6:03 PM (5 वर्ष पहले)
14 पार्टियों को मिले 2 फीसदी वोट
Posted by :- Tirupati Srivastava
झारखंड विधानसभा चुनाव में 14 से ज्यादा पार्टियां हैं, जिन्हें दो फीसदी से कम वोट मिले हैं. भाकपा, माकपा और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक मिलकर एक फीसदी वोट भी नहीं पा सकी हैं. वामदलों से ज्यादा वोट असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को मिले हैं. पार्टी को एक फीसदी वोट मिला है. बसपा को उससे ज्यादा 1.38 फीसदी वोट मिला है, लेकिन वह भी नोटा से पार नहीं पा सकी है. आम आदमी पार्टी को 0.23 फीसदी, तृणमूल कांग्रेस को 0.30 फीसदी, बीएलएसपी को 0.01 फीसदी, भाकपा को 0.45 फीसदी, माकपा को 0.34 फीसदी, आईयूएमएल को 0.02 फीसदी, जद(एस) को 0.01 फीसदी, जद(यू) को 0.79 फीसदी, लोजपा को 0.26 फीसदी, राकांपा को 0.45 फीसदी और एनपीईपी को 0.01 फीसदी वोट मिले. सभी 14 दलों को संयुक्त रूप से 5.29 फीसदी वोट मिले हैं. जबकि 1.43 फीसदी मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना. इन 14 में सिर्फ दो पार्टियों को एक फीसदी से अधिक मत मिला है. वहीं. 10 पार्टियों को 0.50 फीसदी से भी कम वोट मिले हैं. (इनपुट-IANS)