Thane Lok Sabha Chunav Result 2019: शिवसेना के राजन बाबूराव विचारे जीते

Lok Sabha Chunav Thane Result 2019: महाराष्ट्र की ठाणे लोकसभा सीट पर शिवसेना के राजन बाबूराव विचारे ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है. उन्होंने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के आनंद प्रकाश परांजपे को भारी मतों के अंतर से हराया.

Advertisement
Thane Lok Sabha Election Result 2019 : काउंटिंग सेंटर (फाइल फोटो- गैटी इमेजेज्) Thane Lok Sabha Election Result 2019 : काउंटिंग सेंटर (फाइल फोटो- गैटी इमेजेज्)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

महाराष्ट्र की ठाणे लोकसभा सीट पर शिवसेना के राजन बाबुराव विचारे ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है. उन्होंने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के आनंद प्रकाश परांजपे को भारी मतों के अंतर से हराया. चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार राजन बाबूराव विचारे को आनंद प्रकाश परांजपे से 4 लाख 12 हजार 145 वोट ज्यादा मिले.  राजन बाबूराव विचारेको 740969 और आनंद प्रकाश परांजपे को 328824 वोट मिले.

Advertisement

कब और कितनी हुई वोटिंग

इस सीट पर चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को वोट डाले गए. चुनाव आयोग से प्राप्तआंकड़ों के मुताबिक ठाणे लोकसभा सीट पर 50.03 फीसदी मतदान हुआ था.

कौन-कौन थे उम्मीदवार

ठाणे लोकसभा सीट पर कुल 23 उम्मीदवार चुनावी रण में थे. यहां शिवसेना की टिकट पर राजन विचारे ने चुना लड़ा. एनसीपी ने आनंद परांजपे को अपना प्रत्याशी बनाया.

2014  का  चुनाव

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में श‍िवसेना के राजन बाबूराव व‍िचारे 5,95,364 वोट म‍िल‍े थे जो कुल वोट के 56.46 फीसदी थे. उनके प्रत‍िद्वंद्वी एनसीपी के संजीव गणेश नाइक को 29.78 फीसदी यानी 3,14,065 वोट म‍िले. तीसरे स्थान पर रहे मनसे के अभिजीत रमेश पांसे को 4.63 फीसदी यानी 48,863 मत मिले थे.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

शुरुआत में यहां समाजवादियों का प्रभुत्व था, बाद में कांग्रेस का दबदबा हुआ. इसके बाद लगातार कई सालों तक बीजेपी और शिवसेना का गढ़ बना. एक समय ठाणे लोकसभा कोलाबा लोकसभा क्षेत्र का भाग था. बाद में स्वतंत्र  ठाणे लोकसभा सीट बनी. साल 2009 लोकसभा चुनाव में एनसीपी ने सीट इस पर कब्जा किया. साल 1984 में कांग्रेस के शांताराम घोलप, साल 1989 और साल 1991 में बीजेपी के राम कापसे के बाद साल 1996 से 2004 तक शिवसेना के दिवंगत प्रकाश परांजपे लगातार चार बार विजयी हुए थे.

Advertisement

साल 2008 में पिता प्रकाश परांजपे की जगह बेटा आनंद परांजपे शिवसेना से विजयी हुए. साल 2009 में एनसीपी के संजीव नाईक ने बाजी मारी. साल 2014 में  एनसीपी के संजीव को हराकर श‍िवसेना के राजन बाबूराव व‍िचारे यहां से सांसद बने.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement