Malerkotla Election Results 2022: मोहम्मद जमील उर रहमान ने तीन बार की कांग्रेस विधायक रजिया सुल्ताना को हराया, आप ने दोनों सीटों पर जमाया कब्जा

Punjab vidhan sabha Chunav 2022 Results Updates: मलेरकोटला जिले में अमरगढ़ विधानसभा सीट भी आती है. मलेरकोटला जिले की सीटों पर लंबे समय से कांग्रेस का दबदबा रहा है. लेकिन इस बार आप ने ये दोनों सीटें जीती हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

Punjab Vidhan Sabha Election Result 2022:पंजाब के मलेरकोटला जिले में दो विधानसभा हैं. दोनों सीटों पर आम आदमी पार्टी को जीत हासिल हुई है. मलेरकोटला विधानसभा से आप के मोहम्मद जमील उर रहमान ने तीन बार की कांग्रेस विधायक रजिया सुल्ताना को हराया है. वहीं अमरगढ़  से सिमरनजीत सिंह मान विधायक चुने गए हैं. 

मलेरकोटला विधानसभा सीट (Malerkotla  Assembly Constituency)
यह मुस्लिम आबादी वाला इलाका है. यहां की 70 फीसद के आसपास जनसख्या मुस्लिम है. यह लंबे समय से कांग्रेस का गढ़ बना हुआ था. लेकिन इस बार यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद जमील उर रहमान ने जीत हासिल की है. रहमान ने तीसरी बार विधायक और कांग्रेस की उम्मीदवार रजिया सुल्ताना को 21686 के बड़े अंतर से हराया. इस चुनाव में रेहमान को 65948 और रजिया सुल्ताना को 44262 वोट मिले. 

Advertisement

अमरगढ़  विधानसभा सीट (Amargarh assembly constituency)- 
अमरगढ़ में हर साल कांग्रेस और अकाली दल के बीच कड़ा मुक़ाबला देखने को मिलता था. लेकिन इस बार बाजी आम आदमी पार्टी ने मारी है. आप के जसवंत सिंह गज्जन माजरा ने अकाली दल के सिमरनजीत सिंह मान को 6043 वोटों से हारा दिया.  जसवंत सिंह को 44523 और सिमरनजीत सिंह मान को 38480 वोट मिले. 

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement