Vidisha Election Result: बीजेपी का जलवा कायम, रमाकांत भार्गव ने हासिल की जीत

Lok Sabha Chunav Result 2019 Vidisha सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट से बीजेपी के रमाकांत भार्गव ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के शैलेंद्र चंद्र पटेल को 503084 वोटों से हराया है.

Advertisement
Vidisha Lok Sabha Election Result 2019 Vidisha Lok Sabha Election Result 2019

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट से बीजेपी के रमाकांत भार्गव ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के शैलेंद्र चंद्र पटेल को 503084 वोटों से हराया है.

कब और कितनी हुई वोटिंग

इस सीट पर छठे चरण में 12 मई को वोटिंग हुई थी, जिसमें क्षेत्र के कुल 1740449 वोटरों में से 71.62 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

Advertisement

ये प्रत्याशी मैदान में हैं

इस सीट से 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. विदिशा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने शैलेंद्र रमेश चंद्र पटेल, भारतीय जनता पार्टी ने रमाकांत भार्गव, बहुजन माज पार्टी ने गीतावली अहिरवार, प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी ने मदन लाल भदौरिया और बहुजन मुक्ति पार्टी ने रामकृष्ण सूर्यवंशी को चुनाव मैदान में उतारा है.

वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों में अनिल मालवीय पत्रकार, मो. तलत खान, देवेंद्र सिंह चौहान, नवीन जाटव, महंत प्रताप गिरी, विवेक कुमार, शैलेंद्र पटेल और सुधीर कुमार शामिल हैं.

2014  का जनादेश

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में सुषमा स्वराज ने कांग्रेस के लक्ष्मण सिंह को हराया. लक्ष्मण सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई हैं. इस चुनाव में सुषमा स्वराज को 7,14,348 (66.55 फीसदी) वोट मिले. वहीं लक्ष्मण सिंह को 3,03,650 (28.29 फीसदी) वोट मिले. सुषमा स्वराज की जीत 4 लाख से ज्यादा वोटों से हुई थी.

Advertisement

सीट का इतिहास

विदिशा लोकसभा सीट देश की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज यहां से सांसद हैं. विदिशा बीजेपी की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक मानी जाती है. कांग्रेस इस सीट पर हमेशा से ही कमजोर रही है. यहां से राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी सांसद रह चुके हैं. सुषमा स्वराज यहां से लगातार दो चुनाव जीत चुकी हैं.

सामाजिक ताना-बाना

2011 की जनगणना के मुताबिक, विदिशा की जनसंख्या 24 लाख 89 हजार 435 है. यहां की 81.39 फीसदी आबादी ग्रामीण और 18.61 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. विदिशा में 18.68 फीसदी लोग अनुसूचित जाति के हैं और 5.84 अनुसूचित जनजाति के हैं. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक, 2014 में यहां पर कुल 16 लाख 34 हजार 370 मतदाता थे. इनमें से 7 लाख 61 हजार 960 महिला मतदाता और 8 लाख 72 हजार 410 पुरुष मतदाता थे. 2014 के चुनाव में इस सीट पर 65.68 फीसदी मतदान हुआ था.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement