Advertisement

पीयूष गोयल बोले- आतंकवाद का सफाया कर पाक की मदद कर रहा है भारत

aajtak.in | 12 मार्च 2019, 10:07 PM IST

Aajtak suraksha sabha पाकिस्तान में घुसकर कर आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बाद से ही राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा राजनीति के केंद्र में आ गया है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश में जो पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा था, उसका असर भारत की जवाबी कार्रवाई में दिखा. एयरस्ट्राइक के बाद भारत का रुख पाकिस्तान के खिलाफ कैसा होना चाहिए, इसका लोकसभा चुनावों में क्या असर पड़ेगा इन सभी बातों पर चर्चा करने के लिए आजतक ने आज विशेष ‘सुरक्षा सभा’ का आयोजन किया है.

8:35 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vivek Pathak
कश्मीर में विधानसभा चुनाव ना कराने को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है उसने जो निर्णय लिया है सरकार उसके साथ है.
8:31 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vivek Pathak
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सितंबर 2019 गणेश चतुर्थी तक देश के 6000 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई पहुंचा देंगे. तब पूरे देश के लोगों को कहेंगे कि वो वर्चुअल रिएलिटी के जरिए देश का दर्शन करें. हम चाहते हैं कि रेलवे स्टेशन आर्थिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण हिस्सा बनें.

8:21 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vivek Pathak
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान कि कांग्रेस सरकार ने मसूद अजहर को गिरफ्तार किया था और वाजपेयी सरकार ने उसे छोड़ दिया, इसके जवाब में पीयूष गोयल ने कहा कि उन 161 परिवार वालों के साथ राहुल गांधी को गोष्ठि करनी चाहिए. ताकि उन्हें पता चले कि मसूद अजहर को छोड़ने का फैसला कितना सही था. गोयल ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 25 आतंकवादियों को छोड़ा गया.
8:12 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vivek Pathak
रक्षा बजट में कमी को लेकर कांग्रेस के सवाल पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पहले रक्षा बजट में जो घोटाले होते थे उसे कम कर दिया आज उसी से रक्षा बजट के पर्याप्त धन मौजूद हैं.  हमने खनन के मामले में ईमानदारी  दिखाई हमारा रेवेन्यू बढ़ गया.
Advertisement
8:01 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vivek Pathak
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उदारवादी सोच रखने वालों को पता है कि देश में आपातकाल किसने लगाया था. प्रेस पर पाबंदी किसने लगाई थी. सरकार से सवाल पूछने पर गोयल ने कहा कि सरकार से सवाल जरूर पूछे जाने चाहिए, लेकिन अब तो ये लोग आर्मी और वायुसेना से पूछने लगे हैं.
7:57 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस नेताओं के बयान पाकिस्तान में हेडलाइन बन रहे हैं: पीयूष गोयल

Posted by :- Vivek Pathak
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई के सीरियल बम ब्लास्ट का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय राज्य और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. इतनी संख्या में लोगों की जान गई लेकिन तब की सरकार ने कुछ नहीं किया. देश बस यूं ही चलता रहा. लेकिन आज की सरकार इस चुनौती का सामना करने के लिए सक्षम है. एयर स्ट्राइक के राजनीतिकरण के मुद्दे पर पीयूष गोयल ने कहा कि देश की सुरक्षा और स्वाभिमान चुनाव का विषय नहीं है. इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए. लेकिन कांग्रेस पार्टी के जो बयान होते हैं वो पाकिस्तान की मीडिया में हेडलाइन बन रहे हैं.

7:31 PM (6 वर्ष पहले)

एयर स्ट्राइक के चुनावी लाभ पर बोले वीके सिंह- हर अच्छे काम का लाभ मिलता है

Posted by :- Vivek Pathak
एयर स्ट्राइक के चुनावी लाभ के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने पूछा कि 1971 के युद्ध के बाद तब की सरकार को फायदा मिला था कि नहीं मिला था. इसी तरह हर अच्छे काम का लाभ मिलता है. पाकिस्तान को लेकर भारत की विदेश नीति को लेकर वीके सिंह ने कहा कि हमारी नीति थी कि आतंकवाद के साथ-साथ बातचीत नहीं चल सकती आज भी हमारी नीति वही है.
7:25 PM (6 वर्ष पहले)

देश के टुकड़े टुकड़े करने के नारे से अच्छा है राष्ट्रवाद: वीके सिंह

Posted by :- Vivek Pathak
सेना के शौर्य पर हो रही राजनीति पर केंद्रीय मंत्री जनरल (रिटा.) वीके सिंह ने कहा कि अगर सेना के शौर्य की बात हो रही है तो अच्छा है. कितने लोग है जिन्हें 1971, कारगिल युद्ध के बारे में पता है. हमें हमारे शौर्य के इतिहास को याद रखना चाहिए. देश में सेना के शौर्य पर बात होनी चाहिए. देश के टुकड़े टुकड़े करने के नारे से अच्छा है राष्ट्रवाद पर बात करना. तुष्टिकरण से अच्छा राष्ट्रवाद है.
7:20 PM (6 वर्ष पहले)

आतंकियों को सिर्फ एक बार कामयाब होना पड़ता है, लेकिन सेना को हर बार: वीके सिंह

Posted by :- Vivek Pathak
पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बालाकोट हमले में इस्तेमाल किए गए स्पाइस 2000 बम की विशेषता बताते हुए कहा कि इस बम की खासियत है कि यह बिल्डिंग की छत से अंदर जाकर टारगेट को हिट करता है. इसके बाद तीकनीक आधार पर कहा गया कि वहां 250 फोन एक्टिव थे. किसी भी ऑपरेशन के अंदर कोई स्पष्ट आंकड़ा नहीं दिया जा सकता. इंटेलिजेंस फेल्योर के मुद्दे पर सिंह ने  कहा कि यह लड़ाई 24 घंटे 365 दिन चलने वाली है. लेकिन आतंकी को सिर्फ एक बार कामयाब होना होता है. इसलिए किसके बदले कितने मारे गए ऐसी बात नहीं करनी चाहिए.

Advertisement
6:14 PM (6 वर्ष पहले)

अभिनंदन की फोटो छोटी, मोदी जी की फोटो बड़ी ये है बीजेपी की राजनीति: सिब्बल

Posted by :- Vivek Pathak
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि मजबूत नेता मतलब होता है कि देश उसके साथ चले. लेकिन इस सरकार ने हमेशा देश को विभाजित करने की कोशिश की है. एयर स्ट्राइक वायुसेना ने की सरकार का इसमें क्या योगदान है. विंग कमांडर अभिनंदन की फोटो छोटी, मोदी जी की फोटो बड़ी ये है बीजेपी की राजनीति.
6:06 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vivek Pathak
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में आतंकवाद पर रोकथाम के लिए नेशनल सेंटर फॉर काउंटर टेररिज्म के गठन का फैसला लिया गया, सब जानते हैं कि इसका विरोध किसने किया था. सेना के पास हथियार और गोला बारूद पुराने हो चुके हैं. लेकिन सरकार ने क्या किया? कश्मीर के मुद्दे पर सिब्बल ने कहा कि 2018-19 में संघर्ष विराम उल्लंघन की 2936 घटनाएं हुई. जब भी कश्मीर में हालात सुधरने लगते हैं तब अनुच्छेद 370, अनुच्छेद 35-ए की बात होने लगती है, राजनीति होने लगती है.
5:58 PM (6 वर्ष पहले)

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान चर्चिल से पूछे गए सवाल: सिब्बल

Posted by :- Vivek Pathak
भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने विदेशी मीडिया का हवाला देते हुए बालाकोट में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर सवाल उठाए थें. सिब्बल के सवाल पर उन्हें देशद्रोही कहा जाने लगा था. इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि अगर सवाल पूछा देशद्रोह है तो मैं देशद्रोही हूं. उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया था. क्या वो देशद्रोही थें?

5:26 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vivek Pathak
ओआईसी की बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के शामिल होने के मुद्दे पर अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उनका इस बैठक में जाना अनुचित था. क्योंकि एयर स्ट्राइक के एक हफ्ते के बाद इस बैठक में कश्मीर को लेकर प्रस्ताव आया और एयर स्ट्राइक की भर्त्सना की गई. ऐसा करके सरकार ने विदेश नीति पर भारत की साख कमजोर कर दी. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पाकिस्तान के इन्कार करने के बावजूद सुषमा स्वराज बैठक में शामिल हुईं और आतंकवाद को लेकर अपनी बात पूरे दम-खम से रखा.
5:12 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vivek Pathak
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि बीजेपी की दिक्कत यह है कि इन्हें लगता है कि श्रृष्टि की शुरूआत ही 2014 के बाद हुई. इससे पहले वाजपेयी सरकार में भी 2 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई लेकिन ना ही उन्होंने 56 इंच का सीना दिखाया और ना ही इसका प्रचार किया.
Advertisement
5:10 PM (6 वर्ष पहले)

सेना के शौर्य पर बीजेपी से ज्यादा सस्ती राजनीति किसी ने नहीं की: अभिषेक मनु सिंघवी

Posted by :- Vivek Pathak
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आपके आतंकवादी और मेरी आतंकवादी की बात नहीं है. कांग्रेस ने जितनी एकजुटता दिखाई है उतना किसी  राजनीतिक दल ने नहीं दिखाया. उरी, पठानकोट हमले 2014 के बाद हुए. संसद में सरकार के मंत्री ने कहा कि 2014 के बाद कश्मीर में 177 फीसदी आतंकवाद बढ़ा है. संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले में 500 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. सेना के जवानों की मौत के मामले 100 फीसदी बढ़ी. बीजेपी के नेताओं के मंच पर शहीदों की तस्वीर लगाई गई, बीजेपी के नेता सेना की वर्दी पहन कर प्रचार करते हैं. इतनी सस्ती राजनीति किसी और दल ने नहीं की.

5:09 PM (6 वर्ष पहले)

मोदी सरकार में आतंकी बिल में घुस कर बैठ गए: मुख्तार अब्बास नकवी

Posted by :- Vivek Pathak
आतंक के खिलाफ कार्रवाई के राजनीतिकरण के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 2014 के पहले की सरकार में मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, दिल्ली, मालेगांव में बम धमाके हुए सैकड़े लोग मारे गए. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में आतंकी अपनी बिल में घुस गए हैं.
4:43 PM (6 वर्ष पहले)

भारत द्वारा गिराए गए पाक के एफ-16 उड़ाने वाले पायलट की जानकारी सरकार को है: निर्मला

Posted by :- Vivek Pathak
पाकिस्तान के एफ-16 विमान जिसे  भारतीय वायुसेना ने मार गिराया उसे उड़ाने वाले पायलट की पहचान के सवाल पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमें उस पायलट के बारे में पता है कि वो कौन था. इस बारे में वो किसी और समय बताएंगी.

4:28 PM (6 वर्ष पहले)

आतंक के खिलाफ सेना को कब और कैसे कार्रवाई करनी है उन्हें पूरी छूट: निर्मला

Posted by :- Vivek Pathak
इस सवाल पर कि अगर सरकार को यह सूचना मिलती है कि पाकिस्तान में आतंकी फिर इकट्ठा हो रहे हैं तो क्या कार्रवाई होगी. इस सवाल के जवाब में निर्मला सीतारमण ने कहा कि आतंक को खत्म करने पर हमारी कार्रवाई सूचना के आधार पर है. हमारा निर्णय इस बात से तय नहीं होगा कि कितने ज्यादा मरेंगे या कम मरेंगे. हमें सूचना मिली तब प्रधानमंत्री ने सेना को कहा कि आप तय करिए कब करना है कैसे करना है.
4:23 PM (6 वर्ष पहले)

राफेल पर PMO का सलाह देना सामानांतर बातचीत नहीं: निर्मला सीतारमण

Posted by :- Vivek Pathak
राफेल डील को लेकर उठे सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से सवाल पूछे जाने, सलाह देने को सामानांतर बातचीत कहना गलत है. औपचारिक इंडियन नेगोसिएशन टीम के नोट को ही कैबिनेट की मंजूरी मिलती है. सामानांतर बातचीत की कोई बात ही नहीं क्योंकि मंजूरी को आधिकारिक टीम के नोट को ही दी जाती है.
Advertisement
4:14 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vivek Pathak
राफेल के सवाल पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारे पास अच्छे प्रशिक्षित पायलट हैं. अगर आप एक्सपर्ट हैं तो घास भी आपका हथियार हो सकता है. हमारे पायलट ने पुराने एयरक्राफ्ट से ये काम कर दिखाया. हमने अपने लड़ाकू विमानों को हर मोर्चे पर तैयार रहने के लिए अपग्रेड किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही कहा कि राफेल होता तो हमारे पायलट और बेहतर कर पाते. लेकिन फिर भी हमारे पायलट पीछे नहीं हटे.
4:10 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vivek Pathak
एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान मान जाएगा इस सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पाकिस्तान मानेगा. दुनिया के सभी देश पाकिस्तान तो कह रहे हैं कि वो अपनी धरती से आतंकवाद का सफाया करे. पाकिस्तान के लिए खुद के भीतर झांकने की जरूरत है. अब वो नहीं कह सकता कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का पीड़ित है, अगर ऐसा है तो वो पीड़ित क्यों बने रहना चहता है.

4:05 PM (6 वर्ष पहले)

बालाकोट में जमा हो रहे थे आंतकवादी और अतंकी ट्रेनर: निर्मला सीतारमण

Posted by :- Vivek Pathak
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमें गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि बालाकोट में नए आतंकी और ट्रेनर जमा हो रहे हैं. यह सूचना पुख्ता थी जिसके खिलाफ हमारी वायुसेना ने एहतियातन कार्रवाई की.
4:03 PM (6 वर्ष पहले)

हमने पाकिस्तान का न्यूक्लियर ब्लफ खत्म कर दिया: निर्मला सीतारमण

Posted by :- Vivek Pathak
पाकिस्तान की न्यूक्लियर गीदड़भभकी को  लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले किए. पाकिस्तान मंशा रहती थी कि वो आतंक का इस्तेमाल करेगा लेकिन यदि भारत उसकी सीमा का उल्लंघन करेगा तो वो न्यूक्लियर पावर है. हमने पाकिस्तान के इस ब्लफ को खत्म कर दिया. क्योंकि हम उनकी सीमा में घुसकर मार के आए.
4:00 PM (6 वर्ष पहले)

अगर पाकिस्तान में कुछ नहीं हुआ तो मीडिया को उस जगह जाने क्यों नहीं दे रहा: निर्मला

Posted by :- Vivek Pathak
पाकिस्तान के कब्जे से सुरक्षित वापस आए विंग कमांडर अभिनंदन से मिलकर आईं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगर मोटिवेशन का टॉनिक चाहिए तो अभिनंदन से मिलना चाहिए. इतने कुछ से गुजरने के बाद भी उनका यही कहना था कि वे एक सैनिक हैं और यह उनका काम है. वायुसेना की तरफ से सरकार को दिए गए एयर स्ट्राइक के सबूत पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगर पाकिस्तान में कुछ नहीं हुआ तो मीडिया को उस जगह जाने क्यों नहीं दे रहा.
Advertisement
3:47 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vivek Pathak
राहुल गांधी के चौकिदार चोर है के नारे पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते, ना ही कैग की मानते, सीवीसी को नहीं मानते. लेकिन आज अगर राफेल होता तो हम देश की सीमा के भीतर से ही पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर सकते थें. इतने साल से वायुसेना को युद्धक विमान क्यों नहीं मिला?
3:39 PM (6 वर्ष पहले)

कश्मीर में हमने आतंक के नेटवर्क को कमजोर किया: रविशंकर प्रसाद

Posted by :- Vivek Pathak
कश्मीर में आतंकवाद के मुद्दे पर बालाकोट हमले के बाद आतंकी संगठनों में शामिल होने वाले नौजवानों की संख्या में काफी कमी आई है. आज की तारीख में जम्मू-कश्मीर के नौजवान भारत माता की जय बोलकर सेना में भर्ती हो रहे हैं. एकाध वाकया हो जाए तो हो जाए लेकिन पिछले 25 दिनों में हमने आतंक के नेटवर्क को कमजोर किया है.
3:36 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vivek Pathak
हाफिज सईद को 'जी' कहने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनका पूरा वीडियो देखा जाना चाहिए. मैं सिर्फ तंज कर रहा था और अपने पूरे बयान में हाफिज सईद के आतंक को उजागर कर रहा था.
3:34 PM (6 वर्ष पहले)

विपक्ष सियासत करे मंजूर है लेकिन सेना का मनोबल कमजोर ना करे: रविशंकर प्रसाद

Posted by :- Vivek Pathak
एयर स्ट्राइक में आतंकियों की संख्या के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इंडिया टुडे ने एयर स्ट्राइक पर जो सबूत दिया है उस पर सवाल नहीं किया जा सकता. हमें अपनी सेना और एयर फोर्स पर विश्वास रखना चाहिए. जो सोया है उसे जगाने का कोई फायदा नहीं लेकिन जो जगे हुए हैं लेकिन सोने का स्वांग रच रहे हैं, उनसे कहना चाहेंगे कि हम देश के जवानों के शौर्य पर सवाल पूछना जायज है क्या? विपक्ष सियासत करे मंजूर है लेकिन सेना का मनोबल कमजोर ना करे.

2:40 PM (6 वर्ष पहले)

राफेल होता तो पाक के 24 में से 12 लड़ाकू विमान भी वापस नहीं जा पाते: टिपनिस

Posted by :- Vivek Pathak
भारतीय वायुसेना की ताकत को लेकर पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एवाई टिपनिस ने कहा कि हमारी ताकत जरुरत से कम है. हमें 42 स्क्वाड्रन की जरूरत है, लेकिन हमारे पास मात्र 32 स्क्वाड्रन ही हैं, और अगले कुछ सालों में यह और भी कम होगा. राफेल की जरूरत हमें इसलिए है क्योंकि यह अमेरिका के एफ-35 के मुकाबले का विमान है. अगर हमारे पास राफेल विमान होता को पाकिस्तान के 24 विमानों में से 12 भी नहीं बचते.
Advertisement
2:22 PM (6 वर्ष पहले)

आतंकियों को घर में घुसकर मारना होगा-बिक्रम सिंह

Posted by :- Vivek Pathak
पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने कहा कि हमें पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई जारी रखनी होगी. इसके बाद पाकिस्तान कहना शुरू करेगा कि कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद की जगह हिज्ब-उल-मुजाहिद्दीन आतंक फैला रहा है. इसलिए हमें इनके घर में घुसकर मारना होगा. इनके ट्रेनिंग सेंटर तबाह करने होगे.
एयर मार्शल टिपनिस ने कहा कि भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तानी वायुसेना के 24 लड़ाकु विमान आए थे. ये लोग कश्मीर पर हमला करने आए थे लेकिन हमने इनकी कोशिश नाकाम कर दी.
2:15 PM (6 वर्ष पहले)

हमे सिर्फ पत्थर नहीं मारना होगा, मधुमक्खी के छत्ते को जलाना होगा: जनरल बिक्रम सिंह

Posted by :- Vivek Pathak
जनरल बिक्रम सिंह ने कहा कि सांप की पूंछ पर पैर रखा गया है ना कि उसके सिर कुचला है. एयर स्ट्राइक के बाद हमें इसे आगे लेकर जाना होगा. सिर्फ पत्थर मार देना काफी नहीं है. मधुमक्खी के छत्ते को जलाना होगा. हमें पाकिस्तान की सेना पर दबाव डालना होगा. सेना को उजागर करना होगा कि पाकिस्तान की समस्या की सबसे बड़ी जड़ वहां की सेना है. सेना के अधिकारियों के पास बड़े बंगले हैं और गरीब लोग हथियार उठा रहे हैं जिन्हें सेना ट्रेनिंग दे रही है.
2:14 PM (6 वर्ष पहले)

पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंक के सहारे युद्ध चला रहा है: एयर मार्शल टिपनिस

Posted by :- Vivek Pathak
एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ इस सवाल के जवाब में एयर मार्शल एवाई टिपनिस ने कहा कि पाकिस्तान लगातार हमारे खिलाफ युद्ध चला रहा है और आतंक फैला रहा है. एयरफोर्स की कार्रवाई भी सर्जिकल स्ट्राइक ही थी जिसमें हम पाकिस्तान को सजा देना चाहते थें.
1:52 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vivek Pathak
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान को सबसे बड़ी चोट किसी ने पहुंचाई थी तो वो कांग्रेस की सरकार थी जिसने पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया था. लेकिन हमने इसका राजनीतिक इस्तेमाल नहीं किया था.

राष्ट्रवाद के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि अटल जी ने इंदिरा गांधी को दुर्गा कहा था लेकिन सबूत नहीं मांगे थे. लेकिन कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे.

1:40 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vivek Pathak
राफेल विमान सौदे को लेकर यूपीए सरकार की लेट लतीफी पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर के सवाल पर मनीष तिवारी ने कहा रक्षा मामले में संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट जिसके अध्यक्ष बीजेपी सांसद बीसी खंडूरी की रिपोर्ट में सिलसिलेवार तौर पर कहा गया है कि पिछले चार साल में कितने संयोजित तरीके से राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर किया.

Advertisement
1:35 PM (6 वर्ष पहले)

आतंकवाद पाकिस्तान की नीति है, एक एयस्ट्राइक से खत्म नहीं होगा: मनीष तिवारी

Posted by :- Vivek Pathak
कंधार विमान हाईजैक का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि वे याद दिलाना चाहेंगे कि 1984 में इसी तरह एक विमान हाईजैक कर दुबई ले जाया गया था. लेकिन हमारी सरकार ना सिर्फ जनता को सुरक्षित लेकर आई थी बशर्ते अपहरणकर्ताओं को भी ले आई थी. तिवारी का कहना है कि आतंकवाद पाकिस्तान की नीति है, एक एयस्ट्राइक से खत्म नहीं होगा.
1:34 PM (6 वर्ष पहले)

पीएम की रैली में शहीदों की तस्वीर लगना गलत नहीं: जावडेकर

Posted by :- Vivek Pathak
एयर स्ट्राइक पर राजनीति के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और देश सशक्त तब होता है जब नौजवानों के हाथ में काम हो, आतंक और भय का माहौल न हो. एयर स्ट्राइक के दिन प्रधानमंत्री मोदी रैली करते हैं जिसमें मंच पर शहीदों की तस्वीरें लगी थी. पीएम के कार्यक्रम में शहीदों के तस्वीर के इस्तेमाल पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है, ये देश के लोगों का शहीदों को सम्मान है. 26/11 हमले के बाद तब के प्रधानमंत्री ने हवाई हमले की इजाजत नहीं दी, हमने दी इसीलिए हम अलग है.
1:03 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vivek Pathak
आगामी लोकसभा चुनाव में लेफ्ट की भूमिका पर सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि चुनावी आंकड़ों के आधार पर वाम दलों की गिरावट हुई है. लेकिन लेफ्ट का दूसरा मापदंड जो है, वो है कि जन आंदलनों के माध्यम से देश के लोगों का एजेंडा सेट करने में वाम दलों की भूमिका का बड़ा महत्व है. चाहे वो किसानों की बदहाली का मुद्दा हो या युवाओं की बेरोजगारी का.
12:59 PM (6 वर्ष पहले)

चुनाव से पहले कोई महागठबंधन नहीं बन सकता: येचुरी

Posted by :- Vivek Pathak
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि कोई भी महागठबंधन चुनाव से पहले नहीं बनता. जनता पार्टी भी चुनाव के बाद बनी, यूनाईटेड फ्रंट भी चुनाव के बाद बना, एनडीए भी चुनाव के बाद बना और 2004 में यूपीए भी चुनाव के बाद बना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से महागबंधन को महामिलावट कहने के सवाल पर येचुरी ने कहा कि पूरा देश ही महामिलावट है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक, बंगाली से लेकर मलयाली तक.
12:55 PM (6 वर्ष पहले)

कश्मीर के लोगों को अलगाववादियों से अलग करो: सीताराम येचुरी

Posted by :- Vivek Pathak
कश्मीर के मुद्दे के हल पर सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि अगर संसद के चुनाव के लिए कश्मीर में हालात सही हैं, तो विधानसभा चुनाव के लिए क्यों नहीं? कश्मीर में हालात तभी बदलेंगे जब राजनीतिक सहभागिता शुरू होगी. सरकार की तरफ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल कश्मीर गया था जिसमें कहा गया था कि सभी हितधारकों से बातचीत की जाएगी और युवाओं को रोजगार देने के प्रयास किए जाएंगे. इसके अलावा कोई और चारा नहीं है. कश्मीर के लोगों को अलगाववादियों से अलग करना चाहिए. लेकिन इसके लिए प्रक्रिया तो  शुरू हो.
Advertisement
12:50 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vivek Pathak
कंधार विमान हाईजैक के मुद्दे पर सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि प्लेन हाईजैक करने वाले री-फ्यूलिंग के लिए अमृतसर में रुके थे. तब मसूद अजहर को अमृतसर से उड़ने क्यों दिया गया? यह सवाल पूछा जाना चाहिए. 
12:43 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vivek Pathak
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी है कि भारत अगर अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ नहीं घटाता तो जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंसेस यानी जीएसपी खत्म हो जाएगा. इस मुद्दे को उठाते हुए सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि क्या अमेरिका के आर्थिक हमले का जवाब मोदी सरकार घर में घुसकर देगी?
12:40 PM (6 वर्ष पहले)

देश विभाजित करने वाले असल देश विरोधी: सीताराम येचुरी

Posted by :- Vivek Pathak
बालाकोट की एयर स्ट्राइक के बाद सत्ता पक्ष की तरफ से विपक्ष को देशद्रोही बताए जाने के मुद्दे पर सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर न पक्ष होता है और न विपक्ष होता है. विपक्ष पहले दिन से ही सरकार के साथ खड़ा है. आतंकियों का मंसूबा ही यही है कि लोगों को विभाजित कैसे किया जाए और जो भी विभाजन करने का काम कर रहे हैं वो देश विरोधी हैं. येचुरी ने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा हर समय है. लेकिन ये बालाकोट के बाद ही मुद्दा क्यों बना.
12:24 PM (6 वर्ष पहले)

चुनाव की तारीखों को रमजान से जोड़ कर सांप्रदायिक कार्ड खेल रही हैं ममता: जेटली

Posted by :- Vivek Pathak
रमजान के महीने में चुनाव की तारीखों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उन्होंने जानबूझ कर मामले का सांप्रदायिकिकरण करने की कोशिश की. इसी समय में होली भी है, बैसाखी भी है, नवरात्री भी है, गुड फ्राइडे भी है, सिखों के पर्व भी हो सकते हैं. लेकिन किसी ने सवाल नहीं उठाया. सिर्फ एक समुदाय का नाम लेकर इसे भी सांप्रदायिक करने की कोशिश की गई.
12:17 PM (6 वर्ष पहले)

बिना जानकारी के बोलते हैं राहुल गांधी: अरुण जेटली

Posted by :- Vivek Pathak
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि मसूद अजहर आज पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद चला रहा है वो बीजेपी की वजह से है. राहुल के बयान पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि राहुल गांधी बिना जानकारी के बोलते हैं. मसूद अजहर को कंधार छोड़ने के मुद्दे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार आजीत डोभाल की भूमिका पर जेटली ने कहा कि वो उस समय आईबी के एडिशनल डायरेक्टर थे. उस समय इंटेलिजेंस के लोग इस कोशिश में थें कि कैसे भारतियों को सुरक्षित लाया जाए. इस ऑपरेशन में कई इंटेलिजेंस के अधिकारी शामिल थे. क्या आज यह बताना चाहिए कि इसमें इंटेलिजेंस के कौन से अधिकारी शामिल थें?
Advertisement
12:11 PM (6 वर्ष पहले)

राजनीतिक फायदे के लिए सेना का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए: जेटली

Posted by :- Vivek Pathak
राजनीतिक दलों के प्रचार में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के इस्तेमाल पर वित्त अरुण जेटली ने कहा कि यह गलत है नहीं होना चाहिए, मैं इससे सहमत नहीं हूं. इसलिए चुनाव आयोग ने जो निर्णय लिया है वो सही है. लेकिन जब कहा जाता है कि राजनीतिक फायदे के लिए एयर स्ट्राइक की गई तो यह भी गलत है. प्रधानमंत्री को जब सूचना मिली की बालाकोट में आतंकियों की ट्रेनिंग चल रही है, तो क्या वो चुनाव देखते हुए रुक जाते?
12:06 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vivek Pathak
जब राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री थे तब हमारा रक्षा बजट 4 फीसदी के ऊपर था लेकिन आज 3 फीसदी है इस सवाल के जवाब में अरुण जेटली ने कहा कि जब 4 फीसदी होता था तब पूरा बजट 40000 करोड़ होता था. लेकिन आज इसमें सैलरी है, OROP और अन्य खर्चे भी शामिल हैं. आज की तारीख में हथियार खरीद पर पुराना बैकलॉग खत्म करना सबसे बड़ी चुनौती है.
12:03 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vivek Pathak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर राफेल होता तो एयर स्ट्राइक नतीजा कुछ और होता. राफेल और मिग-27 की तुलना पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि राफेल की जरूरत कारगिल युद्ध की कमियों से महसूस हुई. यूपीए सरकार राफेल के मुद्दे पर देरी करती रही. जब क्लियर भी किया तो कहा राफेल को चुना जाता है लेकिन प्रक्रिया की जांच होनी चाहिए. यह कैसी डील थी? विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा दिया सही है, कैग ने कह दिया सही है. फिर भी ये लोग इसे मुद्दा बनाए हुए हैं क्योंकि इनके पास इसके अलावा कुछ आता नहीं.
11:59 AM (6 वर्ष पहले)

कुछ लोग राजनीति में हल्कापन लाने की कोशिश कर रहे हैं: जेटली

Posted by :- Vivek Pathak
एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सेना ने बोला कि हमारा टारगेट सही था. दुनिया का ऐसा कौन सा देश है जो गोपनीय जानकारी साझा करता है? जिनको वार ऑपरेशन की जानकारी नहीं है वो टेलीविजन डीबेट चलाएं ये ठीक नहीं है. लेकिन राजनीति में कुछ लोग हल्कापन लाने की कोशिश कर रहे हैं.
11:52 AM (6 वर्ष पहले)

पाकिस्तान के लिए मार खाना और उसको पी जाना सरल था: अरुण जेटली

Posted by :- Vivek Pathak
पाकिस्तान की तरफ से भारत की एयर स्ट्राइक में नुकसान को अस्वीकार करने के मुद्दे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा अगर पाकिस्तान स्वीकार कर लेता कि यह घटना हुई है, तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय कई तरह के सवाल करते. जैसे बालाकोट में क्या हो रहा था? कौन मारा गया? तो पाकिस्तान क्या जवाब देता कि हमारे यहां आतंक के कैंप चल रहे थे. इसके अलावा फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स का अलग दबाव है. यदि  पाकिस्तान स्वीकार कर लेता तो उसके ब्लैक लिस्ट में जाने का खतरा था. लिहाजा पाकिस्तान के लिए मार खाना और उसको पी जाना सरल था.
Advertisement
11:47 AM (6 वर्ष पहले)

पाक सीमा आतंकी ठिकानों पर हमला कर हमने पुरानी अवधारणा तोड़ दी: जेटली

Posted by :- Vivek Pathak
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा इस बार एयरफोर्स ने पाकिस्तान की सीमा में  खैबर पख्तूनख्वा में जाकर सटीक प्रहार किया. इस हमले से हमने वो अवधारणा तोड़ दी जिसमें कहा जाता था कि भारत नियंत्रण रेखा की पवित्रता बरकरार रखेगा. क्योंकि हमारी कार्रवाई के बाद दुनिया के किसी भी राष्ट्र ने हमारी आलोचना नहीं की. वजह ये थी कि हमने एहतियातन हमले किए जिसमें निर्दोष लोगों या पाकिस्तान की सेना को निशाना नहीं बनाया.
11:43 AM (6 वर्ष पहले)

जब पाकिस्तान 3 जंग हार गया तो, आतंक का सहारा लेने लगा: जेटली

Posted by :- Vivek Pathak
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान के रवैये पर कहा कि उसने कभी नहीं माना कि कश्मीर भारत का हिस्सा है. जब पाक 1947, 1965 और 1971 की जंग हार गया तब उसने आतंकवाद का सहारा लेना शुरू कर दिया. भारत ने राजनयिक मोर्चे पर कई प्रयास किए, पाकिस्तान को अलग-थलग करने की कोशिश की.
8:27 AM (6 वर्ष पहले)

नेताओं का लगेगा जमावड़ा, पढ़ें पूरा शेड्यूल

Posted by :- Mohit Grover
एयरस्ट्राइक के राजनीतिक असर पर चर्चा करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल भी अपनी राय कार्यक्रम में रखेंगे. आजतक की विशेष सुरक्षा सभा का पूरा शेड्यूल यहां पढ़ें... एयरस्ट्राइक के बाद कैसी हैं चुनौतियां, आजतक की ‘सुरक्षा सभा’ दिग्गज करेंगे मंथन
8:22 AM (6 वर्ष पहले)

कई दिग्गज होंगे शामिल

Posted by :- Mohit Grover
इस सुरक्षा सभा में भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री, सत्ताधारी दल और विपक्षी पार्टियों के दिग्गज नेता, सेना से जुड़े दिग्गजों के अलावा अन्य क्षेत्र की बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी. पूरे ये दिग्गज एयरस्ट्राइक के बाद की परिस्थितियों पर बात करेंगे. सरकार की ओर से देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
8:22 AM (6 वर्ष पहले)

आजतक की विशेष ‘सुरक्षा सभा’ आज

Posted by :- Mohit Grover
पाकिस्तान में घुसकर कर आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बाद से ही राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा राजनीति के केंद्र में आ गया है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश में जो पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा था, उसका असर भारत की जवाबी कार्रवाई में दिखा. एयरस्ट्राइक के बाद भारत का रुख पाकिस्तान के खिलाफ कैसा होना चाहिए, इसका लोकसभा चुनावों में क्या असर पड़ेगा इन सभी बातों पर चर्चा करने के लिए आजतक ने आज विशेष ‘सुरक्षा सभा’ का आयोजन किया है.