महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के मद्दनेजर पुणे की 8 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. राज्य के राजस्व मंत्री चद्रकांत दादा पाटिल पुणे के कोथरुड विधान सभा से चुनाव की पहली पारी शुरू करने जा रहे हैं. 2019 विधान सभा के लिए पुणे से चार नए चेहरों को शामिल किया गया है, वहीं चार मौजूदा विधायकों को फिर से मौका दिया गया है.
माधुरी मिसाल को पर्वती विधानसभा से, भीमराव तापकीर को खडकवासला से, योगेश टिलेकर को हडपसर विधानसभा सीट से फिर से मौका दिया गया है. वहीं सिद्धार्थ शिरोले को शिवाजीनगर, सुनील कांबले को कॅन्टोन्मेंट, चंद्रकांतदादा पाटिल को कोथरुड और मुक्ता तिलक को कसबा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है.
बीजेपी ने 125 और शिवसेना ने 124 सीटों पर उतारे प्रत्यााशी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को 125 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को एक बार फिर नागपुर साउथ वेस्ट सीट से मैदान में उतारा गया है. बीजेपी प्रदेश प्रमुख चंद्रकांत दादा पाटिल कोथरुड से चुनाव लड़ेंगे. इस बीच शिवसेना ने भी 124 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की.
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में फैसला
उम्मीदवारों के नामों को रविवार को हुई भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में मंजूरी दी गई थी. सीईसी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी जैसे नेता मौजूद रहे. 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 21 अक्टूबर को होना है. वहीं, परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
पंकज खेळकर