Exit Poll Result Updates: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. इससे पहले आज राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना का सबसे सटीक Exit Poll आ गया है.
छत्तीसगढ़ का एग्जिट पोल यहां देखें
राजस्थान के एग्जिट पोल के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल के नतीजे यहां देखें
क्या कहता है मिजोरम का एग्जिट पोल, यहां देखें
मिजोरम मे कुल 40 सीट हैं. यहां सत्ताधारी दल का सफाया होता दिख रहा है. सीएम जोरमथंगा की पार्टी MNF पार्टी को 3-7 सीट मिलती दिख रही है. वहीं नई पार्टी ZPM को बंपर बढ़त के साथ 28-35 सीट मिल सकती हैं. यहां बीजेपी को 0-2, कांग्रेस को 2-4 सीट मिल सकती हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी को 140-162 सीट मिलने का अनुमान. वहीं कांग्रेस को 68-90 सीट मिलने के आसार हैं. मध्य प्रदेश चुनाव के एग्जिट पोल से कुछ बड़ी बातें सामने आई हैं. जैसे महिलाओं ने बीजेपी को जमकर वोट किया है. बीजेपी की बढ़त में महिला केंद्रित योजनाओं का योगदान रहा है. ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि बीजेपी को पुरुषों के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा महिलाओं ने वोट किया है.
मध्य प्रदेश को कुल सात हिस्सों में बांटा गया है.
- निमाड़ इलाके में कुल 18 सीट- बीजेपी को 12 (छह का फायदा), कांग्रेस 6 (चार का नुकसान)
- भोपाल इलाके में कुल 20 सीट - बीजेपी को 12 (दो का नुकसान), कांग्रेस को 8 (दो का फायदा)
- बुंदेलखंड इलाके में कुल 26 सीट- बीजेपी को 18 (चार का फायदा, कांग्रेस को 8 (दो का नुकसान)
- बघेलखंड इलाके में कुल 30 सीट, बीजेपी को 18 (6 का नुकसान), कांग्रेस को 11 (पांच का फायदा)
- चंबल के इलाके में कुल 34 सीट- बीजेपी को 19 (12 का फायदा), कांग्रेस को 14 (12 का फायदा
- महाकौशल में कुल 47 सीट, बीजेपी को 32 (14 का फायदा), कांग्रेस को 15 (13 का नुकसान)
मध्य प्रदेश में कुल 230 सीटों के 47,506 लोगों को सर्वे (सैंपल साइज) में शामिल किया गया.
राजस्थान में सीएम के रूप में पहली पसंद अशोक गहलोत हैं. वहीं बीजेपी के महंत बालकनाथ दूसरे नंबर पर हैं. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे तीसरे स्थान पर हैं.
आजतक के एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 80-100 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 86-106 सीट के आसार हैं. यानी राज्य में दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर तो है लेकिन आंकड़ों में कांग्रेस थोड़ा आगे है. बता दें कि राजस्थान में कुल 200 सीट हैं. सरकार बनाने के लिए वहां 101 सीटों की जरूरत होगी.
वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 41 फीसदी और कांग्रेस को 42 फीसदी वोट मिलने की बात सर्वे में सामने आई है.
- शेखावटी (कुल 21 सीट)- 7 बीजेपी तो 12 कांग्रेस
- अहीरवाल (कुल सीट 22) - 9 बीजेपी तो 10 कांग्रेस
- मारवाड़ (गोडवाड़) में कुल 41 सीट- बीजेपी को 20 सीट, कांग्रेस को 18, यहां पिछली बार बीजेपी को 18 सीट आई थी, इसे अशोक गहलोत और गजेंद्र शेखावत का इलाका माना जाता है.
- जैसलमेर-बीकानेर में कुल 20 सीट आती हैं. यहां 19 सीट पर मतदान हुआ. श्रीगंगानगर सीट में मतदान नहीं हुआ था, क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार का निधन हो गया था. यहां बीजेपी को 6 और कांग्रेस को 11 सीट मिलने का अनुमान है.
- ढूंढाड़-जयपुर में कुल 44 सीट हैं. इसमें बीजेपी को 17 तो कांग्रेस को 26 सीट मिल सकती हैं.
- मेवाड़ (वागड़) में कुल 35 सीट- बीजेपी को 20 सीट, कांग्रेस को 12 सीट, अन्य को 3 सीट मिलने का अनुमान
राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों के 38,656 लोगों को सर्वे में शामिल किया गया.
India Today Axis My India के एग्जिट पोल के हिसाब से छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 36-46 सीट मिलने का अनुमान. कांग्रेस को 40-50 सीट का अनुमान. मतलब वहां किसी को साफ बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. ऐसे में त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं.
छत्तीसगढ़ में 16,270 लोगों को सर्वे में शामिल (सैंपल साइज) किया गया था. छत्तीसगढ़ में दो हिस्सो में वोटिंग हुई थी. पहले हिस्से में बस्तर (नक्सल प्रभावित हिस्से) में मतदान हुआ था.
पढ़ें- क्या होगा काका का...? छत्तीसगढ़ में कौन मारेगा बाजी, देखें सबसे सटीक Exit Poll
मिजोरम की बात करें तो यहां 40 विधानसभा सीट हैं. इनपर 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी. वोट प्रतिशत यहां 80.66 फीसदी रहा था. फिलहाल यहां मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है और ज़ोरामथंगा सीएम हैं.
पांच राज्यों में से छत्तीसगढ़ इकलौता ऐसा प्रदेश था जहां दो चरणों में मतदान हुआ था. यहां कुल 90 सीटों पर 7 और 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी. दोनों चरणों में मिलाकर 76.31 फीसदी मतदान हुआ. यह 2018 से कुछ कम था. तब 76.88 मतदान हुआ था. फिलहाल राज्य में कांग्रेस की सरकार है. यहां भूपेश बघेल सीएम हैं.
राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान हुआ था. यहां इस बार 75.45 फीसदी वोटिंग हुई थी. यह 2018 के विधानसभा चुनाव (74.71) से ज्यादा थी. राज्य में कुल 200 विधानसभा सीट हैं, लेकिन एक उम्मीदवार के निधन की वजह से 199 पर ही मतदान हुआ था. राजस्थान में अभी कांग्रेस की सरकार है. वहां अशोक गहलोत सीएम हैं. राजस्थान में हर पांच साल में सत्ता बदलने का रिवाज है. कांग्रेस का दावा है कि वह इस बार रिवाज बदल देगी और फिर सत्ता में आएगी.
MP में 17 नवंबर को मतदान हुआ था. यहां 77.15 फीसदी वोटिंग हुई थी. ये आंकड़ा 2018 से 1.52 फीसदी ज्यादा था. MP में फिलहाल बीजेपी की सरकार है. कांग्रेस की तरफ से पूर्व सीएम कमलनाथ का दावा है कि इस बार प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी. India Today Axis My India का सर्वे मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सटीक साबित हुआ था. इसमें 29 में से 28 सीट बीजेपी को दी गई थी. नतीजो में ऐसा ही हुआ भी था.
| राज्य | किसकी सरकार | कुल सीटें |
| मध्यप्रदेश | बीजेपी | 230 |
| राजस्थान | कांग्रेस | 200 |
| छत्तीसगढ़ | कांग्रेस | 90 |
| तेलंगाना | बीआरएस | 119 |
| मिजोरम | MNF | 40 |
एग्जिट पोल में एक सर्वे किया जाता है, जिसमें वोटरों से कई सवाल पूछे जाते हैं. उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया. ये सर्वे वोटिंग वाले दिन ही होता है. सर्वे करने वाली एजेंसियों की टीम पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों से सवाल करती है. इसका एनालिसिस किया जाता है और इसके आधार पर चुनावी नतीजों का अनुमान लगाया जाता है.
तेलंगाना में आज मतदान खत्म होने के बाद ही 6.30 बजे से 5 राज्यों में आजतक-इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. एग्जिट पोल से चुनावी नतीजों की एक तस्वीर पता चलती है. आज तक का एग्जिट पोल सबसे सटिक, सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय साबित हुआ है.
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. वहीं तेलंगाना में आज शाम वोटिंग खत्म हो जाएगी. इसके बाद एग्जिट पोल आएंगे.