Advertisement

Election Result: फिर 50 के आंकड़े के पास अटकी कांग्रेस, UPA भी 100 के करीब

aajtak.in | 23 मई 2019, 6:36 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. देश की 542 सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. हर किसी की नजर इन्हीं नतीजों पर है. ये चुनाव देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के लिए भी महत्वपूर्ण है. पिछले चुनाव में नरेंद्र मोदी की सुनामी में कांग्रेस अपने इतिहास की सबसे कम सीट 44 पर सिमट गई थी. लेकिन इस बार राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने पूरे दमखम के साथ नरेंद्र मोदी-अमित शाह की जोड़ी का सामना किया है.

12:01 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका

Posted by :- Mohit Grover
सत्ता में लौटने के लिए कांग्रेस पार्टी जो कोशिशें कर रही थीं वह धूमिल होती दिख रही हैं. कांग्रेस एकबार फिर 50 के आसपास रुकती दिख रही है. कई बड़े दिग्गज पिछड़ते हुए दिख रहे हैं.

बता दें कि 2014 के बाद 2019 में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया था, लेकिन जनता मोदी के साथ दिखी. आज भी कई राज्य ऐसे हैं जहां पर कांग्रेस पूरी तरह से साफ हो गई है. गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, हिमाचल प्रदेश में तो कांग्रेस 0 पर है, और कई राज्य तो ऐसे भी हैं जहां कांग्रेस दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई है.

10:10 AM (6 वर्ष पहले)

फिर आगे निकले राहुल गांधी...

Posted by :- Mohit Grover
अमेठी में लगातार रुझान बदलते जा रहे हैं, यहां राहुल गांधी 1700 वोटों से आगे चल रहे हैं. तो वहीं स्मृति ईरानी पिछड़ रही हैं.
9:24 AM (6 वर्ष पहले)

अमेठी से राहुल गांधी पीछे

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय अमेठी की लोकसभा सीट से पीछे चल रहे हैं, तो वहीं स्मृति ईरानी ने बड़ी बढ़त बढ़ा ली है. कांग्रेस ने अभी तक 2014 का आंकड़ा पार कर लिया है. 2014 में कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं तो वहीं अभी तक यूपीए को 89 सीटों पर बढ़त है.  हालांकि, राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट से आगे चल रहे हैं.
8:19 AM (6 वर्ष पहले)

इलेक्शन रिजल्ट 2019

Posted by :- Mohit Grover
लोकसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. हिंदी में सभी नतीजों को देखने के लिए आपको सिर्फ aajtak.in पर आना होगा. हमारी वेबसाइट पर आपको हिंदी में हर लोकसभा सीट की कवरेज मिलेगी, इसके अलावा वीआईपी सीट, बड़े नेताओं की सीट की हर खबर और अपडेट आपको मिलते रहेंगे.
Advertisement
8:18 AM (6 वर्ष पहले)

Aajtak Live TV पर देखें सबसे तेज नतीजे

Posted by :- Mohit Grover
देशभर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है, शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. चुनाव की पूरी कवरेज आप aajtak.in पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आप aajtak का लाइव टीवी भी अपने मोबाइल फोन में देख सकते हैं. आजतक का लाइव टीवी आपके मोबाइल ऐप, यूट्यूब, फेसबुक और aajtak.in की वेबसाइट दिखेगा.
8:01 AM (6 वर्ष पहले)

वोटों की गिनती शुरू हो गई है

Posted by :- Mohit Grover
देशभर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. हर किसी की नजर अब रुझानों पर है.
7:57 AM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस को उम्मीद - अबकी बार होगा चमत्कार

Posted by :- Mohit Grover
चांदनी चौक से कांग्रेस के उम्मीदवार जेपी अग्रवाल ने नतीजों से पहले कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होने वाले हैं. उन्होंने दावा किया कि इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन शानदार रहेगा. दिल्ली में गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि वह कभी भी इस पक्ष में नहीं थे.
6:59 AM (6 वर्ष पहले)

मतगणना से पहले शुरू हुई पूजा

Posted by :- Mohit Grover
लोकसभा चुनाव के नतीजे शुरू होने से पहले कांग्रेस दफ्तर के बाहर समर्थकों ने हवन शुरू कर दिया है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी.
6:58 AM (6 वर्ष पहले)

MP-RJ-CG के नतीजों से गदगद है कांग्रेस

Posted by :- Mohit Grover
लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस के हौंसले बुलंद थे. लेकिन एग्जिट पोल में यहां पर कांग्रेस को झटका लगता दिख रहा है. आज राहुल गांधी की परीक्षा है तो हर किसी की नजर इस बात पर भी है कि क्या यूपी में प्रियंका का जादू चल पाएगा.

Advertisement
6:58 AM (6 वर्ष पहले)

इस चुनाव में हुई है प्रियंका की एंट्री

Posted by :- Mohit Grover
राहुल गांधी ने पूरे चुनाव में चौकीदार चोर है का नारा चलाया और राफेल विमान डील में कथित घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. गांधी परिवार की एक ओर सदस्य प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस राजनीति में आईं और उन्हें पूर्वांचल की जिम्मेदारी दी गई. कांग्रेस पहले उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के साथ गठबंधन करना चाह रही थी लेकिन नहीं हो सका.
6:58 AM (6 वर्ष पहले)

कैसा रहेगा कांग्रेस का प्रदर्शन?

Posted by :- Mohit Grover
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. देश की 542 सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. हर किसी की नजर इन्हीं नतीजों पर है. ये चुनाव देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के लिए भी महत्वपूर्ण है. पिछले चुनाव में नरेंद्र मोदी की सुनामी में कांग्रेस अपने इतिहास की सबसे कम सीट 44 पर सिमट गई थी. लेकिन इस बार राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने पूरे दमखम के साथ नरेंद्र मोदी-अमित शाह की जोड़ी का सामना किया है.