8:02 PM (7 वर्ष पहले)
सुरजेवाला बोले- कब्र में लटके हैं मोदी सरकार के पांव
Posted by :- Parmeeta Sharma
एग्जिट पोल पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि मोदी सरकार के पांव कब्र में लटके हैं, पर बेलगाम व निरंकुश बादशाह को बादशाहत ऐसी चढ़ी है कि नियम, कानून और संविधान सब ताक पर रख पांव तले रौंद रहे हैं. पांच राज्यों में स्पष्ट हार का सामना कर रहे पीएम अपने पुराने आपराधिक हथकंडों पर उतर आए हैं. वो रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ बदले की भावना से रेड करवाओ और बीजेपी की हार से ध्यान भटकाओ की नीति से काम कर रहे हैं.