पंजाब के संगरूर जिले की एक विधानसभा सीट है संगरूर विधानसभा सीट. संगरूर विधानसभा सीट संगरूर जिले के जिला मुख्यालय की विधानसभा सीट है. संगरूर की गिनती पंजाब के बड़े शहरों में होती है. ये पंजाब का काफी पुराना जिला है. बरनाला भी अलग जिले के रूप में अस्तित्व में आने से पहले इसी विधानसभा क्षेत्र का भाग था. आम आदमी पार्टी (एएपी) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत सिंह मान संगरूर लोकसभा सीट से ही सांसद हैं.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
संगरूर विधानसभा सीट के चुनावी अतीत की बात करें तो इस सीट से 1977 में जनता पार्टी के गुर्दीलाल सिंह विधायक निर्वाचित हुए थे. इस विधानसभा सीट से 1980 में शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के सुखदेव सिंह, 1985 और 1997 में एसएडी के रणजीत सिंह, 1992 में कांग्रेस के जसबीर सिंह, 2002 में कांग्रेस के अरविंद खन्ना, 2007 में कांग्रेस के सुरिंदर पाल सिंह सिबिया और 2012 में एसएडी के प्रकाश सिंह गर्ग विधानसभा पहुंचे.
2017 का जनादेश
संगरूर विधानसभा सीट से 2017 में कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत मिली थी. कांग्रेस के उम्मीदवार विजय इंदर सिंगला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एएपी के दिनेश अग्रवाल को 30812 वोट से हरा दिया था. एसएडी के प्रकाश सिंह गर्ग तीसरे स्थान पर रहे थे. अकाली दल (एम) के उम्मीदवार को चौथे और बहुजन समाज पार्टी के आत्मा सिंह को पांचवे स्थान से संतोष करना पड़ा था.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
संगरूर विधानसभा सीट से विधायक विजय इंदर सिंगला विकास के दावे कर रहे हैं. विजय इंदर सिंगला अपने कार्यकाल के दौरान हुए कार्य गिना रहे हैं तो वहीं विपक्षी दलों के नेता उनके दावे को हवा-हवाई बता रहे हैं. कांग्रेस ने इस दफे भी विजय इंतर सिंगला को अपना उम्मीदवार बनाया है. भारतीय जनता पार्टी से अरविंद खन्ना, एसएडी से विनरजीत सिंह गोल्डी और एएपी से नरिंदर कौर भारद्वाज चुनाव मैदान में हैं. इस विधानसभा सीट के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है.
aajtak.in