ण ने बताया कि ईवीएम मतों की गिनती के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से बिना क्रम के चुनी गई पांच ईवीएम मशीनों की वीवीपैट पर्चियों की गिनती होगी. 26 लोकसभा सीटों में से प्रत्येक में छह से सात विधानसभा क्षेत्र हैं.

5:53 AM (6 वर्ष पहले)

Exit Poll के अनुमान

Posted by :- Javed Akhtar
आजतक के Exit Poll के मुताबिक कांग्रेस 2014 में मिली 44 सीटों से अधिक जीतती दिख रही है, लेकिन प्रियंका गांधी के आने से उन्हें जो उम्मीद थी, वो पूरी होती फिलहाल नहीं दिख रही. आजतक एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी नीत एनडीए को 339-365 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस नीत यूपीए को 77-108 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इधर, नतीजे से पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू लगातार पूरे विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं.
5:32 AM (6 वर्ष पहले)

देर तक चलेगी मतगणना

Posted by :- Javed Akhtar
लोकसभा चुनाव में पहली बार ईवीएम के मतों का सत्यापन करने के लिए वीवीपीएटी की पर्चियों से मिलान किया जाएगा. ऐसे में चुनाव नतीजे देरी से आ सकते हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में किसी एक विधानसभा क्षेत्र की पांच वीवीपीएटी मशीनों की पर्चियों का मिलान ईवीएम के मतों से किया जाएगा.
5:29 AM (6 वर्ष पहले)

करीब 18 लाख सर्विस वोटर

Posted by :- Javed Akhtar
ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं (सर्विस वोटर) की संख्या करीब 18 लाख है. इनमें सशस्त्र बल, केन्द्रीय पुलिस बल और राज्य पुलिस बल के जवान शामिल हैं जो अपने संसदीय क्षेत्र से बाहर तैनात हैं. विदेश में भारतीय दूतावासों में पदस्थ राजनयिक और कर्मचारी भी सेवा मतदाता हैं. इन 18 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से 16.49 लाख ने 17 मई को अपने अपने रिटर्निंग अधिकारियों को डाक मतपत्र भेज दिए थे.

6:46 PM (6 वर्ष पहले)

542 सीटों पर आज काउंटिंग

Posted by :- Javed Akhtar
लोकसभा की 543 में 542 सीटों पर चुनाव के लिए सात दौर का मतदान हुआ है. इनमें 8,000 से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में हुए मतदान में 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. भारतीय संसदीय चुनाव में यह अब तक का सबसे अधिक मतदान है.