'कमल के निशान पर ऐसे बटन दबाओ जैसे...', PM मोदी के बयान को कांग्रेस ने बताया हेट स्पीच, EC से की कार्रवाई की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बाडमेर में बीजेपी को वोट देने के लिए जनता से जिस अंदाज में अपील की, कांग्रेस ने उसे हेट स्पीच करार दिया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग से पीएम मोदी के इस बयान पर एक्शन लेने की मांग की है.

Advertisement
राजस्थान में दिए पीएम मोदी के भाषण को कांग्रेस ने बताया हेट स्पीच (फोटो- सोशल मीडिया) राजस्थान में दिए पीएम मोदी के भाषण को कांग्रेस ने बताया हेट स्पीच (फोटो- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:29 AM IST

कांग्रेस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजस्थान में नफरत फैलाने वाला भाषण देने का आरोप लगाया है और निर्वाचन आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पीएम मोदी ने जनता से वोट मांगते हुए कहा था कि कमल का बटन ऐसे दबाना जैसे कांग्रेस को मौत की सजा दे रहे हो. 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को बाड़मेर में दिए गए प्रधानमंत्री के भाषण का हवाला दिया और कहा कि राज्य के लोग निश्चित रूप से प्रधानमंत्री के ऐसे 'अहंकार' का जवाब देंगे. उन्होंने एक्स पर लिखा, "जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है."  

Advertisement

जयराम ने लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी की कांग्रेस नेताओं के प्रति घृणा का सहज अंदाज़ा उनके इस बयान से लगाया जा सकता है. प्रधानमंत्री जैसे ज़िम्मेदार पद पर बैठा कोई व्यक्ति वोट के ज़रिए फांसी देने की बात कैसे कर सकता है. प्रधानमंत्री लोकतंत्र का गला घोट रहे हैं." 

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह हेट स्पीच का स्पष्ट उदाहरण है. चुनाव आयोग यदि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिए गंभीर है तो उन्हें इसका तुरंत संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी की इस बौखलाहट का जवाब जनता चुनाव में जरूर देगी.  

पीएम मोदी ने क्या कहा था? 

पीएम मोदी ने बुधवार को बाड़मेर के बायतु में चुनावी सभा को संबोधित किया था. यहां उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई हो रही है तो कांग्रेस घबरा गई है. जिन्होंने प्रदेश को लूटा है, उन्हें लौटाना पड़ेगा, जेल जाना होगा. प्रधानमंत्री ने लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा, "जैसे उन्हें फांसी दे रहे हो न... कमल के निशान पर ऐसे बटन दबाओ."  

Advertisement

इसके अलावा पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण नीति को लेकर भी कांग्रेस पर हमला किया था. उन्होंने दावा किया कि जहां भी पार्टी सत्ता में है, वहां आतंकवादियों और दंगाइयों का मनोबल बढ़ जाता है. प्रधानमंत्री ने आदे कहा कि पिछले पांच साल में राज्य में लोग कोई भी त्योहार शांति से नहीं मना पाए हैं. 

कभी दंगे होते हैं...कभी पथराव होता है: पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा, "कभी दंगे होते हैं, कभी पथराव होता है और कर्फ्यू होता है. पिछले पांच साल में कांग्रेस की यही तस्वीर रही है. इसलिए कांग्रेस को यहां से हटाना जरूरी है." 

कांग्रेस राजस्थान में अपनी सरकार दोहराने की कोशिश कर रही है, जबकि भाजपा कांग्रेस को राज्य से हटाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है, जिसने पिछले कई वर्षों में कांग्रेस और भाजपा की वैकल्पिक सरकारें देखी हैं. राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होंगे और मतगणना 3 दिसंबर को होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement