Panchayat Aaj Tak Punjab: भगवंत मान पर कांग्रेस का तंज- 'कोई नशे में हो तो गाड़ी की चाबी नहीं देते, राज्य कैसे दे दें?'

पंचायत आजतक पंजाब में सबसे पहले कार्यक्रम के मंच पर पहुंचकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने बात रखी. कार्यक्रम के एक अन्य सत्र में शिरोमणि अकाली दल के अर्शदीप सिंह कलेर ने यहां आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
पंचायत आजतक पंचायत आजतक

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST
  • पंजाब बीजेपी मुक्त होने जा रहा: कांग्रेस
  • पंजाब के स्कूलों की हालत बदतर: AAP

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव जारी है. एक ओर जहां उत्तर प्रदेश में दो चरणों के मतदान हो चुके हैं. वहीं उत्तराखंड और गोवा में मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इधर, मणिपुर और पंजाब में वोटिंग अभी भी बाकी है. इससे पहले आजतक ने अपने विशेष कार्यक्रम 'पंचायत आजतक पंजाब'  का आयोजन किया है. सबसे पहले कार्यक्रम के मंच पर पहुंचकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने बात रखी. वहीं कार्यक्रम के एक अन्य सत्र में कांग्रेस के अर्शप्रीत सिंह खडियाल, शिरोमणि अकाली के दल अर्शदीप सिंह कलेर और आम आदमी पार्टी के अहबाब सिंह ग्रेवाल पहुंचे.

Advertisement

'पंजाब में AAP नहीं आती है तो हिंदू खतरे में आए जाएंगे?' 

शिरोमणि अकाली दल के अर्शदीप सिंह कलेर ने यहां आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी नहीं आती है तो हिंदू खतरे में आए जाएंगे? केजरीवाल दिल्ली की शिक्षा की दुहाई देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. कलेर ने कहा, आम आदमी पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनावों में प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ एक उम्मीदवार को टिकट दिया था, जब कोविड में उन्हें बेड और ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी तो पार्टी पीछे हट गई.

'भगवंत मान किस लिए हैं सिर्फ दारू पीने के लिए?'

कलेर ने कहा- इनके सीएम कैंडिडेट भगवंत मान की अपनी कोई हस्ती नहीं है. राघव चड्डा कौन है? पार्टी की पॉलिसी राघव चड्डा तय करते हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस वो करते हैं, तो भगवंत मान किस लिए हैं सिर्फ दारू पीने के लिए? इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि- कांग्रेस वो पहली पार्टी है जिसने साढ़े चार साल तो कुछ किया नहीं. इन्होंने जो मेनिफेस्टो जारी किया था उसमें से एक भी काम नहीं हुआ तो जिम्मेदारी किसकी है. एक भी निशानी बताइये जो कांग्रेस ने पंजाब को दी हो? जिस नवजोत सिंह सिद्धू की तारीफ करते हैं, इनको पता नहीं कि वो पार्टी कब छोड़ दें. हमारी इकलौती पार्टी है जो कसम नहीं खाती, जो कहती है वह करती है.

Advertisement

'कांग्रेस के राज में पंजाब के स्कूलों की हालत बदतर'

वहीं आम आदमी पार्टी के अहबाब सिंह ग्रेवाल ने कांग्रेस सरकार को लेकर कहा कि 20 साल में सबसे अमीर राज्य से गिरकर पंजाब 15वें नंबर पर आ गया है. यहां एग्रीकल्चर पर किसी प्रकार की कोशिश नहीं की गई. लोकतंत्र में सबसे बड़ा पैमाना लोग होते हैं. उन्होंने कहा- हम कुछ तो कर रहे हैं, ऐसे ही थोड़ी दिल्ली वाले हमें वोट दे देते हैं. पंजाब के स्कूल की हालत हर इंडेक्स में नीचे है, चाहे ये कितना भी झूठ बोले लें. पंजाब के लोग देख लें कि जिस भी नेता की पिछले सालों में संपत्ति बढ़ी है उसे वोट न करें. 

'AAP के 65 कैंडिडेट क्रिमिनल बैकग्राउंड के'

वहीं कांग्रेस के अर्शप्रीत सिंह खडियाल ने कहा कि हमने राज्य में ड्रग पेडलर्स के खिलाफ 77 हजार मामले दर्ज किए. कैप्टन साहब बात ज्यादा काम कम करते थे इसलिए उनको हमने बाहर का रास्ता दिखाया. पूरे हिंदुस्तान में सबसे सस्ती बिजली पंजाब में है. केंद्र की ही रिपोर्ट है कि क्वालिटी एजुकेशन में  पंजाब नंबर वन है. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पैसे लेकर टिकट दे रहे . उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के 65 कैंडिडेट क्रिमिनल बैकग्राउंड के हैं. सीएम पद का चेहरा, भगवंत मान नशे में रहते हैं. नशे में कोई हो तो गाड़ी की चाबी नहीं दी जाती तो राज्य कैसे दे दें. 

Advertisement

'पंजाब बीजेपी मुक्त होने जा रहा'

खडियाल ने कहा - कांग्रेस में मतभेद हो सकता है मनभेद नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान आम आदमी पार्टी की नाव में सबसे बड़ा छेद हैं तो हम सब खुश हैं. दिल्ली में इनका मोहल्ला क्लीनिक नॉन वर्किंग है. ये दिल्ली में स्कूल की बात करते हैं. एक न नया स्कूल बनाया है न कॉलेज. लेकिन हमने यहां गरीबों को 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस दिया. ये लोग सिख वेलफेयर की बात करते हैं? दिल्ली की कैबिनेट में एक भी सिख क्यों नहीं है, न एक महिला? केजरीवाल की पत्नी को कोविड हुआ तो मैक्स अस्पताल में ढाई लाख खर्च किए गए. अपने अस्पतालों में क्यों नहीं कराया इलाज?  रही बात बीजेपी की तो पंजाब बीजेपी मुक्त होने जा रहा है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement