छठे चरण के लिए कल जारी होगी अधिसूचना, 7 राज्यों की 57 सीटों पर होना है मतदान

छठे चरण में दिल्ली की सात, UP की 14, हरियाणा की 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की चार, सीटों का भी भविष्य तय होगा. छठे चरण के लिए 25 मई रविवार को वोटिंग कराई जाएगी.

Advertisement
The Election Commission. (फाइल फोटो) The Election Commission. (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

18वीं लोकसभा चुनने के लिए देश में छठे चरण के लिए 25 मई को होने वाले मतदान के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होते ही नामजदगी के पर्चे दाखिल होने शुरू हो जाएंगे. छठे चरण के तहत 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान होगा. छठे चरण के लिए 6 मई तक उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल करेंगे. अगले दिन 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 2 दिन यानी 9 मई तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकेंगे. इसके साथ ही चुनावी मैदान में डटे उम्मीदवारों को फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी.

Advertisement

इस छठे चरण में दिल्ली की सात, UP की 14, हरियाणा की 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की चार, सीटों का भी भविष्य तय होगा. छठे चरण के लिए 25 मई रविवार को वोटिंग कराई जाएगी. मतगणना सभी सातों चरणों की एक साथ यानी 4 जून को होगी. इस छठे चरण के दौरान एक ही दिन 2 राज्यों में चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो जाएगा. वहीं 5 राज्यों में कई चरणों में होने वाले चुनाव का एक हिस्सा पूरा होगा.

तीसरे चरण में 95 सीटों पर मतदान

बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव के लिए 2 चरण के मतदान हो चुके हैं. शुक्रवार को दूसरे चरण की 88 सीटों पर करीब 60 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, पहले चरण की बात की जाए तो इसमें 102 सीटों पर मतदान हुआ था. अब 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों के लिए तीसरे चरण का चुनाव होना है.

Advertisement

तीसरे चरण में मैदान पर 1351 प्रत्याशी

इन 95 लोकसभा सीटों में कुल 2963 नामांकन दाखिल किए गए. चुनाव अधिकारियों ने इनमें से 1563 आवेदनों को वैध माना है. नामांकन वापस लेने की तारीख निकलने के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1351 है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement