Tarn Taran Election Result: तरनतारन की चारों विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा

तरनतारन की चारों विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा रहा. सभी प्रत्याशियों ने एक तरफा जीत हासिल की. तरनतारन जिले की खडूर साहिब, खेमकरन, पट्टी विधानसभा और बाबा बकाला पर जमकर मतदान हुआ था.

Advertisement
तरनतारन विधानसभा सीट तरनतारन विधानसभा सीट

aajtak.in

  • तरनतारन,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:33 AM IST
  • तनरतान की सभी सीटों पर आप का कब्जा
  • आप के सभी प्रत्याशियों ने आसानी से सीटें जीतीं
  • तनरतान को सिखों के 5वें गुरु अर्जुन देव जी ने बसाया था

तरनतारन की सभी 4 विधानसभा सीटों से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. तरनतारन की सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कश्मीर सिंह सोहल 13136 मतों से जीते. उन्हें  52469 वोट मिले जबकि उन्हें विरोधी उम्मीदवार अकाली दल के हरमीत संधू को 39333 वोट और कांग्रेस के डॉक्टर धर्मबीर अग्निहोत्री को 26460 मिले. तरनतारन (Tarn Taran) जिले की खडूर साहिब (Khadoor Sahib), खेमकरन (Khem Karan), पट्टी (Patti) विधानसभा और बाबा बकाला (Baba Bakala) पर जमकर मतदान हुआ. पूरे जिले में 70.09 प्रतिशत वोटिंग हुई.

Advertisement

Khadoor Sahib Seat Live:  खड़ूर साहिब से आम आदमी के प्रत्याशी मनजिंदर सिंह लाल पुरा  16491 वोट से जीते हैं.  मनजिंदर सिंह लालपुरा को 55756 वोट मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रमनजीत सिंह को 39265 और शिरोमणि अकाली दल बादल के रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा को 38532 मत पड़े. खड़ूर साहिब क्षेत्र में 1059 लोगों ने नोटा का बटन भी दबाया.  विधानसभा क्षेत्र पट्टी में आम आदमी पार्टी के लालजीत सिंह भुल्लर को जीत प्राप्त हुई है. साल 2017 में कांग्रेस के रमनजीत सिंह सिक्की ने 64,666 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अकाली दल के रविंदर सिंह ब्रह्मपुरा को हराया था.

खेमकरन (Khem Karan Assebly Seat) विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के स्वर्ण सिंह धुन 11,571 मतों से जीते. धुन को 61,668 वोट मिले. जबकि शिअद के विरसा सिंह वल्टोहा को 50,097 वोट पड़े. वहीं कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर को 27,829 वोट हासिल हुए.  खेमकरन हलके में कुल एक लाख 48 हजार 90 वोटरों ने मतदान किया था. पाकिस्तान से लगती सीमा के करीब स्थित खेमकरन कस्बे के नाम से है. 2017 के चुनाव में कांग्रेस के सुखपाल सिंह भुल्लर विधायक निर्वाचित हुए थे. 2012 में खेमकरन से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार को जीत मिली थी.

Advertisement

Patti Seat Live Update: 

पट्टी (Patti Assembly Seat) विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी लालजीत सिंह भुल्लर को जीत मिली है. उन्हें 57323 वोट मिले. भुल्लर ने 10999 के मार्जिन से जीत हासिल की. दूसरे नंबर पर रहे शिरोमणि अकाली दल के आदेश प्रताप सिंह कैरों रहे. उन्हें 46324 वो हासिल हुए.  2017 में कांग्रेस के हरमिंदर सिंह गिल विजयी रहे थे. 

Baba Bakala Seat

पंजाब की बाबा बकाला विधानसभा सीट से आप के दलबीर सिंह टोंग को जीत मिली है. विधानसभा सीट से आप के दलबीर सिंह टोंग को जीत मिली है. उन्हें 52468 वोट हसिल हुए. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के संतोख सिंह भलाईपुर,  जिन्हें 32916 वोट से संतोष करना पड़ा.

ये भी पढ़ें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement