बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर सीट पर बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. पूर्व सांसद धनंजय सिंह फिलहाल जेल में हैं. उन्हें रंगदारी वसूलने और अपहरण के केस में 7 साल जेल की सजा हुई है. उनकी पत्नी ने सोमवार को ऐलान कर दिया कि वह बसपा की प्रत्याशी बनकर चुनाव मैदान में उतरेंगी. बसपा सुप्रीमो मायावती कल उनकी उम्मीदवारी का आधिकारिक ऐलान कर सकती हैं. धनंजय सिंह 2009 में जौनपुर सीट से बसपा के सांसद रह चुके हैं.
बसपा सूत्रों की मानें तो श्रीकला के जौनपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक में की जाएगी. टिकट कंफर्म होने के बाद श्रीकला सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट में लिखा, 'जय भीम, जय जौनपुर'. बता दें कि श्रीकला वर्तमान में भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) से जौनपुर की जिला पंचायत सदस्य हैं.
साल 2019 में सपा-बसपा गठबंधन में श्याम सिंह यादव जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे और भाजपा के केपी सिंह को हराकर जीत दर्ज की थी. बता दें कि श्रीकला धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी हैं. उनकी पहली पत्नी ने सुसाइड कर ली थी. दूसरी पत्नी जागृति सिंह नौकरानी की हत्या के आरोप में नवंबर 2013 में गिरफ्तार हुई थीं. इस केस से जुड़े सबूत मिटाने के आरोप में धनंजय सिंह के खिलाफ भी एफआईआर हुई थी.
बाद में धनंजय सिंह का अपनी दूसरी पत्नी जागृति से तलाक हो गया था. उन्होंने साल 2017 में श्रीकला रेड्डी से पेरिस में तीसरी शादी की थी. श्रीकला दक्षिण भारत के एक कारोबारी परिवार से आती हैं. भाजपा ने जौनपुर से इस बार कृपा शंकर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. सपा ने मायावती सरकार में मंत्री रहे पूर्व बसपा नेता बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है.
समर्थ श्रीवास्तव