महाराष्ट्र की ठाणे लोकसभा सीट पर शिवसेना के राजन बाबुराव विचारे ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है. उन्होंने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के आनंद प्रकाश परांजपे को भारी मतों के अंतर से हराया. चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार राजन बाबूराव विचारे को आनंद प्रकाश परांजपे से 4 लाख 12 हजार 145 वोट ज्यादा मिले. राजन बाबूराव विचारेको 740969 और आनंद प्रकाश परांजपे को 328824 वोट मिले.
कब और कितनी हुई वोटिंग
इस सीट पर चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को वोट डाले गए. चुनाव आयोग से प्राप्तआंकड़ों के मुताबिक ठाणे लोकसभा सीट पर 50.03 फीसदी मतदान हुआ था.
कौन-कौन थे उम्मीदवार
ठाणे लोकसभा सीट पर कुल 23 उम्मीदवार चुनावी रण में थे. यहां शिवसेना की टिकट पर राजन विचारे ने चुना लड़ा. एनसीपी ने आनंद परांजपे को अपना प्रत्याशी बनाया.
2014 का चुनाव
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना के राजन बाबूराव विचारे 5,95,364 वोट मिले थे जो कुल वोट के 56.46 फीसदी थे. उनके प्रतिद्वंद्वी एनसीपी के संजीव गणेश नाइक को 29.78 फीसदी यानी 3,14,065 वोट मिले. तीसरे स्थान पर रहे मनसे के अभिजीत रमेश पांसे को 4.63 फीसदी यानी 48,863 मत मिले थे.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
शुरुआत में यहां समाजवादियों का प्रभुत्व था, बाद में कांग्रेस का दबदबा हुआ. इसके बाद लगातार कई सालों तक बीजेपी और शिवसेना का गढ़ बना. एक समय ठाणे लोकसभा कोलाबा लोकसभा क्षेत्र का भाग था. बाद में स्वतंत्र ठाणे लोकसभा सीट बनी. साल 2009 लोकसभा चुनाव में एनसीपी ने सीट इस पर कब्जा किया. साल 1984 में कांग्रेस के शांताराम घोलप, साल 1989 और साल 1991 में बीजेपी के राम कापसे के बाद साल 1996 से 2004 तक शिवसेना के दिवंगत प्रकाश परांजपे लगातार चार बार विजयी हुए थे.
साल 2008 में पिता प्रकाश परांजपे की जगह बेटा आनंद परांजपे शिवसेना से विजयी हुए. साल 2009 में एनसीपी के संजीव नाईक ने बाजी मारी. साल 2014 में एनसीपी के संजीव को हराकर शिवसेना के राजन बाबूराव विचारे यहां से सांसद बने.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
aajtak.in