महाराष्ट्र के 36 जिलों में से एक जालना जिले के तहत आने वाली 5 विधानसभा सीटों में से एक सीट अनुसूचित जाति (बदनापुर सीट) के लिए आरक्षित है. भोकरदान विधानसभा सीट बीजेपी के संतोष के खाते में जीत गई है.
विधानसभा चुनाव के परिणाम
पारतुर सीट से बीजेपी के बाबनराव दत्तातर्या यादव ने कांग्रेस के सुरेश कुमार को 25942 मतों के अंतर से हरा दिया है.
गनसावांगी सीट पर एनसीपी के राजेश भैया तोपे ने शिवसेना के उधन हिकमत बलिराम को हराया.
जालना सीट पर कांग्रेस के कैलास किसनराव शिवसेना से 25 हजार से ज्यादा मतों से हराया.
बदनापुर (SC) सीट से बीजेपी के नारायण तिलकचंद ने एनसीपी के रुपकुमार चौधरी को 18612 मतों के अंतर से हरा दिया है.
भोकरदान विधानसभा सीट से बीजेपी के संतोष राव साहेब ने एनसीपी के चंद्रकांत पुंडिलकारो को 32490 मतों के अंतर से हराया.
Assembly Election Results 2019 Live Updates: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज
जालना जिले के तहत आने वाली 5 विधानसभा सीटों में से एक सीट अनुसूचित जाति (बदनापुर सीट) के लिए आरक्षित है. जबकि जालना संसदीय क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें पैठण और जालना सीट पर शिवसेना का कब्जा है. जबकि बदनापुर, भोकरदन, फुलंब्री विधानसभा सीटों पर बीजेपी और सिल्लोड में कांग्रेस के विधायक हैं.
जालना लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा
जालना लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के रावसाहेब दादाराव दानवे सांसद हैं. उन्होंने इस साल हुए चुनाव में कांग्रेस के विलास केशवराव औताडे को 3,32,815 मतों के अंतर से हराया था.
Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, जानें पल-पल के अपडेट
लोकसभा चुनाव में दानवे को 6,98,019 वोट जबकि के विलास केशवराव को 3,65,204 वोट मिले. 2014 के चुनाव में भी रावसाहेब दादाराव दानवे ने जीत हासिल की थी.
साक्षरता दर 71.52 फीसदी
जालना जिले में 7,612 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र शामिल है, जो कुल राज्य क्षेत्र का 2.47% है. 2011 की जनगणना के आधार पर जालना जिले की आबादी 19,59,046 थी जिसमें 10,11,473 पुरुष और 9,47,573 महिलाएं हैं. 2001 की जनगणना के अनुसार इस जिले की आबादी 16,12,980 थी. महाराष्ट्र की कुल आबादी के आधार पर 1.74 फीसदी आबादी जालना में रहती है.
जालना जिले की साक्षरता दर 71.52 फीसदी है जिसमें 81.53 फीसदी पुरुष तो 60.95 फीसदी महिलाएं साक्षर हैं. लिंगानुपात की बात करें तो 2011 की जनगणना के मुताबिक प्रति हजार पुरुषों में 937 महिलाएं हैं जबकि 2001 की जनगणना में यह दर 951 थी.
Vidhan Sabah Lok Sabha By-Election Results 2019 Live Updates: जानें उपचुनाव के अपडेट
धर्म के आधार पर देखें तो इस जिले में 76.80 फीसदी जनता हिंदू धर्म को मानने वाली है जबकि 14 फीसदी आबादी मुसलमानों और 7.79 फीसदी बौद्ध धर्म के लोगों की है.
सुरेंद्र कुमार वर्मा