लोकसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. नेताओं के पार्टी बदलने से लेकर राजनीतिक बयानबाजी तक का दौर जारी है. ऐसे में रोजाना कई सियासी उलटफेर होते नजर आ रहे हैं. बता दें कि 2024 में 7 फेज में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी.
देशभर में इलेक्शन की प्रक्रिया 43 दिन तक चलेगी. वहीं, 4 जून को नई सरकार का ऐलान हो जाएगा. आम चुनाव के दूसरा चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां फेज 20 मई, छठवां फेज 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा.
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि मनसे पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिना शर्त समर्थन दे रही है. उन्होंने कहा कि अगर आपको याद हो तो बीजेपी से पहले, मैं पहला व्यक्ति था जिसने कहा था कि नरेंद्र मोदी भारत के पीएम बनें. 370 के लिए मैंने तारीफ की. मुझे कोई चीज पसंद आती है तो मैं उसकी प्रशंसा करता हूं. यदि मुझे कोई चीज पसंद नहीं आती है तो मैं उसकी प्रशंसा नहीं करता हूं.
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने के लिए तृणमूल कांग्रेस को मजबूर किया गया है. ममता बनर्जी आयरन लेडी हैं. ममता बनर्जी की लोकप्रियता से बीजेपी में घबराहट है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का मिशन 400 पार नामुमकिन लग रहा है.
PM मोदी तमिलनाडु के चेन्नई में रोड शो कर रहे हैं. उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में समर्थक जुटे हैं.
आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, 'मुख्य मुकाबला बीजेपी और आरएलडी के बीच था लेकिन अब हम एक साथ आ गए हैं. कोई मतभेद नहीं है और हम आगामी चुनावों के लिए मिलकर काम करेंगे. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सिर्फ 7 दिन बचे हैं लेकिन INDI अलायंस कहीं भी नजर नहीं आ रहा है. वे कोई प्रचार नहीं कर रहे हैं.'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'कांग्रेस ने तो बॉर्डर के गांवों को भी नजरअंदाज कर रखा था. उन्हें देश का 'अंतिम गांव' कहा. हमने इन्हें आखिरी गांव नहीं बल्कि देश का 'प्रथम गांव' माना. बॉर्डर के पास रहने वाले लोग हमारे 'Strategic Asset' हैं.' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की सरकारों ने पड़ोसी देशों के हाथों हज़ारों वर्ग किलोमीटर भूमि गंवा दी. अब हमारी सरकार है, हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे.'
पीएम मोदी ने कहा,'सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत आज दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है. कभी कांग्रेस सरकारें दुनिया से मदद मांगती थीं, लेकिन कोरोना के महासंकट में भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां और वैक्सीन भेजी. दुनिया में कहीं भी युद्ध का संकट आया, हम एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाए. अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के ग्रंथों को पूरी श्रद्धा से भारत लाए और ये सब आपके एक वोट की ताकत से हुआ है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा,'इनको (विपक्ष) राम मंदिर के निर्माण से कल भी नफरत थी और आज भी नफरत है. कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिलने के बाद भी उसका बायकॉट किया. इतना ही नहीं कांग्रेस के जिन नेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समर्थन किया, उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया.'
पीएम मोदी ने कहा कि यूरिया की जो बोरी दुनिया में 3 हजार रुपए में बिकती है, वो हमारी सरकार सिर्फ 300 रुपए से भी कम कीमत पर किसानों को देती है. यूपी के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत करीब 70 हजार करोड़ रुपए भी मिले हैं. यह आंकड़ा छोटा नहीं है और इसमें से करीब 8,50 करोड़ रुपए पीलीभीत के किसानों के बैंक खाते में पहुंचे हैं.
पीएम मोदी ने पीलीभीत में कहा कि 'सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं' गुरु गोबिंद सिंह जी के यह शब्द बताते हैं कि भारत अगर ठान लेता है तो हासिल करके रहता है. सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत यह दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीलीभीत पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में वे जनसभा को संबोधित करेंगे. पीलीभीत से बीजेपी ने जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. यहां से 2019 में बीजेपी के वरुण गांधी ने चुनाव जीता था. इस बार पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 12 अप्रैल से लोकसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. इस क्रम में सबसे पहली सभा अखिलेश यूपी के पीलीभीत में 12 अप्रैल को करेंगे. इसके बाद सपा चीफ 13 अप्रैल को बिजनौर और नगीना में चुनावी रैली करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दोपहर 11 बजे मेगा रैली करेंगे. बता दें कि बीजेपी ने इस बार वरुण गांधी का टिकट काटकर कुछ समय पहले कांग्रेस से BJP में आए जितिन प्रसाद को टिकट दिया है. पीएम मोदी आज दो दिन के तमिलनाडु दौरे पर भी जाएंगे. वह आज चेन्नई में रोड शो करेंगे. दक्षिणी चेन्नई और सेंट्रल चेन्नई में पीएम मोदी का रोड शो शाम 6 बजे होगा. बता दें कि बीजेपी ने साउथ चेन्नई से तमिलिसाई सुंदरराजन और सेंट्रल चेन्नई से विनोज पी सेल्वम को टिकट दिया है. पीएम दोपहर 2.45 बजे मध्य प्रदेश के बालाघाट में भी रैली करने वाले हैं. तीन दिनों के अंदर यह पीएम का दूसरा मध्य प्रदेश दौरा है. इससे पहले रविवार को उन्होंने जबलपुर में रोड शो किया था. बता दें कि बालाघाट में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है. यहां बीजेपी से भारती पारधी, कांग्रेस से सम्राट सारस्वत और BSP से कंकर मुंजारे मैदान में हैं.