Jalandhar Cantt Assembly Seat: 2017 में जीते थे कांग्रेस के परगट, बचा पाएंगे सीट?

जालंधर कैंट विधानसभा सीट से 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के परगट सिंह पवार विधायक निर्वाचित हुए थे. परगट सिंह पवार को कांग्रेस ने फिर से चुनाव मैदान में उतार दिया है.

Advertisement
पंजाब Assembly Election 2022 जालंधर कैंट विधानसभा सीट पंजाब Assembly Election 2022 जालंधर कैंट विधानसभा सीट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST
  • जालंधर जिले की सीट है जालंधर कैंट विधानसभा
  • 2017 में जीते थे कांग्रेस के परगट सिंह पवार

पंजाब के जालंधर जिले की एक विधानसभा सीट है जालंधर कैंट विधानसभा सीट. जालंधर कैंट, जालंधर शहर में सेना की छावनी वाले इलाके की सीट है. जालंधर छावनी की बात करें तो ये देश के सबसे पुराने छावनी क्षेत्र में से एक है. इस छावनी क्षेत्र की नींव अंग्रेज और सिख युद्ध के बाद 1848 में पड़ी थी. इस विधानसभा सीट के लिए मतदान 20 फरवरी को होना है. मतगणना 10 मार्च को होनी है.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

जालंधर कैंट विधानसभा सीट के चुनावी अतीत की बात करें तो यहां से 2012 के चुनाव में शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) को जीत मिली थी. एसएडी के परगट सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के जगबीर सिंह बराड़ को शिकस्त दी थी. एसएडी के परगट सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जगबीर सिंह बराड़ को 6798 वोट से हरा दिया था.

2017 का जनादेश

जालंधर कैंट विधानसभा सीट से 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत मिली थी. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे परगट सिंह पवार जीते थे. कांग्रेस के उम्मीदवार परगट सिंह पवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एसएडी के सरबजीत सिंह मक्कड़ को 29124 वोट से हरा दिया था. आम आदमी पार्टी के हरकिशन सिंह वालिया तीसरे स्थान पर रहे थे.

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

Advertisement

जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह का दावा है कि उनके कार्यकाल के दौरान हर इलाके में विकास कार्य हुए हैं. विपक्षी दलों के नेता विधायक के दावे को खोखला बता रहे हैं. जालंधर कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस ने इस दफे भी परगट सिंह पवार को चुनाव मैदान में उतार दिया है. आम आदमी पार्टी ने सुरिंदर सिंह सोढी, शिरोमणि अकाली दल ने जगबीर बराड़ और भारतीय जनता पार्टी ने सरबजीत सिंह मक्कड़ को टिकट दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement