Manipur Election की तारीखों में हुआ बदलाव, 28 फरवरी और 5 मार्च को वोटिंग

Manipur Election की तारीखों में बदलाव देखने को मिला है. अब 28 फरवरी को पहले चरण के वोट पड़ेंगे और पांच मार्च को दूसरे चरण का मतदान होगा.

Advertisement
Manipur Election की तारीखों में हुआ बदलाव Manipur Election की तारीखों में हुआ बदलाव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST
  • वर्तमान स्थिति को देखने के बाद चुनाव आयोग का फैसला
  • इससे पहले पंजाब में भी तारीखों में किया गया था बदलाव

Manipur Election की तारीखों में बदलाव किया गया है. चुनाव आयोग ने बताया है कि अब मणिपुर में 28 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग होगी और फिर मार्च पांच को दूसरे चरण के वोट पड़ेंगे. इससे पहले 27 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग होनी थी और 3 मार्च को दूसरे चरण की वोटिंग. लेकिन अब तारीखों में बदलाव कर दिया गया है.

Advertisement

चुनाव आयोग के मुताबिक उन्होंने 7 और 8 फरवरी को खुद जमीन पर जाकर स्थिति का जायजा लिया था. कई राजनीतिक दलों से मुलाकात हुई थी, पुलिस से भी चर्चा की गई थी. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए और इस राज्य के इतिहास को समझते हुए चुनाव तारीखों को बदलने का फैसला लिया गया.

अब जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने पंजाब चुनाव की तारीख में भी बदलाव किया था. पहले वहां पर 14 फरवरी को वोटिंग होनी थी, लेकिन बाद में सभी दलों की अपील के बाद 20 फरवरी को मतदान करने का फैसला लिया गया. संत रविदास जयंती की वजह से चुनाव आयोग ने तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया था. अब मणिपुर में भी सेक्शन 153 के तहत चुनाव तारीखों को बदलने का फैसला लिया गया है.

Advertisement

वैसे तारीख जरूर बदली गई है लेकिन नतीजे सभी राज्यों के 10 मार्च को ही आने वाले हैं. यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा में किसकी सरकार बनेगी, किसे सत्ता से बाहर होना पड़ेगा, 10 मार्च को नतीजों के बाद सब स्पष्ट हो जाएगा. अभी के लिए यूपी के पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो चुकी है. 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट पड़े हैं. शाम 6 बजे तक पूरे यूपी में 57.79 फीसदी मतदान हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement