जौनपुर से बसपा प्रत्याशी होंगी बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला, कल हो सकता है आधिकारिक ऐलान

बसपा सूत्रों की मानें तो श्रीकला के जौनपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक में की जाएगी. टिकट कंफर्म होने के बाद श्रीकला सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट में लिखा, 'जय भीम, जय जौनपुर'.

Advertisement
बसपा जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को अपना उम्मीदवार बना सकती है. (Photo: X/@Srikala) बसपा जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को अपना उम्मीदवार बना सकती है. (Photo: X/@Srikala)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर सीट पर बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. पूर्व सांसद धनंजय सिंह फिलहाल जेल में हैं. उन्हें रंगदारी वसूलने और अपहरण के केस में 7 साल जेल की सजा हुई है. उनकी पत्नी ने सोमवार को ऐलान कर दिया कि वह बसपा की प्रत्याशी बनकर चुनाव मैदान में उतरेंगी. बसपा सुप्रीमो मायावती कल उनकी उम्मीदवारी का आधिकारिक ऐलान कर सकती हैं. धनंजय सिंह 2009 में जौनपुर सीट से बसपा के सांसद रह चुके हैं.

Advertisement

बसपा सूत्रों की मानें तो श्रीकला के जौनपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक में की जाएगी. टिकट कंफर्म होने के बाद श्रीकला सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट में लिखा, 'जय भीम, जय जौनपुर'. बता दें कि श्रीकला वर्तमान में भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) से जौनपुर की जिला पंचायत सदस्य हैं. 

साल 2019 में सपा-बसपा गठबंधन में श्याम सिंह यादव जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे और भाजपा के केपी सिंह को हराकर जीत दर्ज की थी. बता दें कि श्रीकला धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी हैं. उनकी पहली पत्नी ने सुसाइड कर ली थी. दूसरी पत्नी जागृति सिंह नौकरानी की हत्या के आरोप में नवंबर 2013 में गिरफ्तार हुई थीं. इस केस से जुड़े सबूत मिटाने के आरोप में धनंजय सिंह के खिलाफ भी एफआईआर हुई थी.

Advertisement

बाद में धनंजय सिंह का अपनी दूसरी पत्नी जागृति से तलाक हो गया था. उन्होंने साल 2017 में श्रीकला रेड्डी से पेरिस में तीसरी शादी की थी. श्रीकला दक्षिण भारत के एक कारोबारी परिवार से आती हैं. भाजपा ने जौनपुर से इस बार कृपा शंकर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. सपा ने मायावती सरकार में मंत्री रहे पूर्व बसपा नेता बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement