Advertisement

Exit Poll Results: 109-124 सीटों के साथ BJP नंबर 1, शिवसेना को 57-70 सीट

aajtak.in | 21 अक्टूबर 2019, 11:14 PM IST

हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले गए. चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले आजतक एक्सिस माई इंडिया के EXIT POLL की बारी है. EXIT POLL के मुताबिक, महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को दूसरी पारी मिलती दिख रही है. बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को 166 से 194 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है, जिसको 109 से 124 सीटें मिल सकती हैं. राज्य में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा सकता है. दोनों पार्टियां 100 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचती दिख रही हैं.

 

 

 

 

 

9:58 PM (6 वर्ष पहले)

दलबदलू और बागी उम्मीदवार बड़े चुनावी गेमचेंजर बने

Posted by :- Devang Gautam
महाराष्ट्र के एग्जिट पोल में चुनाव का दिलचस्प विश्लेषण सामने आया है. एग्जिट पोल से मिले आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में दलबदलू और बागी उम्मीदवार एक बड़े चुनावी गेमचेंजर बने हैं. करीब 22 से 32 सीटों पर दलबदलू और बागी उम्मीदवार चुनाव जीत सकते हैं. कुछ सीटों पर बीजेपी के बागी उम्मीदवार शिवसेना को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस को श्रेय जाता है है कि उन्होंने चुनावी रणनीति का सटीक मैनेजमेंट किया. खटपट के बीच भी फडणवीस शिवसेना को जोड़े रहे और बड़े विपक्षी नेताओं को बीजेपी में लाए. कांग्रेस और एनसीपी के बड़े क्षेत्रीय नेता अगर बीजेपी में ना जाते, तो चुनावी कहानी अलग हो सकती थी. मराठा आंदोलन और किसान आंदोलन के बीच भी सत्ता विरोधी लहर को फडणवीस ने रोक लिया. लोकसभा चुनाव की जीत और धारा 370 को हटाने वाले मुद्दे की लहर ने बीजेपी को रफ्तार दी. पांच इलाकों विदर्भ, कोंकण, उत्तर महाराष्ट्र, मुंबई और मराठवाड़ा में चुनावी मुकाबला एकतरफा रहा. शरद पवार के गढ़ होने की वजह से सिर्फ पश्चिमी महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना को कड़ा मुकाबला मिला. अगर कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन शरद पवार को सीएम कैंडिडेट घोषित कर देता तो शायद चुनाव पलट भी सकता था.


9:52 PM (6 वर्ष पहले)

47 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं फडणवीस

Posted by :- Devang Gautam
अगल एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित होते हैं तो देवेंद्र फडणवीस 47 साल का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. क्योंकि 1967 के बाद ये पहली बार महाराष्ट्र की राजनीति में होगा कि कोई मुख्यमंत्री पांच साल के शासन के बाद दूसरी बार भी बहुमत के साथ सत्ता में आने वाला है. एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन के सामने एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन टिक नहीं पाएगा. महाराष्ट्र के सबसे पुराने राजनीतिक खिलाड़ी शरद पवार ने पसीना तो खूब बहाया, लेकिन अब नए बाज़ीगर के तौर पर देवेंद्र फडणवीस उभर चुके हैं.

8:44 PM (6 वर्ष पहले)

राज्य में बीजेपी नंबर 1 पार्टी

Posted by :- Devang Gautam
महाराष्ट्र में एनडीए की जबरदस्त वापसी के संकेत हैं. राज्य में बीजेपी एक बार फिर बड़े भाई की भूमिका में दिख रही है. बीजेपी और शिवसेना को एग्जिट पोल के हिसाब से जो नंबर मिल रहा है वो 166 से 194 सीटों का है. अकेले बीजेपी को 109 से 124 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल संकेत कर रहा है कि देवेंद्र फडणवीस फिर से पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. कांग्रेस के वसंत राव नाइक 11 साल सीएम बनने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. अब फडणवीस के पांच साल सीएम बनने के संकेत हैं. यानी कि अब अगर वो पांच साल तक कार्यकाल पूरा कर लेते हैं तो फडणवीस दस साल तक इस पद पर बने रहेंगे. 
7:58 PM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा चुनाव पर आजतक-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल मंगलवार को

Posted by :- Devang Gautam
आजतक-एक्सिस माई इंडिया ने महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव का EXIT POLL तो सामने ला दिया है, लेकिन हरियाणा के EXIT POLL के लिए आपको इंतजार करना होगा. सबसे भरोसमंद आजतक-एक्सिस माई इंडिया का EXIT POLL मंगलवार शाम आएगा.

Advertisement
7:40 PM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा का EXIT POLL

Posted by :- Devang Gautam
रिपब्लिक-जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 52-63 और कांग्रेस को 15-19 सीटें मिल सकती हैं. दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी 5-9 सीटें हासिल कर सकती हैं. इनेलो की स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही और उसे 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. यहां अन्य पार्टियों को 7-9 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. एबीपी के एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी के खाते में 72 और कांग्रेस को 8 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 10 सीटें जा सकती हैं. सीएनएन-न्यूज18 इप्सोस एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटों में 75 तक जीत सकती है. कांग्रेस के खाते में 15 और इनेलो को शून्य सीट मिलने का अनुमान है.

7:39 PM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा में फिर खट्टर सरकार

Posted by :- Devang Gautam
हरियाणा विधानसभा चुनाव पर आजतक-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल मंगलवार को आएगा, लेकिन सोमवार को दिखाए गए ज्यादातर एग्जिट पोल में हरियाणा में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. यहां बीजेपी को औसतन 63 सीटें मिलने का अनुमान है. सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है. विधानसभा की कुल 90 सीटों में कांग्रेस को महज 16 सीटें मिलती दिख रही हैं.

7:36 PM (6 वर्ष पहले)

'नरेंद्र-देवेंद्र की जोड़ी के काम पर जनता ने मुहर लगाई'

Posted by :- Devang Gautam
बीजेपी प्रवक्ता सुंधाशु त्रिवेदी ने कहा कि नतीजे पोल से भी ज्यादा अच्छे होंगे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र और देवेंद्र की जोड़ी के काम पर जनता ने मुहर लगाई है. संख्या 24 तारीख को साफ होगी लेकिन हमें दो-तिहाई सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन 1990 से चल रहा है और यह इतिहास का सबसे लंबा गठबंधन है. दोनों पार्टियां का वैचारिक और राजनीतिक आधार भी एक ही है. बीजेपी अपने सहयोगियों को समुचित स्थान देती आई है और आगे भी देगी. कश्मीर, 370, एनआरसी भले ही राष्ट्रीय मुद्दे हैं लेकिन हर चुनाव में भी यह मुद्दे हावी रहते हैं क्योंकि राज्य उससे अलग नहीं है. इन मुद्दों पर जनता पर असर पड़ता है. विधानसभा में स्थानीय मुद्दे अहम है लेकिन राष्ट्रीय मुद्दों का प्रभाव भी वहां होता है. राष्ट्रवाद के लिहाज से महाराष्ट्र का इतिहास काफी मजबूत है.

7:27 PM (6 वर्ष पहले)

सरकार के कामकाज पर वोट करते हैं लोग: बीजेपी

Posted by :- Devang Gautam
बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने एग्जिट पोल पर कहा कि 370 और राष्ट्रवाद क्यों विधानसभा चुनाव का मुद्दा नहीं हो सकता. यह हमारे जीवन से जुड़ा विषय है. लोग सिर्फ एक विषय पर नहीं बल्कि सरकार के कामकाज पर वोट करते हैं और बीजेपी ने एक नई राजनीति की शुरूआत की है. देश में आज जात-पात से ऊपर उठकर लोग आज वोट डाल रहे हैं. नए भारत में काम के आधार पर वोट मिल रहा है.



7:26 PM (6 वर्ष पहले)

EXIT POLL पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Posted by :- Devang Gautam
वरिष्ट पत्रकार आलोक मेहता ने कहा कि सैंपल सर्वे से जाहिर है कि यह नतीजों का काफी करीब है. विदर्भ में तो अलग राज्य की मांग करते थे लेकिन वहां भी बीजेपी को फायदा होता दिख रहा है. गांव में भी बीजेपी को फायदा मिलता दिख रहा है क्योंकि उनकी योजनाएं गांव पर केंद्रित रही हैं. आलोक मेहता ने कहा कि आंकड़े कुछ बढ़ भी सकते हैं. वहीं वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने कहा कि महाराष्ट्र में सत्तापक्ष का मुख्यमंत्री चेहरा तय था लेकिन विपक्ष ने तो कुछ दिन पहले अपना प्रदेश अध्यक्ष तक बदल दिया. जनआंदोलनों में विपक्ष ने क्यों अपनी भागदारी नहीं दिखाई. वहां सत्तापक्ष ही विपक्ष था. शशि शेखर ने कहा कि शिवसेना अपने वजूद के लिए संघर्ष कर रही थी. अगर ये पोल फाइनल रिजल्ट में बदला तो बीजेपी के सहयोगियों को परेशानी हो सकती है. इस नतीजे का असर बिहार जैसे राज्य पर हो सकता है अगर पोल सही साबित हो जाता है. लोकसभा चुनाव के बाद अगर सालभर के अंदर किसी राज्य में चुनाव होते हैं तो केंद्र में जीतने वाली ही पार्टी राज्य में जीतती है और 70 फीसदी केस में ऐसा हुआ है. सत्तापक्ष के लिए किसी प्रकार की चुनौती नहीं थी जबकि विपक्ष का सबसे बड़ा नेता गायब ही था.
Advertisement
7:12 PM (6 वर्ष पहले)

वोट शेयर क्या रह सकता है

Posted by :- Devang Gautam
वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी और शिवसेना का वोट शेयर 45 फीसदी, वहीं कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन का वोट शेयर 35 फीसदी रह सकता है.
7:03 PM (6 वर्ष पहले)

अन्य EXIT POLL में क्या है

Posted by :- Devang Gautam
आजतक एक्सिस माई इंडिया में ही नहीं अन्य EXIT POLLS में भी बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनती दिख रही है. टाइम्स नाउ के EXIT POLL में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 230 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 48 सीटें मिल सकती हैं. वहीं News 18-Ipsos exit poll में बीजेपी-शिवसेना को 243 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस-एनसीपी को 41 सीटें मिलने का अनुमान है.  ABP-CVoter ने बीजेपी-शिवसेना को 204 सीटें तो कांग्रेस-एनसीपी को 59 सीटें दी हैं.  
6:54 PM (6 वर्ष पहले)

EXIT POLL में किसको कितनी सीटें

Posted by :- Devang Gautam
EXIT POLL में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं इसे आप इस तस्वीर में देख सकते हैं.
6:40 PM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में फिर एक बार फडणवीस सरकार

Posted by :- Devang Gautam
महाराष्ट्र में फिर एक बार फडणवीस सरकार बन सकती है. बीजेपी-शिवसेना को 166-194 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस-एनसीपी को 72 से 90 सीटें मिल सकती हैं. अकेले शिवसेना के खाते में 57 से 70 जा सकती हैं.जबकि बीजेपी को 109 से 124 सीटें मिल सकती हैं.कांग्रेस को 32 से 40 सीटें मिल सकती है. वहीं एनसीपी को 40 से 50 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 22 से 32 सीटें जा सकती हैं.
6:25 PM (6 वर्ष पहले)

खट्टर जाएंगे या करेंगे कमाल?

Posted by :- Devang Gautam
हरियाणा में कुल 1169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. हरियाणा में कुल वोटर्स की संख्या 1,82,82,570 है. कुछ देर में हरियाणा चुनाव का एग्जिट पोल आने वाला है. एग्जिट पोल के आंकड़े बताएंगे कि मनोहर लाल खट्टर की सरकार बचेगी या कांग्रेस वापसी करेगी. हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के मतदान में बड़े हद तक मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच है. जाट प्रभुत्व वाली कुछ सीटों पर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की ओर से चुनौती दी जा रही है. जेजेपी, इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) से अलग हुआ गुट है. जेजेपी की अगुवाई दुष्यंत चौटाला (31) कर रहे हैं, जिन्हें उनके परदादा देवीलाल के राजनीतिक विरासत के वास्तविक उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है.
Advertisement
6:22 PM (6 वर्ष पहले)

हरियाणा में 2014 में कितना हुआ था मतदान

Posted by :- Devang Gautam
साल 2014 के चुनाव में 2009 के 72.3 के मुकाबले 4.3 फीसदी इजाफे के साथ कुल 76.6 फीसदी मतदान हुआ था. बीजेपी ने 33.3 फीसदी वोट के साथ 47 सीटें जीतीं थीं. तब की सत्ताधारी कांग्रेस 20.7 फीसदी वोट शेयर के साथ महज 15 सीट पर सिमट गई थी. इंडियन नेशनल लोकदल बीजेपी के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. इनेलो 24.2 फीसदी वोट के साथ 19 सीटें जीतने में सफल रही थी. 10.6 फीसदी वोट के साथ निर्दलियों ने पांच सीटें जीतीं और नोटा का हिस्सा भी 0.4 फीसदी का रहा था.
6:15 PM (6 वर्ष पहले)

2014 में ये रहा था वोट शेयर

Posted by :- Devang Gautam
महाराष्ट्र में वोट शेयर की बात करें तो 2014 में बीजेपी का 46 फीसदी वोट शेयर रहा था तो कांग्रेस का 34 फीसदी था.
6:06 PM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में सुस्त वोटिंग

Posted by :- Devang Gautam
महाराष्ट्र में शाम 6 बजे तक 55.33 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है, जो 2014 के मुकाबले 3 फीसदी कम है. वहीं हरियाणा में शाम 6 बजे तक 61.62 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है.
5:42 PM (6 वर्ष पहले)

2014 में क्या थे नतीजे

Posted by :- Devang Gautam
महाराष्ट्र में साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव परिणाम को देखें तो भारतीय जनता पार्टी 123 सीटें हासिल कर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी.  जबकि 63 सीटों के साथ शिवसेना दूसरे नंबर पर थी. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 186 सीटें मिली थीं.कांग्रेस के खाते में 42 और एनसीपी के खाते में 41 सीटें आई थी, जबकि 1 सीट अन्य के खाते में गई थी. वहीं हरियाणा की 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 47 सीटें मिली थीं. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने 19 जबकि कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थीं.
5:37 PM (6 वर्ष पहले)

कम वोटिंग पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Posted by :- Devang Gautam
दोनों राज्यों में कम मतदान पर वरिष्ठ पत्रकार शशि शेखर ने कहा कि  कम वोटिंग प्रतिशत से साफ है कि लोगों में निराशा का भाव है, क्योंकि वोटर को लगता है कि चुनाव चुनाव की तरह नहीं हो रहा है. विपक्ष का भटकाव इसकी सबसे बड़ी वजह है. विपक्ष संघर्ष नहीं करना चाहता और इससे वोटरों में भी उदासीनता है. चुनाव के वक्त कुछ लोग जमा होते हैं वरना जमीन पर विपक्ष बिखरा हुआ है.वहीं वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता के मुताबिक, लोगों के मन में यह बात भरना कि हम जीत रहे हैं ठीक नहीं है. मोदी लहर के अतिआत्मविश्वास से बाहर निकलने की जरूरत है. मतदान का दिन एक छुट्टी का दिन बन चुका है. सोशल मीडिया से वोट नहीं मिलता, बल्कि इसके लिए जमीन पर उतरना पड़ता है. सत्तारूढ़ पार्टी के लिए भी यह चिंता की बात है साथ ही विपक्ष कांग्रेस के लिए तो है ही क्योंकि पार्टी पहले ही डूबी हुई है.
Advertisement
5:34 PM (6 वर्ष पहले)

दोनों राज्यों में मतदान की रफ्तार सुस्त

Posted by :- Devang Gautam
विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र और हरियाणा में मतदान की रफ्तार सुस्त रही. महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 44.61 फीसदी दर्ज किया गया तो वहीं हरियाणा में 53.78 फीसदी वोट पड़े.

5:01 PM (6 वर्ष पहले)

EXIT POLL का सैंपल साइज 60,609

Posted by :- Devang Gautam
महाराष्ट्र में EXIT POLL का सैंपल साइज 60,609 रहा. यानी कि 60, 609 लोगों का मत लिया गया. वहीं इसमें मराठा जाति के 23 फीसदी लोगों ने इसमें हिस्सा लिया, जबकि ओबीसी जाति के 20 फीसदी लोग इस EXIT POLL का हिस्सा बने. EXIT POLL में 36 से 50 उम्र के लोग 35 फीसदी रहे, तो वहीं 28 फीसदी 26 से 35 उम्र के लोग रहे. 60,609 लोगों में 67 फीसदी पुरुष और 33 फीसदी महिलाएं रहीं.
4:52 PM (6 वर्ष पहले)

फडणवीस और खट्टर ने किया जीत का दावा

Posted by :- Devang Gautam
मुंबई में बॉलीवुड के सितारों में मतदान को लेकर जबरदस्त जोश भी दिखा और जिम्मेदारी भी दिखी. दोपहर होते-होते वोट देने के लिए सितारों का बूथ पर पहुंचने का सिलसिला तेज हो गया. शाहरुख, आमिर, दीपिका, ऐश्वर्या समेत कई सितारों ने मतदान किया और लोगों से भी वोट देने की अपील की. वहीं सियासी दिग्गजों की बात करें तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मतदान के बाद फिर से अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा किया. 
4:50 PM (6 वर्ष पहले)

क्या होता है एग्जिट पोल

Posted by :- Devang Gautam
एग्जिट पोल जारी करने के लिए पहले डेटा कलेक्ट किया जाता है. ये डेटा क्लेक्शन जिस दिन वोटिंग होती है उस दिन भी किया जाता है. आखिरी फेज की वोटिंग के दिन जब मतदाता वोट डालकर निकल रहा होता है तब उससे पूछा जाता है कि किसे वोट दिया. इस आधार पर किए गए सर्वेक्षण से जो नतीजे निकाले जाते हैं उसे ही एग्जिट पोल कहते हैं. आमतौर पर टीवी चैनल वोटिंग के आखिरी दिन एग्जिट पोल ही दिखाते हैं. बता दें, एग्जिट पोल के नतीजे हमेशा मतदान के आखिरी दिन ही जारी किए जाते हैं.