बीड जिलाः परली सीट से बड़ा उलटफेर, NCP के धनंजय ने पंकजा मुंडे को हराया

राजनीतिक लिहाज महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट गोपीनाथ मुंडे के नाम से जानी जाती है. गोपीनाथ मुंडे महाराष्ट्र की राजनीति के बड़े नेता रहे हैं. मुंडे का संबंध भारतीय जनता पार्टी से रहा है, लेकिन 2014 में केंद्रीय मंत्री बनने के बाद एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सुरेंद्र कुमार वर्मा

  • बीड ,
  • 24 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

  • मराठवाड़ा के 4 में से एक जिला, 1960 में राज्य में शामिल
  • गोपीनाथ मुंडे के नाम से जानी जाती है बीड लोकसभा सीट

महाराष्ट्र के बीड जिले से अप्रत्याशित परिणाम आया जब परली विधानसभा सीट से राज्य के दिग्गज नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे को हार का सामना करना पड़ा.

  • जिओराय सीट पर बीजेपी लक्ष्मण माधवराव पवार एनसीपी के विजयसिंह पंडित को 6792 मतों से हराया.
  • माजलगांव से एनसीपी के प्रकाश सुंदरराव सोलंकी ने बीजेपी के रमेश बाबूराव कोकटे को 12890 मतों से हराया.
  • बीड सीट पर एनसीपी के संदीप रविंद्र ने शिवसेना के जयदत्ताजी सोनाजीराव को 1984 मतों के अंतर से हराया.
  • आश्ती सीट से एनसीपी के बालासाहेब भाऊसाहेब अजाबे ने बीजेपी के आनंदराव ढोंडे के 25825 मतों से हराया.
  • कैज (सुरक्षित सीट) से बीजेपी की नमिता अक्षय ने एनसीपी के शिवाजी साथे को 32909 मतों के अंतर से हरा दिया.
  • परली सीट से एनसीपी के धनंजय ने बीजेपी की पंकजा मुंडे को 30701 मतों के अंतर से हरा दिया है.

Assembly Election Results 2019 Live Updates: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज

Advertisement

बीड लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें गेवराई, माजलगांव, आष्टी, कैज (SC) और परली विधानसभा सीटों पर बीजेपी का वर्चस्व है, जबकि बीड में एनसीपी अपनी साख बचाए हुए है. राज्य के 36 जिलों में एक बीड मराठवाड़ा क्षेत्र के 4 जिलों में से एक है.

Assembly Election Results LIVE: महाराष्ट्र के रुझानों में BJP को बढ़त, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस से कड़ी टक्कर

राजनीतिक लिहाज महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट गोपीनाथ मुंडे के नाम से जानी जाती है. गोपीनाथ मुंडे महाराष्ट्र की राजनीति के बड़े नेता रहे हैं. मुंडे का संबंध भारतीय जनता पार्टी से रहा है, लेकिन 2014 में केंद्रीय मंत्री बनने के बाद एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी तब से उनकी बेटी प्रीतम मुंडे ने कमान संभाल रखा है.

Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, मतगणना आज

Advertisement

पिता के बाद बेटी ने संभाला कमान

गोपीनाथ मुंडे की बेटी और भारतीय जनता पार्टी की नेता प्रीतम मुंडे इस समय बीड से सांसद हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में एनसीपी प्रत्याशी बजरंग मनोहर सोनवने को 1,68,368 वोटों के अंतर से हराया था. इस चुनाव में प्रीतम मुंडे को 6,78,175 वोट मिले, जबकि नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बजरंग मनोहर सोनवने को 5,09,807 वोट मिले.

प्रीतम मुंडे दूसरी बार सांसद बनी हैं. उन्होंने 2014 के उपचुनाव में कांग्रेस के अशोक राव पाटिल को हराकर सीट पर जीत हासिल की थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद यह सीट खाली हुई थी.

Haryana Election Results 2019 Live Updates: खट्टर को मिलेगी गद्दी या हुड्डा की होगी वापसी, तय होगा आज

2011 की जनगणना के मुताबिक बीड जिला 2,585,049 थी जिसमें पुरुषों की संख्या 1,349,106 और महिलाओं की संख्या 1,235,943 थी.  जबकि 2001 में जिले की आबादी 2,161,250 थी. महाराष्ट्र की कुल आबादी का 2.30 फीसदी हिस्सा बीड जिले में रहता है. 2001 की तुलना में यहां की आबादी में 19.61 फीसदी की वृद्धि हुई.

Vidhan Sabah Lok Sabha By-Election Results 2019 Live Updates: किस सीट पर कौन मारेगा बाजी, उपचुनाव के नतीजे आज

2011 जनगणना के आधार पर लिंगानुपात पर गौर किया जाए तो प्रति हजार पुरुषों पर 916 महिलाएं हैं. हालांकि 2001 की जनगणना में यह दर 936 थी. साक्षरता दर के आधार पर जिले की 76.99 फीसदी आबादी शिक्षित है, जिसमें पुरुषों की 85.55 फीसदी और महिलाओं की 67.82 फीसदी आबादी शिक्षित है. जिले में 84.12 फीसदी आबादी हिंदुओं की है, दूसरे नंबर पर मुस्लिम समाज के लोग रहते हैं जिनकी आबादी 12.39 फीसदी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement