लोकसभा चुनाव के तहत 6 चरणों के मतदान हो चुके हैं. अब लोगों को सातवें चरण के लिए होने वाली वोटिंग का इंतजार है. इस चरण में 1 जून को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के 57 संसदीय सीटों के लिए मतदान होगा. इनमें उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, बिहार की 8 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की 3 सीटें और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की 1 सीट पर मतदान होगा. इस चरण में कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने आज कोलकाता में रैली की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'कोलकाता के साथ हमारे संबंधों की गहरी ऐतिहासिक जड़ें हैं. यहीं से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने शैक्षणिक और राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. 1950 के दशक में वह इसी शहर से लोकसभा के लिए चुने गए. हम कोलकाता के लोगों की सेवा करना चाहते हैं और शहर के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करना चाहते हैं.
पीएम ने कहा, NDA कोलकाता के शासन के अन्य पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जैसे कि रेल और विमानन से संबंधित बुनियादी ढांचे में सुधार. हम उन लोगों के लिए उचित आवास सुविधाएं सुनिश्चित करने की दिशा में भी काम करना चाहते हैं जिन्हें अभी तक पीएम-आवास योजना के तहत नहीं मिली है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज राहुल गांधी के साथ वाराणसी में एक जनसभा की. इस दौरान अखिलेश ने कहा, 'जो घबराए हुए लोग हैं वे हमें शहजादा बोल रहे हैं. जो शहजादा बोल रहे हैं. वो सुन लें कि इस बार दोनों शहजादे ना केवल शह लेने जा रहे हैं बल्कि इस बार उनको मात भी देने का काम करेंगे.'
UP के देवरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के 'परमात्मा' वाले बयान पर कहा, '...बाकी सभी लोग जैविक हैं लेकिन नरेंद्र मोदी जी जैविक नहीं हैं. उन्हें उनके 'परमात्मा' ने अंबानी और अडानी की मदद करने के लिए भेजा है लेकिन 'परमात्मा' ने उन्हें किसानों और मजदूरों की मदद के लिए नहीं भेजा है. अगर 'परमात्मा' ने उन्हें भेजा होता तो वे गरीबों और किसानों की मदद करते. ये नरेंद्र मोदी जी वाले 'परमात्मा' कैसे हैं?'
ओडिशा के जाजपुर में गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी रैली की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'कांग्रेस PoK के बारे में बात करने से बचती है क्योंकि वे पाकिस्तान से डरते हैं.'
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर जनसंपर्क के लिए निकले हैं. वह द सर्कुलर रोड आवास से रवाना हो चुके हैं. लालू आज अपनी बेटी और राजद उम्मीदवार मीसा भारती के लिए जनसंपर्क करेंगे. इससे पहले लालू प्रसाद यादव फुलवारी शरीफ के इमारत ऐ सरिया पहुंचे. उन्होंने मुस्लिम धर्म गुरुओं से मुलाकात की. इस दौरान लालू खानकाह मुजीबिया भी पहुंचे. उन्होंने मुस्लिम बिरादरी के बीच जनसंपर्क किया.
दोपहर 1.45 बजे रुद्रपुर में राहुल और अखिलेश की जॉइंट रैली.
दोपहर 4 बजे वाराणसी के गंगापुर में दोनों नेता विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
12.15 से 12.55 दुमका में विशाल रैली.
2.30 से 3.10 तक पश्चिम बंगाल के बारासात में जनसभा.
4 से 4.40 बजे तक जादवपुर में रैली.
5.55 से 6 बजे तक सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
6 बजे से 7 बजे तक कोलकाता उत्तर में रोड शो करेंगे.
7 बजे से 7.5 तक स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आज पश्चिम बंगाल के कोलकाता में विशाल रोड शो करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री झारखंड के दुमका में भी रैली करेंगे. बता दें कि इस लोकसभा सीट से बीजेपी ने हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को टिकट दिया है. आज राहुल गांधी और अखिलेश यादव वाराणसी में जॉइंट रैली करेंगे.