गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने गांधीनगर में मंगलवार को 'भारत के मन की बात, मोदी के साथ' अभियान के तहत डिजिटल रथों को रवाना किया. लोकसभा चुनाव से पहले, इस अभियान के माध्यम से, गुजरात की जनता भारतीय जनता पार्टी को सीधे अपने सुझाव दे सकती है. इन सुझावों को पार्टी के संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा. जनता अपने सुझाव भेजने के लिए इस नम्बर पर 6357 17 17 17 मिस्ड कॉल भी कर सकती है. आजतक संवाददाता गोपी अहमदाबाद से दे रही हैं अधिक जानकारी.