बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट से कांग्रेस ने बीके हरिप्रसाद को मैदान में उतारा है. 65 साल के बीके हरिप्रसाद कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं. इस लोकसभा सीट से उनके खिलाफ बीजेपी ने 28 साल के तेजस्वी सूर्या को खड़ा किया है. बेंगलुरु दक्षिण सीट पर अब तक कुल 16 बार चुनाव हुए हैं. जिसमें 6 बार कांग्रेस को यहां जीत मिली है. तीन बार जनता पार्टी के उम्मीदवार ने विजयी हासिल की और साल 1991 से लगातार 7 बार बीजेपी इस सीट से जीतती आ रही है. इसमें से 6 बार बीजेपी के अनंत कुमार यहां से विजयी हुए हैं.
अमित शाह पर की थी विवादित टिप्पणी
बीके हरिप्रसाद अपने बयानों को लेकर भी सर्खियों में रहे हैं. जनवरी में बीके हरिप्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह की बीमारी को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि हमारे कुछ विधायक वापस लौट आए हैं. इससे अमित शाह डर गए और उनको बुखार हो गया. उनको कोई आम बुखार नहीं हुआ है, बल्कि स्वाइन फ्लू हुआ है. अगर वह कर्नाटक की सरकार को गिराने की कोशिश करेंगे तो वह यह जान जाएं कि उनको सिर्फ स्वाइन फ्लू नहीं बल्कि उल्टी और लूज मोशन भी होगा. उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई थी.बीजेपी के 28 साल के तेजस्वी सूर्या से है टक्कर
इस बार बीजेपी ने दक्षिणी बेंगलुरु से 28 साल के तेजस्वी सूर्या को अपना उम्मीदवार बनाया है. ये सीट परंपरागत रूप से पार्टी के दिग्गज नेता अनंत कुमार की रही थी. उनके निधन के बाद खाली हुई सीट से पार्टी ने तेजस्वी सूर्या को उम्मीदवार बनाया है. सूर्या की उम्र भले ही कम हो, लेकिन वह राजनीति में नए नहीं हैं. पढ़ाई के दौरान वह भाजपा की छात्र विंग एबीवीपी से जुड़े हुए थे.
2014 में कांग्रेस ने नंदन निलेकणी को दिया था टिकट
साल 2014 के चुनाव से 23 साल पहले ही यह सीट बीजेपी के कब्जे में ही थी. लेकिन मोदी लहर में इस सीट पर अनंत कुमार ने अपने राजनीतिक करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार और UIDAI के पूर्व चेयरमैन नंदन निलेकणी को करीब 2.28 लाख वोटों से हराया था. अनंत कुमार को 6.33 लाख वोट और निलेकणी को करीब 4.05 लाख वोट मिले थे. इस चुनाव में जेडीएस और आम आदमी पार्टी को 3 फीसदी से भी कम वोट मिले थे.
इस संसदीय क्षेत्र में हैं 8 विधानसभाएं
यह सीट पहले मैसूर स्टेट में थी, लेकिन 1977 के बाद से यह सीट कर्नाटक राज्य का हिस्सा बनी. पहले इस सीट को बेंगलुरु के नाम से भी जाना जाता था. इस सीट पर 2 बार कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच हनुमंथा भी कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीत चुके हैं. इसके अलावा साल 1980-83 में राज्य के मुख्यमंत्री रहे आर गुंडू राव भी लोकसभा में इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. बता दें कि दक्षिण बेंगलुरू संसदीय क्षेत्र के तहत गोविंदराज नगर, विजय नगर, चिकपेट, बासावानगुडी, पद्मनाबा नगर, बीटीएम लेआउट, जयानगर और बोम्मनहल्ली विधानसभा है. 8 विधानसभा सीटों में 5 पर बीजेपी का कब्जा है और 3 सीटें कांग्रेस के खाते में हैं.
टीके श्रीवास्तव