खेडब्रह्मा सीट से कांग्रेस के अश्विनभाई लक्ष्मणभाई की जीत

खेडब्रह्मा विधानसभा सीट गुजरात के साबरकांठा जिले में आती है, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. सांबरकांठा जिले में खेडब्रह्मा के अलावा छह और विधानसभा सीटें हैं, जिनके नाम हिम्मतनगर, इदार, भिलोदा, मोदासा, बायद और प्रांतिज है. साबरकांठा जिला गुजरात राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित है.

Advertisement
खेड़ब्रह्मा खेड़ब्रह्मा

सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

 

गुजरात की खेडब्रह्मा विधानसभा सीट से कांग्रेस के कोटवाल अश्विनभाई लक्ष्मणभाई जीते. उन्हें चुनाव में 85916 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी की रमीलाबेन बारा को 11131 वोटों से हराया. जनता ने बीजेपी उम्मीदवार को 74785 वोट दिए.

पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2012 में कांग्रेस ने बीजेपी को भारी मतों के अंतर से हराया था. 2012 में कांग्रेस प्रत्याशी अश्विन कोतवाल ने 88,488 वोट हासिल किए थे, जबकि बीजेपी के मकवाणा भोजभाई हूजाभै को मात्र 38,351 वोटों से संतोष करना पड़ा था.

Advertisement
गुजरात - खेडब्रह्मा
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
कोटवाल अश्विनभाई लक्ष्मणभाई इंडियन नेशनल कांग्रेस 85916
रमीलाबेन बारा भारतीय जनता पार्टी 74785
बिपीनचंद्र रूपसीभाई गामेती जनता दल (यूनाइटेड) 3509
अरविंदभाई असारी बहुजन समाज पार्टी 3297
निनामा भीमजीभाई नरवाजी निर्दलीय 2584
इन्दुबेन सी. बोड़ात निर्दलीय 2454
सोलंकी छगनभाई केवलाभाई ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 1784
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 5074

2007 का विधानसभा चुनाव भी कांग्रेस के अश्विन कोतवाल ने ही जीता था. इस बार के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रमिलाबेन बारा ने साल 2004 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस की वैशालीबेन को हराया था.

खेडब्रह्मा विधानसभा सीट गुजरात के साबरकांठा जिले में आती है, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. सांबरकांठा जिले में खेडब्रह्मा के अलावा छह और विधानसभा सीटें हैं, जिनके नाम हिम्मतनगर, इदार, भिलोदा, मोदासा, बायद और प्रांतिज है. साबरकांठा जिला गुजरात राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement