Nanded Election Result: भोकर सीट से पूर्व सीएम अशोक चव्हाण जीते

नांदेड़ की भोकर विधानसभा सीट से पूर्व सीएम Ashokrao Shankarrao Chavan ने बड़े अंतर से जीत हासिल की, जबकि बीजेपी के Shrinivas alias Bapusaheb Deshmukh Gorthekar दूसरे स्थान पर रहे.

Advertisement
Maharashtra assembly election result Maharashtra assembly election result

aajtak.in

  • नांदेड़,
  • 24 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

  • राज्य में 21 अक्टूबर को डाले गए थे वोट
  • नांदेड़ जिले में 9 विधानसभा सीटें आती हैं

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं. नांदेड़ की भोकर विधानसभा सीट से पूर्व सीएम Ashokrao Shankarrao Chavan ने बड़े अंतर से जीत हासिल की, जबकि बीजेपी के Shrinivas alias Bapusaheb Deshmukh Gorthekar दूसरे स्थान पर रहे. पिछले चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अमिता चव्हाण ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.

Advertisement

2011 की जनगणना के मुताबिक, यहां की आबादी 3361292 के करीब है, जिसमें पुरुष 1730075 और महिलाएं 1631217 हैं. वहीं, औसत साक्षरता 74.45 के करीब है. यहां कांग्रेस की अच्छी पकड़ रही है. पिछले चुनाव में मोदी लहर बावजूद बीजेपी सिर्फ 2 सीट ही जीत पाई थी.

Assembly Election Results LIVE: महाराष्ट्र के रुझानों में BJP को बढ़त, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस से कड़ी टक्कर

ये विधानसभा सीटें हैं

किनवाट, हडगांव, भोकर, नांदेड़ उत्तर, नांदेड़ दक्षिण, लोहा, नौगांव, देगलुर, मुखेड

किनवाट- इस सीट पर एनसीपी के JADHAV PRADEEP NAIK हार गए. उन्हें बीजेपी के Bhimrao Ramji Keram ने 13272 वोटों से हराया. हालांकि शाम तक प्रदीप नाइक ही बढ़त बनाए हुए थे. पिछले विधानसभा चुनाव में NCP के जाधव प्रदीप नाइक ने जीत हासिल की थी.

Assembly Election Results 2019 Live Updates: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज

Advertisement

हडगांव- इस सीट पर कांग्रेस के  Jawalgaonkar Madhavrao Nivruttirao Patil  ने निर्दलीय बाबूराव कोहलीकर को 13363 वोटों से हराया. पिछले चुनाव में शिवसेना के नागेश बापूराव ने कांग्रेस उम्मीदवार माधवराव पवार को पटखनी दी थी.

भोकर- इस विधानसभा सीट से पूर्व सीएम Ashokrao Shankarrao Chavan ने बीजेपी के Shrinivas alias Bapusaheb Deshmukh Gorthekar को 97445 वोटों से हराया. पिछले चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अमिता चव्हाण ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.

नांदेड़ नॉर्थ- यहां से शिवसेना के Balaji Devidasrao Kalyankar ने  कांग्रेस D. P. Savant को  12106 वोटों से हराया. 2014 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के डीपी सावंत ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी के सुधाकर रामराव दूसरे स्थान पर थे.

Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, जानें पल-पल के अपडेट

नांदेड़ साउथ- यहां से कांग्रेस के Mohanrao Marotrao Hambarde ने निर्दलीय दिलीप वेकंटराव कंडकुरते को 3592 वोटों से हराया. बीते चुनाव में शिव सेना के हेमंत श्रीराम पाटिल ने बीजेपी के दिलीप वेंकटराव को पटखनी दी थी.

Haryana Election Results 2019 Live Updates: खट्टर को मिलेगी गद्दी या हुड्डा की होगी वापसी, तय होगा आज

लोहा- यहां से पीडब्ल्यूपी के Shyamsundar Shinde ने वंचित बहुजन अगाड़ी के 64362 वोटों से हराया. लोहा विधानसभा सीट से 2014 चुनाव में शिवसेना के प्रतापराव गोविंदराव ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी के मुक्तेश्वर केशवराव दूसरे स्थान पर थे.

Advertisement

नायगांव- यहां से बीजेपी के Rajesh Pawar ने कांग्रेस  के Chavan Vasantrao Balwantrao को 54384 वोटों से हराया. बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वसंतराव ने बीजेपी के राजेश पवार को मात दी थी.

Vidhan Sabah Lok Sabha By-Election Results 2019 Live Updates:  जानें उपचुनाव के अपडेट

देगलूर- यहां से कांग्रेस के Antapurkar Raosaheb Jayvanta ने शिवसेना के Sabne Subhash Pirajirao को 22433 वोटों से हराया. पिछले चुनाव में शिवसेना के सुभाष पिराजी ने जीत दर्ज की थी.

मुखेड- इस सीट से बीजेपी के Tushar Govindrao Rathod ने कांग्रेस के Bhausaheb Khushalrao Patil को 31863 वोटों से हराया. बीते चुनाव में बीजेपी के गोविंद राठौड़ ने 50 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के हनमंतराव को पटखनी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement